PM Kisan yojana ki 11vi kist kab aayegi, pm kisan samman nidhi 11th installment date, पीएम किसान की अगली किस्त इस दिन आएगी बैंक खाते में।
PM Kisan Yojana का लाभ ले रहे किसानों के लिए जरूरी खबर है अगर उन्होंने अपना 31 मई से पहले यह कार्य पूरा नहीं किया उनका पैसा नहीं आएगा आइए जानते हैं कब तक आएगा पैसा और क्या करना होगा काम।
Contents
PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment
PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ ले रहे किसानों के लिए यह बड़े काम की खबर है क्योंकि उन्हें यह जानना आवश्यक है कि उनके खाते में PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment कब तक भेज दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ पाने के लिए आप सभी किसानों e-KYC करवाना अत्यंत आवश्यक हो चुका है।

अगर आप एक किसान हैं और आप भी बिना किसी रूकावट के पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भी PM Kisan e-KYC कर लेना अत्यंत आवश्यक है। हालांकि सरकार ने अब इस की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है इसलिए आने वाली यह किस्त सभी किसानों को दे दी जाएगी मगर किसानों को अपना e-kyc 31 मई तक करवाना आवश्यक है।
इस दिन तक आएगी खाते में अगली किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11th किस्त अप्रैल माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह से भेजनी शुरू हो जाएगी यह पैसा उन सभी किसानो के बैंक खातों में भेजा जाएगा जो इस योजना के पात्र हैं। इसीलिए सरकार ने सभी किसानों का e-KYC करवाना अत्यंत आवश्यक कर दिया है।
Key Highlights of PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment
Scheme Name | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Benefit | Rs . 6000/ Year |
Beneficiary | Farmers |
11th Installment Date | Approximately April |
PM Kisan e-KYC | Click Here |
इस योजना को पढ़ें
- अब श्रम कार्ड का पैसा ऐसे चेक करें मोबाइल नंबर से
- अब किसानों का e-KYC ऐसे होगा
- श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें मोबाइल से
- उत्तर प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं जाने
इस प्रकार दिए जाते हैं पैसे
किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना के ₹6000 अप्रैल जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच और अगस्त नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच तथा दिसंबर मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच सभी किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाती है।
अब ऐसे होगा PM Kisan e-KYC
जिन किसानों का अभी PM Kisan e-KYC पूरा नहीं हुआ था अब उन सभी किसानों को अपना ई केवाईसी करने के लिए अपने किसी भी नजदीकी csc center यानी कि जन सेवा केंद्र पर जाना होगा वहां पर आपको अपना पंजीकृत आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ले कर जाना होगा और आपका e-kyc पूरा हो जाएगा।
क्यों हो रही है E-KYC
सरकार ने pm kisan e-KYC करना इसलिए अनिवार्य कर दिया है क्योंकि बहुत सारे ऐसे भी नागरिक हैं जो इस योजना के पात्र नहीं है फिर भी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं इसलिए सरकार ने अब इन सभी नागरिकों को इस योजना से वंचित करने के लिए e-KYC करवाना शुरू किया है ताकि यह लाभ सिर्फ पात्र किसानों को ही दिया जा सके।
FAQ 0f PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment
Q1. पीएम किसान सम्मान निधि 11th किस्त कब तक आएगी?
पीएम किसान की अगली के अप्रैल महीने में पहले या दूसरे सप्ताह से आनी शुरू हो जाएगी।
Q2. मेरा e-kyc अभी पूरा नहीं हुआ है क्या मुझे पैसा मिलेगा?
इसके लिए सरकार ने अभी कोई भी सरकारी आदेश जारी नहीं किया है।
Q3. PM Kisan e-KYC करने की अंतिम तारीख क्या है?
अब ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है।