Mera Ration App Download & Registration, how to use and download Mera ration mobile app, one Nation one ration card download, benefits, features. मेरा राशन मोबाइल ऐप को कैसे यूज़ करें। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना।
सरकार ने एक नए Mobile Application “Mera Ration App” की शुरुआत की है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से प्रवासी मजदूरों की सहायता की जाएगी, मेरा राशन मोबाइल ऐप प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। इस आर्टिकल में हम आपको Mera Ration App से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Contents
Mera Ration App क्या है
Central Government ने प्रवासी मजदूरों की सहायता करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन Mera Ration App की शुरुआत की है। मेरा राशन मोबाइल ऐप में One Nation One Ration Card yojana भी शामिल है। यह मोबाइल एप्लीकेशन अभी Android Users के लिए उपलब्ध है।

मेरा राशन मोबाइल ऐप पर Ration Card से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होंगी, देश के प्रवासी मजदूर जो काम के सिलसिले में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं, ऐसे मजदूर अब किसी भी प्रदेश में रहकर अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप को अभी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मोबाइल एप्लीकेशन अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप वहीं से इसे Download कर सकते हैं।
Mera Ration Mobile App Key Highlights
App Name | Mera Ration |
Beneficiary | Indian Citizen |
Benefit | one nation one ration |
Availability | Play Store |
Mera Ration Mobile App Features
मेरा राशन मोबाइल ऐप में मिलने वाले Features –

- One Nation One Ration Card Registration
- Entitlement – लाभ की जानकारी
- Nearby Ration Shops – आसपास की राशन की दुकानें
- ONORC States
- My Transactions – लेन-देन की जानकारी
- Eligibility Criteria – लाभार्थी पात्रता
- Suggestion/Feedback – प्रतिक्रिया
#1. One Nation One Ration Card Registration
- Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
- Ration Card Number डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपके राशन कार्ड का विवरण खुलकर आ जाएगा।
- अपने प्रवासी सदस्य का चयन करें।
- “ माइग्रेशन विवरण” में पूछी जा रही आवश्यक जानकारी भरे जैसे राज्य, जिला, समय, मोबाइल नंबर, प्रवास का कारण।
- Submit Button पर क्लिक करें, और अब आप जिस राज्य में गए हैं वहां पर आपको राशन मिलने लगेगा।
#2. Entitlement – लाभ की जानकारी
Entitlement के विकल्प पर क्लिक करें, अब अपना राशन कार्ड नंबर/ आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपके राशन कार्ड विवरण की जानकारी आ जाएगी जहां पर आप को मिलने वाले खाद्य सामग्री का मूल्य और मात्रा तथा शेष बचे हुए राशन की जानकारी मिल जाएगी।
#3. Nearby Ration Shops – आसपास की राशन की दुकानें
इस विकल्प पर क्लिक करने पर, आपके आसपास उपस्थित सभी राशन डीलर ( कोटेदार ) की सूची आ जाएगी जहां पर आप राशन ले सकते हैं। यहां पर उनका नाम, दुकान संख्या, दूरी आदि की जानकारी मिल जाएगी।

#4. ONORC States
इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने हमारे देश का नक्शा दिखाई देगा, जिसमें आपको हरे तथा लाल रंग के बिंदु ( Point ) दिखाई देंगे जो यह दर्शाते हैं कि-
Green Point – जिस राज्य में हरे रंग का बिंदु नजर आएगा वहां पर आप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त कर सकते हैं।
Red Point – जहां पर लाल रंग के बिंदु नजर आएंगे उन राज्य में आपको वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

#5. My Transactions – लेन-देन की जानकारी
इस विकल्प में आपको लाभार्थी के लेनदेन की जानकारी मिल जाएगी, अपना राशन कार्ड नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने आपके राशन लेन-देन से जुड़े पिछले 6 महीने की जानकारी आ जाएगी ।
#6. Aadhaar Seeding – आधार लिंक की जानकारी
इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने आपके राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों के आधार कार्ड लिंक की जानकारी मिल जाएगी।
#7. Suggestion/Feedback – प्रतिक्रिया
इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपने राशन कार्ड संबंधित किसी भी शिकायत को सरकार तक पहुंचा सकते हैं। अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए अपना राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, अपनी समस्या लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Mera Ration App Download
यहां पर आपको Mera Ration Mobile App Download करने की पूरी जानकारी बताई गई है।
- सबसे पहले APK Downlaod करने के लिए Google Play Store को Open करें।
- सर्च बॉक्स में Mera Ration App लिखकर सर्च करें।
- आपके सामने Mera Ration Mobile App आ जाएगी।
- अब Install Button पर क्लिक करके डाउनलोड करें।

- इस प्रकार आप मेरा राशन मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए वीडियो को देखें ।