Purana ITR Kaise Nikale Online Sikhe : नमस्कार दोस्तों कई बार आपको अपना पुराना पिछला आइटीआर ITR निकलना पड़ जाता है, ऐसे में हमें जानकारी नहीं होती है कि हम अपना पिछला आइटीआर कैसे निकाले या Status , Download कैसे करें । इस आर्टिकल में हम आपको Purana ITR Kaise Nikale या Download करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं ।
आप सभी को बताना चाहते हैं कि, Purana ITR निकालने के लिए आपके पास Pan card Number / Aadhar Card Number और Login Password होना चाहिए । यदि पासवर्ड भूल गए हैं उसकी भी प्रक्रिया बताई गई है कि नया पासवर्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं ।
यदि आप चाहते हैं कि, आपको इसी प्रकार के काम की जानकारी आपके मोबाइल पर मिल जाया करें तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि सरकारी अपडेट सरकारी योजना और लेटेस्ट जॉब तथा न्यूज़ से संबंधित जानकारी आपको मिल जाएगी.
पुराना पिछला जमा हुआ ITR डाउनलोड कैसे करें यहां जाने ? Purana ITR Kaise Nikale Online Sikhe
आप सभी जो अपना यहां पर पुराना आइटीआर निकालना चाहते हैं यहां बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पड़े और अपने मोबाइल से इसी प्रकार Purana ITR निकाले –
- Purana ITR निकालने के लिए गूगल में सर्च करें incometax.gov.in या दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं ।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुल जाएगा –
- यहां पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- आपके सामने इस प्रकार नया पेज खुलेगा,
- यहां अपना Pan card Number या Aadhar Number दर्ज करें, और Password लिखकर Login पर क्लिक करें ।
- आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहां आपका नाम और आपकी जानकारी दी गई होगी ।
- अब Menu मैं e – File के विकल्प में Incometax Return के विकल्प में View Filed Returns विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने Download Receipt का विकल्प आ जाएगा इस पर क्लिक करें ।
- अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में आपका पुराना पिछला जमा किया हुआ itr download हो जाएगा ।
इसी प्रकार आप अपना purana itr status चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ? Forgot Password
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं इसके लिए Login पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें, अब Forgot Password पर क्लिक करें और अपना PAN नंबर दर्ज करके continue पर क्लिक करें ।
अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी विकल्प का चयन करके नया पासवर्ड बना सकते हैं । और इस प्रकार आपको लोगिन करने का एक नया पासवर्ड मिल जाएगा ।
सारांश :
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Purana ITR Kaise Nikale इसकी पूरी प्रक्रिया बताई हुई है इससे संबंधित कोई प्रश्न या सवाल आपके मन में है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । इस जानकारी को पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा मित्रों को शेयर करें कमेंट करें और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।
इसे भी पढ़ें:
✅ पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें: How to link Pan to Aadhar card step by step
✅ PF Ka Paisa Kaise Check Kare: आपके पीएफ अकाउंट में पैसे जमा नहीं हो रहे, देखने का आसान तरीका
FAQ’s – Purana ITR Kaise Nikale 2023
Mai Apna Purana ITR Kaise Download Karu?
पुराना आइटीआर डाउनलोड करने के लिए incometax.gov.in वेबसाइट पर जाकर pan number और password लिखकर login करें । Menu Bar में दिए गए e-fille के विकल्प में incometax return के विकल्प में View Filed Returns पर क्लिक करके Download Reciept पर क्लिक करें । आपका पुराना आइटीआर डाउनलोड हो जाएगा ।