Himachal Pradesh Ration Card list Kaise Dekhe in 2022 Mobile Se, New Ration Card List Village Wise & District Wise, Ration Card List By Name, Download Ration Card.
Himachal Pradesh Ration Card list Kaise Dekhe Mobile Se : हिमाचल प्रदेश खाद्य विभाग ने HP Ration Card List को Online कर दिया है। अब हिमाचल प्रदेश का को आम नागरिक अपना नाम Himachal Pradesh Ration Card list में Online Check कर सकता है। हम यहां पर आपको मोबाइल से Himachal Pradesh Ration Card list Kaise Dekhe का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Himachal Pradesh Ration Card list Kaise Dekhe
हिमाचल प्रदेश राज्य के सभी इच्छुक नागरिक जिन्होंने अपने Ration Card Online Apply किए हैं, लेकिन अभी तक उनको Ration Card प्राप्त नहीं हुए हैं, उन सभी नागरिकों को अपना नाम Himachal Pradesh Ration Card list में चेक कर लेना चाहिए।

HP Digital Ration Card List को कई तरीकों से देखा जा सकता है जैसे – By Name, District Wise, Village Wise. Ration Card का इस्तेमाल बहुत से सरकारी कार्यों के लिए पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के लिए भी किया जाता है। चलिए जानते हैं Himachal Pradesh Ration Card list Kaise Dekhe घर बैठे।
Himachal Pradesh Ration Card Key Highlights
Scheme Name | Himachal Pradesh Ration Card |
Beneficiary | Himachal Pradesh Citizen |
Registration Process | Online |
Official Website | Click Here |
Type of Himachal Pradesh Ration Card
राशन कार्ड में मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं –
APL Ration Card
- राशन कार्ड उन नागरिकों को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं। इन परिवारों को सरकार की तरफ से 15 किलो हर महीने खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
BPL Ration Card
- बीपीएल राशन कार्ड उन नागरिकों को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, ऐसे परिवार जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹10000 से अधिक नहीं है सरकार इन परिवारों को 25 किलो राशन हर महीने प्रदान करती है।
AAY Ration Card
- यह राशन कार्ड राज्य के उन लाभार्थियों को दिए जाते हैं जो बहुत ही ज्यादा गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं सरकार इन्हें हर महीने 35 किलो राशन प्रदान करती है ।
Himachal Pradesh Ration Card list Kaise Dekhe
हिमाचल प्रदेश राज्य के इच्छुक नागरिक जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है लेकिन अभी तक उन्हें राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है वह अपना यहां बताए गए तरीके से नाम चेक कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले Himachal Pradesh Ration Card की Official Website पर जाना होगा।
- आवेदक के सामने Website का Homepage खुल जाएगा।

- होम पेज पर आवेदक को “FPS Ration Card” का एक विकल्प दिखाई देगा, जिसमें ( Ration Card Depot Wise, Find Ration Card Data, Print Ration Card ) के तीन विकल्प दिखाई देंगे ।

- आवेदक को “Ration Card Depot Wise” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- अब अपना District और Block का चयन करके Search बटन पर क्लिक करें।

- आपके सामने एक सूची खुलेगी जहां पर आपको अपने FPSID संख्या का चयन करना होगा।

- अब आपके सामने आपके क्षेत्र के राशन कार्ड की Ration Card ID , Ration Card Number की लिस्ट खुलकर आ जाएगी जहां पर आपको अपना राशन कार्ड खोजना होगा।

- अपने राशन कार्ड के Ration Card ID पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड देख सकते हैं।

Himachal Pradesh Ration Card Download & Print कैसे करें
यदि आप अपना राशन कार्ड पर प्रिंट / डाउनलोड करना चाहते हैं तो बताएगा तरीके से कर सकते हैं।
- सबसे पहले इसकी Ration card की Official Website पर जाएं।
- होम पेज पर आपको FPS Ration Card के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको 3 और विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से Print ration Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

- अब आपको अपना Ration Card ID और Aadhaar card Number की संख्या डालनी होगी और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका Ration Card Open हो जाएगा, अब Print के Button पर Click करके अपना Ration Card Print/Download कर सकते हैं।