airtel se loan kaise le : अब चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या लोन लेना हो पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, इसलिए अब घर बैठे लोन ले सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको airtel se loan kaise le इसकी पूरी विद्वत जानकारी देंगे ताकि आप इसका पूरा लाभ उठा सकें ।
यदि आपको लोन लेने की आवश्यकता है तो निश्चित ही यहां बताई गई जानकारी से अब आप “airtel se loan kaise le” यह सीख जाएंगे । एयरटेल आपको बेहद ही सरल और आसान तरीके से मात्र कुछ ही समय में लोन दे देता है ।
airtel se loan kaise le – Overview
बैंक का नाम | Airtel Payment Bank |
लोन लेने की प्रक्रिया | Online |
Ammount | ₹10,000 to ₹9,00,000 |
Loan Type | Personal Loan |
Loan Name | Airtel Flexi Credit |
Official Website | www.airtel.in/finance/personal-loan |
एयरटेल से पाएं हाथों-हाथ 9 लाख रुपए तक लोन, पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन – Airtel se Loan Kaise Le
यदि आप एयरटेल के लोन को लेना चाहते हैं, और अपनी आवश्यकता को पूरा करना चाहते हैं इस आर्टिकल में आपको Airtel Loan Apply Online की प्रक्रिया दी गई है क्योंकि लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें आपको कहीं भी कोई भी फिजिकल आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने हैं ।
एयरटेल आपको ₹10000 से लेकर ₹900000 तक लोन उपलब्ध कराता है, इस लोन को Airtel Flexi Credit के नाम से जाना जाता है ।
IPPB दे रहा है घर बैठे पर्सनल लोन पाने का सुनहरा मौका, जाने कैसे करना होगा अप्लाई?
Airtel Loan Kaise Liya Jata Hai
वैसे तो एयरटेल से लोन लेने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, लेकिन फिर भी यदि आप जानना चाहते हैं कि “airtel loan kaise liya jata hai” इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है आप एयरटेल से लोन दो प्रकार से ले सकते हैं वेबसाइट के माध्यम से और Airtel Thanks App की सहायता से ।
सिर्फ 5% ब्याज पर विश्वकर्मा लोन योजना का लाभ, जाने आवेदन प्रक्रिया और पात्रता
एयरटेल से लोन कैसे लें – Airtel Loan Apply Online
अब आईए जानते हैं कि, Airtel Loan Apply Online के लिए आवेदन कैसे करना है और हमारे खाते में पैसा कैसे जमा होगा –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को Download करें और लॉगिन करें ।
- अब आपके सामने इस प्रकार से पेज खुल जाएगा,
- यहां पर Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें ।
- अब Employment Type का चयन करें और Continue के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें,
- अब लोन का Ammount दर्ज करें,
- अब e-KYC पूरी करें और लोन का अमाउंट आपके खाते में जमा कर दिया जाएगा ।
इस प्रकार आप माय एयरटेल एप्लीकेशन की सहायता से बड़ी ही आसानी से मात्र 5 मिनट में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
यूनियन बैंक दे रहा बिना किसी गारंटी 50000 तक लोन, जानें- क्या है तरीका और नियम
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा यहां पर दी गई जानकारी एयरटेल एप से लोन कैसे लें, आपको समझ में आई होगी यदि इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इसी प्रकार की जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।
UP फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट पर नया अपडेट, इसी महीने वितरण शुरू होगा