Apply online DDA housing scheme 2021, book online DDA housing 13054 flats, online registration DDA housing Yojana, DDA flats price, Location & brochure.pdf.
देश में बढ़ रही महँगाई के कारण फ्लैटों की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिस वजह से लोग इसकी भारी कीमत होने के कारण इसे खरीदने का जोखिम नहीं उठाते हैं। लोगों को इन्हीं जोखिमों से मुक्ति दिलाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक DDA housing scheme की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी वर्गों के लोग कम कीमतों पर फ्लैट प्राप्त कर सकेंगे। इस आर्टिकल में आपको डीडीए हाउसिंग योजना से जुड़ी तमाम जानकारी दी जाएगी जैसे डीडीए हाउसिंग स्कीम क्या है? योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, शुल्क, तथा आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार है।
Contents
DDA Housing Scheme 2021
डीडीए हाउसिंग योजना की शुरुआत के लिए दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर और अध्यक्ष अनिल बैजल द्वारा दिसंबर 2020 के आखिरी सप्ताह में DDA Housing Scheme के अंतर्गत यह फैसला लिया गया कि दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर 1354 फ्लैटों की बिक्री की जाए। इसी के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण 2 जनवरी 2021 को डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत 1354 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं।

DDA Housing Scheme के तहत फ्लैट का विवरण
Category | Area | Number of flats |
EWS | Jasola,Vasant Kunj, Dwaraka & Manglapuri | 291 |
LIG | Vasant Kunj, Dwaraka & Manglapuri Jasola | 52 |
MIG | Jasola,Vasant Kunj, Dwaraka & Manglapuri | 757 |
HIG | Jasola,Vasant Kunj, Dwaraka & Manglapuri | 254 |
DDA Flat Application Fee
Category | Application Fees |
Economically weaker section | ₹25,000/- |
Lower-income group | ₹1,00,000/- |
Middle-income group and high-income group | ₹2,00,000/- |
For 1 BHK | ₹15,000/- |
Benefits of DDA Housing Scheme
- डीडीए हाउसिंग योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को लाभ प्राप्त होगा जो दिल्ली में मकान खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।
- स्कीम के अंतर्गत दिल्ली एनसीआर के लोगों को रियायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे ।
- स्कीम के अंतर्गत लगभग 5 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी।
- डीडीए हाउसिंग योजना के अंतर्गत अब लोगों का घर बनाने का सपना पूरा होगा।
- इस योजना के अंतर्गत फ्लैट का आवंटन कंप्यूटर ड्रा के माध्यम से किया जाएगा जिसमें कोई धोखाधड़ी की संभावना नहीं होगी ।
- योजना में मिलने वाले फ्लैट में पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा होगी।
National Bank List Registered Under DDA Flat Scheme
- HDFC bank
- ICICI Bank
- Axis Bank
- IDBI Bank
- State Bank of India
- Central Bank of India
- Yes Bank
- Kotak Mahindra Bank
Documents or eligibility criteria required under DDA Flat
- आवेदक करता मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक करता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- जिन्होंने इससे पहले इस योजना के लिए आवेदन किया है, वह 2 बार आवेदन नहीं कर सकते हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
DDA Housing Scheme Registration / How to do flat booking
- आवेदक करता को सबसे पहले DDA की Official Website पर जाना होगा।

- आवेदक करता को डीडीए फ्लैट बुकिंग प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना होगा।
- आवेदक के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां पर तीन चरण दिए होंगे,
- Registration
- Fill online application form
- online payment
- अब आवेदक को सबसे वेबसाइट पर Registration करना होगा।

- आवेदक करता के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
- आवेदक के मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
- आवेदक को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा, आवेदक करता के सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जहां पर अपना विवरण, बैंक विवरण, पता विवरण, आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे।
- आवेदक को हस्ताक्षर तथा फोटो अपलोड करनी होगी।
- आवेदक करता को नेट बैंकिंग द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद आपकी आवेदन शुल्क की पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसे आपको प्रिंटआउट करके सुरक्षित रख लेना है।
Procedure for making payment under DDA Scheme
- आवेदक करता को सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदक करता के सामने होम पेज पर पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।

- एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको डीडीए फ्लैट/ ग्रुप हाउसिंग प्रॉपर्टी/ कोआपरेटिव सोसाइटी/ के लिए
- ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
- आपको पेमेंट पर क्लिक करना होगा जहां पर लॉगिन विवरण जैसे कि चालान नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
- लॉग इन होने के बाद आप भुगतान कर सकते हैं।
FAQ
How do I register for DDA flats online?
Yes – you can book a flat by visiting the website.
Is DDA registration fee refundable?
Yes – you can get the registration fee back within 15 days.
Who can buy DDA flats?
A person above the age of 18 years who has never availed this scheme before.
What are LIG MIG HIG flats?
MIG or 2 BHK flat has 2 bedrooms, kitchen, living space and the utilities. HIG or 3 BHK flat has 3 bedrooms, kitchen, living space and the utilities. Well, LIG stands for low income group
What is the full form of DDA?
Delhi Development Authority
1 BHK dwarka Delhi
Awash yojna 1BHK total price loan kitna hoga kya rs 21000 salary vale ko mil paega our suru mai kitna zama karana hai
सर इसमें पूरा पैसा जमा करना पड़ेगा, अगर आपकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए है तब आपको EWS कैटेगरी के अंदर फ्लैट मिलेगा। यह एक लकी ड्रॉ स्कीम है यदि इसके अंतर्गत आपका नाम आता है तो आपको फ्लैट जरूर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।