apna khata rajasthan gov in। Apna Khata Rajasthan Land record 2023 । जमाबंदी नकल राजस्थान। अपना खाता खसरा नंबर । e dharti apnakhata.rajasthan.gov.in | अपना खाता राजस्थान ।
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की जमीन की जानकारी जैसे जमाबंदी नकल, खसरा, खतौनी से जुड़ी सभी जानकारी apnakhata.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब आप Apna Khata Land Record की जानकारी घर बैठे मोबाइल फोन से ही प्राप्त कर सकते हैं आइए जानते हैं, अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल यहां से देखें।
Apna Khata Rajasthan जमाबंदी नकल
राजस्थान नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने अपना खाता खसरा नंबर नकल देखने की और अपनी खसरा खतौनी डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है, अब प्रदेश का कोई भी नागरिक e dharti ( apnakhata.rajasthan.gov.in ) वेबसाइट पर जा कर Apna Khata देख सकता है। इसी के साथ आप इस वेबसाइट पर खसरा नंबर और अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
अब राजस्थान के नागरिकों को छोटे-मोटे कामों के लिए तहसील या पटवारी के दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ही पूरी जानकारी मिल जाएगी इसी के साथ अब जमीनी विवाद में होने वाले घोटाले को भी रोका जा सकता है और पैसे तथा समय दोनों की बचत भी इस वेबसाइट की सहायता से हो जाती है।
apna khata rajasthan gov in – Overview
Portal Name | Apna Khata / e Dharti |
विभाग | राजस्व मंडल राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
Bhu Naksha Rajasthan | Click Here |
माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | apnakhata.raj.nic.in |
Apna Khata Rajasthan जमाबंदी नकल ऐसे देखें?
Rajsthan Land Record से संबंधित जानकारी जैसे जमाबंदी नकल, खसरा देखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसे खाता संख्या, खसरा संख्या, नाम से, USN से और GRN से कैसे देखें नीचे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- सबसे पहले आपको राजस्थान अपना खाता की अधिकारी वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाना होगा।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज कुछ इस प्रकार से खुल जाएगा यहां पर आपको सबसे पहले नीचे दिए गए राजस्थान मैप में अपने जिले का चयन करना है।
- जिले का चयन करने के पश्चात आपके सामने पुनः एक नया पृष्ठ खुल जाएगा इस पृष्ठ में भी एक मैप दिखाई देगा इस मैप में अपनी तहसील का चयन करें।
- अब पुनः आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपने गांव के नाम का चयन करना है यदि आप लिस्ट में नाम खोजने नहीं चाहते हैं तो पास में दिए गए समस्त गांव देखने के लिए अपने गांव के पहले शब्द को चुन लें अथवा उस अक्षर का प्रथम शब्द चुन लें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने उस गांव का नाम खुलकर आ जाएगा और इसी के साथ आपको पिन कोड संख्या भी दिखाई दे जाएगी और आपके सामने पुनः एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे यहां आवेदक का नाम, आवेदक का पता, आवेदक का शहर, आवेदक का पिन कोड दर्ज करें और नीचे फार्म में दिए गए विकल्पों में किसी एक विकल्प पर क्लिक करें जैसे खसरा से, खाता संख्या से, नाम से, और फिर जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने आप की जमाबंदी नकल का पूरा विवरण आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।
इस प्रकार आप apnakhata rajasthan land record की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जमाबंदी नकल को देख सकते हैं।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana School List District Wise यहां देखें
Chiranjeevi Card Download kaise kare : चिरंजीवी का नया कार्ड आ गया, फटाफट डाउनलोड करें?
Rajasthan Bhu Naksa / Khasra Map कैसे देखें?
यदि आप अपनी जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें और नक्शा देखें-
- सबसे पहले आपको राजस्थान भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहां पर आपको कुछ जानकारी का चयन करना होगा जैसे अपना जिला, तहसील, हल्का, गांव, सीट नंबर चयन करने के पश्चात आपके सामने नक्शा दिखाई देना।
- इस प्रकार आप अपना जमीन का नक्शा देख सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jal Jeevan Mission Bharti Rajasthan जल जीवन मिशन भर्ती राजस्थान 2023
राजस्थान बीपीएल सूची यहां देखें
हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको समझ आई होगी अगर जानकारी में कोई संतुष्टि हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं और यदि आप की जमीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो रखी है तो इसके सुधार ऑनलाइन नहीं किए जा सकते हैं सुधार के लिए आपको संबंधित तहसीलदार व पटवारी के पास जाना होगा।
FAQ Apna Khata Rajasthan प्रश्न उत्तर
Q1. अपना खाता राजस्थान की जमाबंदी नकल देखने के अधिकारी वेबसाइट क्या है?
राजस्थान जमाबंदी नकल देखने की आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in है।
Q2. अपनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें?
जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने के लिए राजस्थान के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है आज ही देखने के लिए इस आर्टिकल पर जाएं और अपनी जमाबंदी नकल देखें।