Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare: श्रमिक कार्ड ₹1000 की किस्त का पैसा चेक करें

Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare, श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कैसे चेक करें,  श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, e shram card ka Paisa kaise check Karen mobile se, Pahli Kist Nahi Mili Kya Kare.

Shram card ki kist कैसे चेक करें – सरकार ने देश के पंजीकृत श्रमिकों के खातों में  श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा भेज दिया है लेकिन अभी भी बहुत सारे श्रमिकों को  श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा नहीं मिला है आइए जानते हैं Shramik Card ka Paisa Kaise Check Kare मोबाइल से।

Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा  प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को ₹500 प्रति माह की दर से 4 माह तक भरण-पोषण भत्ता योजना का लाभ प्रदान कर रही है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को Shramik Card ki pahli kist  यानी कि ( shram card 1st installment )  का पैसा श्रमिकों को बैंक खातों में दे दिया गया है।

Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare

श्रमिक कार्ड भरण पोषण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक को  श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है यह रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं इसके लिए आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। प्रदेश के जिन श्रमिकों को श्रमिक कार्ड की पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है वह अपना पैसा कैसे चेक करेंगे और जिन श्रमिकों को अभी तक इसका पैसा नहीं मिला है इसका क्या कारण है आइए जानते हैं।

Key Highlights of e shram card 1st kist check

योजना का नामश्रमिक कार्ड योजना
पोस्ट का नामShram Card ka Paisa Kaise Check Kare
लाभउत्तर प्रदेश श्रमिकों को 4 माह तक ₹500
लाभार्थीश्रमिक / लेबर
श्रमिक कार्ड की किस्त₹1000 की पहली किस्त
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्तजानकारी जल्दी उपलब्ध होगी
Shramik Card की Websiteeshram.gov.in
Join Telegram GroupClick Here

श्रमिक कार्ड के क्या फायदे हैं?

आइए सबसे पहले हम जानेंगे कि उत्तर प्रदेश श्रमिकों को श्रमिक कार्ड पर क्या-क्या फायदे दिए जाते हैं-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता योजना का लाभ दिया जा रहा है।
  • भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों को 4 माह तक ₹500 दिए जाने हैं।
  • श्रमिकों के बैंक खातों में ₹1000 की दो किस्ते भेजी जाएंगी जिसमें पहली किस्त भेजी जा चुकी है।
  • श्रम कार्ड धारकों को ₹200000 का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जा रहा है।
  • भविष्य में पेंशन की सुविधाएं श्रमिक कार्ड धारकों को दी जाएंगी।
  • श्रमिकों को इलाज में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • इसी के साथ बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था को लेकर भी श्रमिक कार्ड पर विभिन्न लाभ दिए जाएंगे।
  • हम जानेंगे श्रमिक कार्ड ₹1000 की पहली किस्त का पैसा कई श्रमिकों को क्यों नहीं मिल पाया है।

श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के दो तरीके हैं पहला तरीका आप अपनी बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने बैंक में जमा की गई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको कुछ बैंकों के टोल फ्री नंबर दिए गए हैं लेकिन इसके लिए आपके बैंक में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है

  1. बैंक ऑफ इंडिया – 09015135135
  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 09223766666
  3. बैंक ऑफ बड़ौदा – 8468001111

Shramik Card ka Paisa Kaise Check Kare?

हम जानेंगे Shramik card first installment payment status – श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा चेक करने का दूसरा तरीका जिसमें आप umang app  या website  से अपने  श्रमिक कार्ड की पहली किस्त चेक कर सकते हैं 

  • सबसे पहले आप  गूगल में सर्च करें “ UMANG ” अथवा इसकी वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर पर उमंग एप्लिकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं हम यहां पर आपको इसकी वेबसाइट से पैसा चेक करने का तरीका बता रहे हैं।
  • जैसे ही आप यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आप इसकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • सबसे पहले यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा ।
  • उमंग  पर अपना अकाउंट बनाने के लिए “ register”  के विकल्प पर क्लिक करना होगा और मोबाइल नंबर पासवर्ड डालकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और यहां पर आपको अपना एक “MPIN”  सेट करना होगा।
  • अब आप उमंग पर लॉगिन करेंगे।
  • अब सर्च बॉक्स में सर्च करें “ PFMS” 
  • आपके सामने रिजल्ट खुल कर आ जाएगा   जहां आपको “ Know your payment” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अपना Bank Account Number  लिखें  और  अपनी Bank  का चयन करें।
  • अब Submit  विकल्प पर क्लिक करें
  • अब यहां पर आपके सामने रिजल्ट खुल कर आ जाएगा यहां पर आपके बैंक खाते में जिस योजना से पैसे भेजे गए होंगे उसकी जानकारी दी गई होगी आप उस योजना पर क्लिक करके अपने पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • कई बार यहां पर आपको जानकारी सबमिट करने के बाद  रिकॉर्ड नॉट फाउंड का भी विकल्प देखने को मिलेगा 
  • इस प्रकार आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर भी अपने श्रम कार्ड की आने वाली किस्त का पैसा चेक कर सकते हैं।

अभी भी बहुत सारे श्रमिकों का श्रमिक कार्ड ₹1000 की पहली किस्त उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाई है यदि आप भी उनमें से एक श्रमिक हैं जिनके खाते में अभी यह  पैसा क्यों नहीं पहुंचा है इसकी जानकारी करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें e shram card ki pahli kist kab milegi?

श्रम कार्ड ₹1000 मिलना शुरू? चेक करें 
यूपी फ्री बोरिंग योजना आवेदन करें और पाएं फ्री बोरिंग का लाभ

FAQ of Shramik Card Payment Status

Shramik Card ka Paisa Kaise Check Kare?

श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आप अपने नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर यहां बताए गए उमंग वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड में कितने रुपए आएंगे?

श्रमिक कार्ड में ₹1000 की पहली किस्त ट्रांसफर की गई है।

श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?

श्रमिक कार्ड की  ₹1000 की दूसरी किस्त मार्च महीने में भेजी जाएगी।

मेरा श्रम कार्ड का पैसा क्यों नहीं आया?

अभी कुछ श्रमिकों का अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट नहीं हुआ है जिस वजह से सभी श्रमिकों का पैसा अभी भेजा नहीं जा सका है।

श्रमिक कार्ड में कब तक रुपए आएंगे?

सरकार द्वारा जारी किए गए शासन आदेश अनुसार श्रमिक कार्ड पर मार्च महीने तक पैसे दिए जाएंगे।

Shramik Card ka paisa kab milega?

जिन श्रमिकों ने अपना श्रमिक कार्ड पहले बनवाया हुआ था उनका वेरिफिकेशन हो चुका है और उन्हें इसकी किस्त  प्राप्त हो चुकी है और जिन श्रमिकों का श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन बाद में किया गया है उन्हें जल्दी आ पैसा दिया जाएगा जैसे उनका अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट होता है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈