ladli bahan yojana certificate download kaise kare: यहां पर सभी मध्यप्रदेश वासियों का स्वागत करते हुए लाडली बहना योजना का certificate कैसे download करना है, और कौन-कौन से कार्य आपको करने होंगे इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है. यहां पर आपको ladli bahan yojana ka certificate kaise nikale इसकी पूरी प्रक्रिया बताई गई है. यदि आप भी मध्यप्रदेश की महिला है तो आपको भी अपना ladli bahna yojana ki pavti kaise nikale इसकी जानकारी चाहते हैं तो ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ें ।
आप सभी मध्यप्रदेश की माताओं बहनों को बताना चाहते हैं कि, “ladli bahan yojana ka certificate kaise download karen” यह जानना अत्यंत आवश्यक है, सर्टिफिकेट में आपको पूरी जानकारी दी गई है कि, लाडली बहना योजना का पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा. लाडली बहना योजना का certificate download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cm ladli bahna mp gov in login पर जाना होगा और उसी के माध्यम से डाउनलोड होगा चलिए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.
आगे बढ़ने से पहले आपको जानकारी देना चाहते हैं कि, इसी प्रकार की जानकारियां और अपडेट अपने मोबाइल फोन पर पानी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ली जिसका लिंक नीचे दिया गया है. ताकि जैसे ही लाडली बहना योजना का पैसा भेजा जाए आपके मोबाइल पर SMS आ जाए.
Ladli Bahna Yojana Certificate Download – Overview
Post Name | Ladli Bahna Yojana Certificate Download |
State Name | Madhya Pradesh |
Scheme Name | मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना |
Certificate | Download |
Mode of Certificate Download? | Online |
Official Website | Click Here |
Ladli Bahan Yojana Certificate Download kaise Kare?
- मध्य प्रदेश के निवासी ladli bahan yojana certificate download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट cm ladli bahna mp gov in login पर जाएं.
- आप सभी की सुविधा के लिए यहां नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ आवेदन स्थिति” का विकल्प दिया गया है उस पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आवेदन पेज कुछ इस प्रकार से खुल जाएगा.
- यहां पर आपको अपनी ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र. और Captcha Code भरकर Send OTP पर क्लिक करना है.
- आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा जिसे लिखकर ओटीपी सत्यापन पूरा करें और “ खोजें” विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार दिखाई देगा यहां पर आपको ” पावती” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- विकल्प पर क्लिक करते ही ladli bahan yojana certificate खुल जाएगा जो इस प्रकार दिखाई देगा.
- आपके सर्टिफिकेट में समग्र में ईकेवाईसी की स्थिति, बैंक से आधार लिंक की स्थिति, डीबीटी के सक्रिय होने की स्थिति यह तीनों विकल्प ” हां” होने चाहिए तभी आपको योजना का पैसा मिलेगा.
- अब Print विकल्प पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें.
- इस प्रकार आप लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
संक्षिप्त विवरण :-
लाडली बहना योजना का certificate download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट cm ladli bahna mp gov in login पर जाकर आवेदन स्थिति पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और ओटीपी सत्यापन करके खोजे विकल्प पर क्लिक करें आपका सर्टिफिकेट खुल जाएगा. इस प्रकार आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी ऊपर विस्तार से समझाएं की गई है.
लाडली बहना योजना से संबंधित जानकारी से पढ़ें
लाडली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे यहां जाने |
लाडली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें |
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें |
इस तारीख को आएंगे 1000 रुपए महिलाओं के बैंक खाते में |
हमारा टेलीग्राम ज्वाइन करें | यहां क्लिक करें |
सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक | यहां क्लिक करें |
ladli bahan yojana certificate से संबंधित प्रश्न ( FAQ’s)
लाडली बहना योजना की पावती कैसे डाउनलोड करें?
लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी पावती डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्थिति पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिख कर खोजें विकल्प पर क्लिक करना है और आपका पावती खुल जाएगा.
लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड करने के लिए cm ladli bahna mp gov in वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्थिति पर क्लिक करें अपनी समग्र आईडी दर्ज करें और खोजें विकल्प पर क्लिक करें । आपके लाडली बहना योजना की पावती खुलकर आ जाएगी ।