नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन, New ration card Kaise banaye online, new ration card online apply, ration card form, ration card correction.
New Ration Card Kaise banaye Online: राशन कार्ड को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है “नेशनल फूड ऑफ सिक्योरिटी पोर्टल” जोकि गवर्नमेंट का है , अब इस पोर्टल पर आप अपनी एक ID और Password बना सकते हैं और New Ration Card Online Apply भी कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे करें।
Contents
New Ration Card Kaise banaye Online
अब देश के किसी भी प्रदेश में रहने वाला नागरिक “ नेशनल फूड ऑफ सिक्योरिटी पोर्टल” पर अपना ID और Password बना कर New Ration Card के लिए Online Apply भी कर सकता है और इसी के साथ कोई भी बदलाव अपने राशन कार्ड में कर सकता है।

इस वेबसाइट से New Ration Card बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का कोई भी शुल्क देना नहीं होता है यहां पर आप फ्री में ही अपना आईडी और पासवर्ड बना कर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और राशन कार्ड का कार्य शुरू कर सकते हैं।
Key Highlights of New Ration Card
Post Name | New Ration Card Kaise banaye Online |
Who Started | Central Government / NFSA |
Benefit | New Ration Card Apply Ration Card Correction Ration Card Update |
Beneficiary | Indian Citizen |
Apply Now | Click Here |
Official Website | nfsa.gov.in |
New Ration Card Online Apply आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
NFSA Portal पर ID और Password कैसे बनाएं?
नया राशन कार्ड बनाने के लिए NFSA Portal पर सबसे पहले ID और Password बनाना होगा जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सबसे पहले आपको NFSA Website पर जाना होगा।
- अब आप को Sign IN / Register के विकल्प में Public Login पर क्लिक करना होगा।

- अब आप को New User Sign UP पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करना है।

- आपके Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे डालकर फिर से सम्मिट करना है और अपना USER ID और Password बना लेना है।
- अब फिर से आपको Login पर क्लिक करना है और अपनी यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
New Ration Card Kaise banaye Online
New Ration Card बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है ध्यानपूर्वक पढ़ें –
- जब आप अपनी User ID और Password बना लेते हैं और लॉगिन कर लेते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
- यहां पर आप “Ration Card of Other” का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

- अब “New Ration Card Application” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- सबसे पहले अपने राज्य का चयन करें और सबमिट करें।
- अब आपके सामने New Ration Card का Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको बारी-बारी करके सही-सही भरनी है।
- इसी के साथ आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी अपलोड करनी होगी और इस फार्म को सबमिट करना है।
- Online e-Voter ID Card Kaise Download Karen: Duplicate voter ID card download
- Pan Card Kaise Banaye Mobile Se – घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड
- Bijli Bill Kaise Check Kare 2022: मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें
- PAN-Aadhaar को ऐसे करें Link घर बैठे
- Jan Seva Kendra Kaise kholen 2022: CSC Centre Online Registration
इस प्रकार आप अपने मोबाइल से ही New Ration Card Online Apply कर सकते हैं और घर बैठे अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं यदि आपको अपने राशन कार्ड में किसी प्रकार की कोई Correction करनी है वह भी आप इस वेबसाइट से कर सकते हैं अभी या Portal नया है इसलिए अभी यहां पर कम सर्विसेज दी जा रही हैं सरकार पोर्टल पर और भी सेवाएं देना जल्द ही शुरु कर देगी।
FAQ of New Ration Card Online Apply
Q1. New Ration Card Kaise banaye Online?
नया राशन कार्ड अब कोई भी नागरिक बना सकता है इसके लिए वेबसाइट शुरू हो चुकी है, प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
Q2. राशन कार्ड में सुधार कैसे करें?
अब राशन कार्ड में सुधार करने के लिए NFSA वेबसाइट पर जाना होगा इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
Q3. नया राशन कार्ड बनाने में कितना समय लगता है?
अब आप इस वेबसाइट से मात्र 10 मिनट में अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
Q4. क्या मोबाइल से Online Ration Card Apply कर सकते हैं?
हां अब आप अपने मोबाइल से भी अपना राशन कार्ड बना सकते हैं।