ऐसे देखे नरेगा राजस्थान लिस्ट 2023 (Nrega Rajasthan Job Card List Kaise Check Kare)

Nrega Rajasthan List 2020 21 । Nrega Rajasthan Job Card List Kaise Check Kare | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान। Nrega Job Card List Rajasthan । मनरेगा राजस्थान लिस्ट। महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान। 

नरेगा यानी जिसे हम  मनरेगा ( MGNREGA )  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के नाम से जानते हैं। इसके तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राजस्थान नागरिकों को Rajasthan Nrega Job Card का लाभ दिया जाता है। इसके लिए एक job card list  तैयार की जाती है,  यहां पर आपको  नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान की जानकारी दी गई है।

Nrega Rajasthan – नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान

ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई Rajasthan Nrega Job Card Yojana के अंतर्गत  आने वाले श्रमिकों को सरकार 100 दिनों का कार्य देती है। नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों का नाम राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल किया जाता है जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से nrega.nic.in  पर जाकर देख सकते हैं।

Nrega Rajasthan Job Card List Kaise Check Kare

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ऐसे श्रमिक जी ऐसे श्रमिक जिन्हें परिवार की देखभाल और पालन-पोषण के लिए अपने घरों से दूर जाना पड़ता है रोजगार के लिए ऐसे श्रमिकों का पंजीकरण करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम शामिल करके उन्हें अब घर पर ही रोजगार मुहैया कराना है। इसमें समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं जिसमें बहुत सारे नए नामों को भी जोड़ा जाता है। 

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड वेबसाइट पर क्या देख सकते हैं?

Rajasthan Nrega Job Card  की Website  पर आप अपना Job Card  देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी चेक कर सकते हैं और साथ ही आपको सरकार की तरफ से कितना पैसा दिया गया है इसकी जानकारी भी दे सकते हैं। यहां पर आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य का नाम अपने गांव और शहर में किसी भी सदस्य का नाम चेक कर सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल आसान है।

Key Highlights of Nrega Rajasthan Job card 

Scheme NameRajasthan Nrega Job Card
Who Startedग्रामीण विकास मंत्रालय
StateRajasthan
Beneficiaryunemployed citizens of the Rajasthan state
Official Websitehttps://nrega.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Nrega Job Card List District Wise

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

Rajasthan Nrega Job Card List – राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

क्या आप राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के इच्छुक हैं। आइए जानते हैं  राजस्थान  जॉब कार्ड लिस्ट ग्रामीण / शहरी  कैसे देखें अपने मोबाइल से नीचे बताए गए तरीके का पालन करें-

  • सबसे पहले rajasthan mnrega job card  की official website  पर जाना होता है जाने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां पर आप को “Transparency & Accountability”  के विकल्प में तीन विकल्प दिखाई देंगे जैसे  job card/ Muster Roll / Works.
  • आप को  Job Card के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिन्हें आप को पूरा करना है जैसे आप किस वर्ष की लिस्ट देखना चाहते हैं, अपने जिला का नाम, अपने ब्लॉक का नाम, अपनी ग्राम पंचायत का नाम और Proceed  बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र की rajasthan nrega job card list  खुलकर आ जाएगी।
  • यहां पर आपको अपना नाम जोड़ना होगा और अपने नाम के सामने दिए गए “job card numbers”  पर क्लिक करना है।
  • अब आपका राजस्थान जॉब कार्ड खुल जाएगा जहां पर आपके जॉब कार्ड पर पूरी जानकारी दी हुई होगी जैसे कि आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपकी उम्र, आपका पता, और आपके द्वारा किए गए कार्य तथा सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर दिया गया पैसा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही  राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ग्रामीण और शहरी दोनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके पास किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

👉 Rajasthan जल जीवन मिशन भर्ती राजस्थान 2023

👉 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता कैसे चेक करें

👉 बीपीएल लिस्ट कैसे देखें राजस्थान

FAQ  राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड प्रश्नोत्तर

Q1. नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

ऐसे मजदूर जिनका जीवन दैनिक मजदूरी करके चलता है वह अपना nrega job card rajasthan  बनवा सकते हैं।

Q2. नरेगा जॉब कार्ड में आवेदन के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Q3. राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप बताए गए तरीके का पालन करें लेकिन आपको जॉब कार्ड की जगह पर मास्टर रोल का विकल्प चयन करना होगा।

Q4. नरेगा जॉब कार्ड पर कितने दिनों का कार्य सरकार द्वारा दिया जाता है?

राजस्थान नागरिकों को जॉब कार्ड पर 100 दिनों का कार्य दिया जाता है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈