sram card ka Paisa online kaise check Kare, Shram Card check payment status, Paisa Kaise Dekhen, E shram card ka paisa Kaise check Kare mobile se.
Check Shram card payment status: प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही भरण-पोषण भत्ता योजना के ₹1000 श्रमिकों के खातों में भेज दिए गए हैं अब सभी श्रमिक अपना पैसा वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं आइए जानते हैं E shram card ka paisa Kaise check Kare mobile se.
Contents
E shram card ka paisa Kaise check Kare mobile se
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में सभी श्रमिकों के लिए श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के खातों में एक ₹1000 भेजे गए हैं। काफी श्रमिकों के मोबाइल पर यह मैसेज प्राप्त हो चुका है लेकिन जिन श्रमिकों को यह मैसेज अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है वह अपना पैसा इस प्रकार से चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आप के श्रम कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना में श्रमिकों को 2 लाखों रुपए का बीमा भी दिया जाता है इसी के साथ 3000 रुपए पेंशन का भी प्रावधान शुरू किया गया है इसके लिए श्रमिकों को पंजीकरण करवाना होता है।
Key Highlights of E Shram Card
Scheme Name | Shram Card Yojana / Shramik Bharan Posan Bhatta Yojana |
Who Started | Central Government |
Beneficiary | Workers / Labours |
Benefit | 500 / Months for 4 Months 2 lakh accidental insurance |
Check Payment | Click Here |
इसी महीने आ सकती है दूसरी किस्त
Shram card yojana प्रदेश में उन श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है जो अपना दैनिक जीवन दिहाड़ी मजदूरी करके यापन करते हैं इन श्रमिकों को 5 जनवरी 2022 को पहली किस्त के ₹1000 भेज दिए गए थे जिसके बाद मार्च महीने में इसकी दूसरी किस्त भेजी गई थी लेकिन काफी श्रमिकों को तब यह पैसा नहीं मिला था। सरकार अब ऐसे श्रमिकों को यह पैसा देने की तैयारी में जुटी हुई है और उनका वेरिफिकेशन कर रही है।
E Shram Card के फायदे
- सभी श्रमिकों को “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” का लाभ मिल ( सिर्फ उत्तर प्रदेश श्रमिक )
- श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना में हर महीने ₹500 सिर्फ 4 महीने तक मिलेंगे
- श्रमिक का 2 लाख दुर्घटना बीमा
- 1.5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
- ₹3000 महीना श्रमिक मानधन
E shram card ka paisa Kaise check Kare mobile se
मोबाइल से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- सर्वप्रथम आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड ( upssb ) पर जाना होगा जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- यहां पर आपको “ श्रम कार्ड” के विकल्प पर क्लिक कर देना।
- अब श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना का फार्म खुल जाएगा। यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर सर्च करें।
- यदि आपने श्रम कार्ड बनवाते समय अपना मोबाइल नंबर लिंक कराया था तब आपका श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

- 50 हजार महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन
- इन राशन कार्ड धारकों से हो सकती है वसूली, तुरंत जमा करें अपना राशन कार्ड
- घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड तुरंत, मिलेगा 5 लाख का लाभ
- Free Silai Machine Yojana सरकार दे रही है महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन
अतः इस प्रकार E shram card ka paisa mobile se check कर सकते हैं और इस योजना में मिलने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी समय पर पाने के लिए वेबसाइट से जुड़े रहें।
FAQ of E shram card ka paisa Kaise check Kare mobile se
Q1. श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
यह दी गई जानकारी के अनुसार आप अपना पैसा चेक कर सकते हैं।
Q2. Shram card ki dusri kist Kab Aaegi?
श्रम कार्ड की दूसरी किस्त इसी महीने में आ सकती है।
Q3. sram card ka Paisa kab tak aayega?
जो श्रमिक अभी इस योजना से वंचित रह गए हैं उन्हें सरकार पैसा भेजेगी।
Q4. Shram card ka Paisa online kaise check Kare?
श्रम कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में दिया गया है।