NFSA.Gov.in Ration Card List 2023 कैसे देखें? यहां जाने 

NFSA.Gov.in: इस पोर्टल पर देश के सभी राज्यों के Ration Card List  से संबंधित Official Website  और Ration Card  को देखा जा सकता है। nfsa up के अतिरिक्त भी सभी राज्यों की राशन कार्ड  लिस्ट यहां मिलेगी। इस पोर्टल के माध्यम से New Ration Card Apply Online  किया जा सकता है।

देश के सभी नागरिक जो अपना New Ration Card  बनाना चाहते हैं या फिर Ration Card List 2023  मैं अपना नाम देखना चाहते हैं, वह यहां देख सकते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत इस पोर्टल को नागरिकों के लिए बनाया गया है जहां पर राशन कार्ड से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

NFSA.Gov.in
NFSA.Gov.in

यहां पर आप सभी को New Ration Apply  और New Ration Card List  के विकल्प मिलेंगे जिस पर क्लिक करके आप अपनी सुविधा अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं।

NFSA.Gov.in Ration Card Portal – Overview

Article Nameयूपी राशन कार्ड लिस्ट
Departmentखाद्य एवं रसद विभाग उत्तरप्रदेश
लाभरियायती दरों पर खाद्य सामग्री 
उद्देश्यकम दाम में राशन उपलब्ध करना
Apply New RationClick Here
Ration Card Listनीचे दी गई है 
आधिकारिक वेबसाइट http://fcs.up.gov.in
राशन कार्ड रजिस्ट्रेशनअपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में

NFSA.Gov.in Portal के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

देश के नागरिकों को राशन कार्ड संबंधित सुविधाओं का लाभ  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के  इस NFSA.Gov.in Ration Card Portal  के जरिए पहुंचाया जा रहा है। देश का कोई भी नागरिक अब घर बैठे इस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन नया राशन कार्ड आवेदन कर पाएगा और अपना राशन कार्ड लिस्ट को भी चेक कर पाएगा।

NFSA.Gov.in
NFSA.Gov.in

यहां पर आपको कुछ आसान से प्रक्रिया का उपयोग करते हुए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए विकल्प दिया जाता है। इसके अलावा यहां पर राशन वितरण की जानकारी, राशन भंडारण क्षमता की जानकारी,  कुल मिलाकर यहां पर राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी मिलेंगी जो आपको चाहिए।

NFSA.Gov.in Ration Card List 2023 कैसे देखें?

सभी नागरिक Ration Card List  यह बताई गई प्रक्रिया के अनुसार देख सकते हैं प्रक्रिया निम्नलिखित नीचे दी गई है –

  • सर्वप्रथम आपको nfsa portal  पर आना है। 
  • अब Ration Card  विकल्प में Ration Card Details on State Portal के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने देश के सभी Sate  के नाम दिखाई देंगे। यहां पर आपको अपना State  पर Click  करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके राज्य से संबंधित राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी और उस वेबसाइट में आप Ration Card List 2023  को देख सकते हैं।

Ration Cards/Beneficiaries under NFSA

(Click the name of State/UT to view their respective Ration Card reports)

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal

New Ration Card Apply Online by NFSA Portal

यहां पर आप नए राशन कार्ड के लिए भी आवेदन कर पाएंगे, आइए जानते हैं नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे किया जाता है नीचे दी गई प्रक्रिया को देखें।

  • सबसे पहले आपको nfsa.gov.in website  पर आना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर ही कॉर्नर में Sign in/Register के विकल्प में Public Login  विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहां पर  आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Aadhar Card  विकल्प के जरिए Registration को पूरा कर लेना है।
  • Registration  होने के बाद Portal  मैं Login  विकल्प पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करने।
  • अब Dashboard  मैं आपको Apply New Ration Card  का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अमित राशन कार्ड फॉर्म को सही-सही भरें और भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार NFSA Portal  के माध्यम से New Ration Card  के लिए Online Apply  किया जा सकता है, Mobile  से। इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में  पूछ सकते हैं।

Ration Card Status Check कैसे करें?

राशन कार्ड आवेदन करने के बाद उसका स्टेटस यानी की वर्तमान स्थिति नीचे बताए गए प्रक्रिया के अनुसार देख सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको इसी वेबसाइट nfsa  पर वापस आना है।
  • अब Citizen Corner  विकल्प में  Know Youre Ration Card Status के विकल्प पर क्लिक करना।
  • अब अपना Ration Number/Registration Number  लिख कर Get RC Details  विकल्प पर क्लिक कर देना।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड का वर्तमान स्टेटस खुल जाएगा।

इस प्रकार अपने New Ration Card के Apply के पश्चात उस Ration Card का वर्तमान Status यहां  बताई गई  प्रक्रिया के अनुसार चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड की शिकायत कैसे करें – Online Complaint 

राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता शिकायत के लिए आप इसकी ऑनलाइन कंप्लेंट विकल्प के माध्यम से , हेल्पलाइन टेलीफोन नंबर विकल्प पर क्लिक करें और आपके सामने देश के सभी राज्यों की हेल्पलाइन नंबर सूची खुल जाएगी आप इन नंबर पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Department of Food and Civil Supplies, Uttar Pradesh Government Phone Nos.: : 18001800150

Also Read:- प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश

Related searches on Google

nfsa.gov.in ration card near Lucknow, Uttar Pradesh nfsa.gov.in ration card near Hardoi, Uttar Pradesh nfsa.up.gov.in ration card list ration card online check nfsa.gov.in ration card rajasthan nfsa.gov.in up nfsa ration card status check nfsa.ap.gov.in ration card

NFSA.Gov.in Ration Card FAQ

How to apply new ration card in Uttar Pradesh?

Apply new ration card visit this nfsa  official website,  click on citizen corner option and  complete your registration.  click again login page and apply online new ration card fil application form and submit your form.

मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनाएं?

राशन कार्ड बनाने के लिए ऑफिशियल  वेबसाइट nfsa.gov.in  पर आना है। सिटीजन कॉर्नर विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। अब लॉगिन करें और अप्लाई न्यू राशन कार्ड विकल्प पर क्लिक करें। इस राशन कार्ड फॉर्म को ऑनलाइन भरे। इस फार्म को फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार मोबाइल से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें सभी स्टेट की?

देश के सभी राज्यों की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nfsa  पर आना होगा और राशन कार्ड विकल्प पर क्लिक करके राशन कार्ड के सभी राज्यों की सूची को देखा जा सकता है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment