श्रम कार्ड की पहली किस्त कब आएगी, E Shram Card pahli kist 1000 rupay kab aayenge, e shram card payment status check, श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा
E Shram Card Payment – प्रदेश सरकार ने 5 जनवरी 2022 को सभी श्रमिकों के खाते में श्रम कार्ड की पहली किस्त ₹1000 ट्रांसफर कर दिए थे। लेकिन अभी भी बहुत सारे श्रमिकों के खातों में या पैसा नहीं आया है आइए जानते हैं क्यों नहीं आया और आपको क्या करना होगा।
Contents
E Shram Card Ki Pahli Kist 1000rs
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी असंगठित श्रमिक भाइयों के खातों में 4 माह तक सरकार ₹500 श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत भेजने का ऐलान किया था इस योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जिन्होंने अपना श्रम कार्ड 1 फरवरी से पहले बनवाया हुआ है।

प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के खातों में 5 जनवरी 2022 को इस योजना से जुड़ी इसकी पहली किस्त ₹1000 खाते में ट्रांसफर करनी शुरू कर दी थी यदि आप एक श्रमिक है और आपने अपना श्रम कार्ड बनवाया है आपको भी इस योजना की ₹1000 प्राप्त हुए होंगे। सरकार ने लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों के खातों में सोमवार को यह पैसा ट्रांसफर किया था।
E Shram Card Yojana की जानकारी
योजना का नाम | श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना |
किसने शुरू की | उत्तर प्रदेश सरकार ने |
मिलने वाला लाभ | 2 लाखों रुपए का दुर्घटना भी स्वास्थ्य बीमा विकलांग अवस्था में 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता ₹500 प्रति माह |
किसे मिलेगा लाभ | प्रदेश के श्रमिक मजदूर भाई बहनों को |
पहली किस्त कब आएगी | 5 जनवरी 2022 को ₹1000 |
दूसरी किस्त कब आएगी | मार्च महीने में होली से पहले |
आवेदन कैसे करें | यहां क्लिक करें |
E Shram Card ₹1000 क्यों नहीं मिले
प्रदेश के कई श्रमिकों को श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत हर महीने दिए जाने वाले ₹500 का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आगामी चुनाव की वजह से आचार्य संहिता लागू होने की वजह से श्रमिकों का Account Veryfication पूरा नहीं हो पा रहा है।
लेकिन अब इसका आसान तरीका उपलब्ध है अब आप स्वयं भी अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना E Shram Card e KYC Update करना होता है जैसे आप अपना shram card ekyc करते हैं आपके खाते में ₹1000 आ जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे करें?
ऐसे करें E Shram Card eKYC Update मोबाइल से
श्रम कार्ड पहली किस्त और दूसरी किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको केवाईसी अपडेट करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- सबसे पहले आपको shramik card की website eshram.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registrer on E-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आप को Already Registerd के विकल्प में Update Profile पर क्लिक करना होगा।
- अब अपना आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर लिखना होगा।

- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे डालकर Submit पर क्लिक करना होगा।

- आपकी Profile ओपन हो जाएगी आप इसे Update करके अपनी eKYC कंप्लीट कर सकेंगे।
इस प्रकार आप अपनी ekyc कर सकते हैं और श्रम कार्ड में भेजे जाने वाले ₹1000 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं यदि आपके किसी अन्य भाई बहन का भी पैसा रुका हुआ है आप अपने मोबाइल से उनका भी कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए बस आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

- E Shram Card कैसे बनाए मोबाइल से मिलेंगे ₹500 महीना
- श्रम कार्ड ₹1000 पहली किस्त कब तक आएगी खाते में
- श्रम कार्ड पहली किस्त नहीं मिली कहीं आपका श्रम कार्ड रिजेक्ट तो नहीं हो गया
- इन श्रमिकों को नहीं मिलेगा श्रम कार्ड का कोई भी लाभ
- श्रम कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी यहां प्राप्त करें
FAQ of E Shram Card
मेरा श्रम कार्ड का पैसा अभी तक क्यों नहीं आया?
यदि अभी भी आपके श्रम कार्ड की पहली किस्त ₹1000 नहीं मिले हैं आप अपना ekyc करें और लाभ प्राप्त करें।
श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब तक आएगी?
श्रम कार्ड 2nd kist मार्च महीने में भेजी जाएगी।
दूसरी किस्त में कितने रुपए आएंगे?
इसकी दूसरी किस्त में 2 महीने के पांच ₹500 यानी कि ₹1000 आएंगे।