श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, Shram card ka Paisa kaise check Kare mobile se, Shramik card payment status check, shram card first installment check.
Shram card ka Paisa kaise check Kare – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना/shram card yojana के तहत मिलने वाले प्रतिमाह ₹500 सभी पंजीकृत श्रमिकों को दिए जा रहे हैं आइए जानते हैं अपने मोबाइल नंबर से अपना भरण-पोषण भत्ता कैसे चेक करें।
Contents
Shram card ka Paisa kaise check Kare
केंद्र सरकार और श्रम विभाग द्वारा देश में चलाई जा रही श्रमिक कार्ड योजना जो कि सभी श्रमिकों के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना साबित हुई इस योजना में अब तक करोड़ों श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है और योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी योजना के अंतर्गत प्रदेश में “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के तहत प्रतिमा श्रमिकों को ₹500 देने की योजना शुरू की थी।

इस योजना की पहली किस्त के ₹1000 श्रमिकों के बैंक खातों में भेज दिए गए हैं और सरकार इस योजना से जुड़ी इसकी दूसरी किस्त के पैसे भी भेजना शुरू कर रही है काफी श्रमिकों के बैंक खातों में इस योजना की दूसरी किस्त में ₹500 प्राप्त हो रहे हैं आइए जानते हैं कैसे सिर्फ मोबाइल से ही अपना पैसा चेक कर सकते हैं।
Key Highlights of Shram Card Payment Status
योजना का नाम | श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना |
किसने शुरू की | श्रम विभाग/ प्रदेश सरकार |
योजना का लाभ | प्रतिमाह ₹500 चार माह तक |
लाभार्थी | देश के श्रमिक/ लेबर/ मजदूर |
पोस्ट का नाम | Shram card ka Paisa kaise check Kare |
पहली किस्त कब जारी की गई | 5 जनवरी 2022 |
दूसरी किस्त कब तक आएगी | 31 अप्रैल तक |
31 अप्रैल तक जारी हो जाएगी दूसरी किस्त
श्रम कार्ड योजना की पहली किस्त श्रमिकों को भेज दी गई है जल्दी सरकार 31 अप्रैल तक सभी श्रमिकों को श्रम कार्ड योजना से जुड़ी दूसरी किस्त के ₹1000 भेजने वाली है इसकी तैयारी सरकार ने करनी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि इस योजना की दूसरी किस्त मिलने में इसलिए परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि हाल ही में प्रदेश में होने वाले चुनाव की वजह से इस योजना की किस्त को रोकना पड़ा अब जल्दी ही सरकार 31 अप्रैल तक सभी श्रमिकों को इस योजना की दूसरी किस्त भी उनके बैंक खातों में भेज देगी।
इसे भी पढ़ें
- श्रम कार्ड में हुई गलतियों का सुधार इस प्रकार करें
- PM Kisan 11th किस्त इस तारीख तक आएगी
- PM Kisan KYC ऐसे करें मोबाइल से
- इन किसानों को वापस करने होंगे किसान सम्मान निधि के पैसे
Shram card ka Paisa kaise check Kare – ऐसे चेक करें मोबाइल से पैसा
आप भी अपना shram card का पैसा चेक करना चाहते हैं हम आपके लिए एक नई वेबसाइट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।

- वेबसाइट पर आपको “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुल जाएगा।
- यहां पर आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा यहां पर आप अपना वही मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे जिसे आपने श्रम कार्ड बनवाते समय लिंक करवाया था।

- जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे आपके सामने आपके श्रम भरण-पोषण भत्ता योजना में मिलने वाले पैसे की जानकारी आपके सामने खुलकर कुछ इस प्रकार से आ जाएगी जैसा आप यहां देख सकते हैं इस प्रकार से आप अपने shram card के paise को check कर सकते हैं।

FAQ of sram card ka paisa kaise check kare
Q1. श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के कई तरीके उपलब्ध हैं इसकी जानकारी के लिए आप यहां दी गई पोस्ट को पढ़ें।
Q2. श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा कब तक आएगा?
श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा 31 अप्रैल तक आ जाएगा।
Q3. श्रम कार्ड की दूसरी किस्त में कितने रुपए मिलेंगे?
कुछ श्रमिकों को इस योजना के ₹500 दूसरी किस्त के तौर पर प्राप्त हो चुके हैं इसलिए हो सकता है इस योजना में इस बार ₹500 कि दो Installment दे दी जाए।
Q4. मुझे श्रम कार्ड का पैसा अभी तक क्यों नहीं मिला?
हो सकता है आपके श्रम कार्ड में किसी प्रकार की कोई कमी हो इसलिए जल्द से जल्द अपने श्रम कार्ड का सुधार करें।
Rahim
mera paisa aa gya
Sumit kumar
Vivek Gupta
Eshrom card ka poisa kob milayga
Santosh kumar
Mera paisanahi