UP Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojna Application Form PDF, Online Apply, shishu hit labh yojana online form ,balika madad yojana, upbocw, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना।
दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं लाभदायक Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana लेकर आई है। यह योजना श्रमिकों के लिए एक वरदान साबित होगी । मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत श्रमिकों को बालक के जन्म पर ₹20000 तथा बालिका के जन्म पर ₹25000 एकमुश्त देने का प्रावधान है। इस आर्टिकल में आपको मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन फार्म की जानकारी मिल जाएगी।
Contents
- 1 Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana क्या है?
- 1.1 Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana Key Highlights
- 1.2 मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना में मिलने वाला लाभ
- 1.3 Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana आवेदन प्रक्रिया
Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana क्या है?
आप लोगों को पता होगा कि समाज कल्याण कार्य के लिए समय-समय पर केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाएं आती रहती हैं। इसी प्रकार Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana की शुरुआत भी की गई है जो पंजीकृत श्रमिकों के लिए एक वरदान साबित होगी। योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

मातृ शिशु एवं बालिका योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिकों को दो बच्चों के जन्म तक ही सीमित हैं। यदि बालक जन्म लेता है तब 20 हजार रुपे तथा बालिका शिशु के जन्म पर 25 हजार रुपए एकमुश्त प्रदान किए जाते हैं। योजना के अंतर्गत यदि जन्मी बालिका जन्म से ही दिव्यांग है उस स्थिति में ₹50 हजार दिए जाते हैं।
Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana Key Highlights
योजना का नाम | मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश नागरिक |
मिलने वाला लाभ | प्रथम शिशु बालक 20 हजार रुपए, बालिका 25 हजार रुपए |
अधिकारिक वेबसाइट | http://upbocw.in/index.aspx |
आवेदन फार्म | डाउनलोड करें |
मातृत्व शिशु योजना की पात्रता
- Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana का लाभ सिर्फ पंजीकृत श्रमिकों को प्रथम दो प्रसवों तक ही सीमित है।
- मातृ शिशु योजना का लाभ संस्थागत प्रसव में ही देय है।
- योजना का लाभ पहली कन्या संतान तथा दूसरी कन्या संतान भी होने पर दिया जाता है।
- यदि कोई निसंतान दंपत्ति है और कानूनी रूप से किसी बालिका को गोद लिया है उस स्थिति में भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना important documents
- अद्यतन पंजीयन
- राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव/गर्भपात/नसबन्दी होने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- वैधानिक गोदनामा प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर नकल
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक

मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना में मिलने वाला लाभ
- Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana में निम्न लाभ दिए जाते हैं-
- प्रथम प्रसव में बालक के जन्म होने पर 20 हजार रुपए तथा बालिका के जन्म होने पर 25 हजार रुपए।
- मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत पुरुषों कामगारों को 6 हजार रुपए एकमुश्त देय।
- पंजीकृत महिला कामगारों को प्रसव की स्थिति में 3 माह के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि और 1,000/- रुपए अतिरिक्त बोनस के रूप मैं मिलेगा।
- यदि महिला का गर्भपात हो जाता है उस स्थिति में 06 सप्ताह के समतुल्य और नसबंदी कराए जाने पर 02 सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम वेतन दिया जाता है।
- यदि कोई दंपत्ति निसंतान है और वह कानूनी रूप से किसी पुत्री को गोद लेता है उस स्थिति में उसे 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है।
- यदि कोई बालिका जन्म से ही दिव्यांग होती है, उस स्थिति में 50,000 रुपए की धनराशि दी जाती है ,लेकिन यह धनराशि 18 वर्ष की आयु के बाद ही दी जाती है।
- यदि प्रथम प्रसव पर बेटी और दूसरे प्रसव पर भी बेटी का जन्म होता है उस स्थिति में भी योजना का लाभ दिया जाता है।

Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana आवेदन प्रक्रिया
मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको प्रसव के 1 वर्ष के भीतर ही अपने निकटतम श्रम कार्यालय अथवा संबंधित तहसीलदार से संपर्क करें और समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ और संबंधित आवेदन पत्र को भरकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करें।
मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना में आवेदन के आवश्यक दस्तावेज
- शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
- संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रसव प्रमाण पत्र
- आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र
- द्वितीय वर्ष का हित लाभ प्राप्त करने के लिए शिशु के जीवित होने का प्रमाण पत्र
- यदि पुत्री गोद ली गई है गोदनामा प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर नकल
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पंजीकृत श्रमिक प्रमाण पत्र
Matritava Shishu Evam Balika Madad Yojana Application Form pdf

शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना में कितने रुपए की धनराशि मिलती है?
बालक के जन्म पर 20 हजार रुपए, बालिका के जन्म पर 25 हजार रुपए।
शिशु मातृत्व एवं बालिका मध्य योजना में आवेदन प्रक्रिया क्या है?
योजना की आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट में बताई गई है पढ़ सकते हैं।
शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना का लाभ किसे दिया जाता है?
इस योजना का लाभ सिर्फ दो बच्चों तक ही दिया जाता है।
शिशु हित लाभ योजना में आवेदन कौन कर सकता है?
इस योजना के अंतर्गत आवेदन केवल पंजीकृत श्रमिक कामगार ही कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश जिला कासगंज तहसील सहावर डाकखाना गढ़ का थाना सुनगढ़ी ग्राम नगला कमानी
Sir Main ek majdoor Hun mujhe aaki madad ki jarurat hai
Sir me ek majdur hu or mera koi thikedar nahi to me kiske muhar and signature karba sakta hu mere madad kijiye
shram office par sampark kare
मै सलमान पूजा कॉलोनी लोनी निवासी हो मुझे सरकार की सहायता की जरूरत है
Mera labour card bana hua hai or abhi 1 month pahle meri wife ke ladki hui hai to kya mujhe sarkari yojna ke tahat 25000rs mil skte hai