Shram Card ka Paisa kaise check Kare, e shram card payment status check, Sram card pahli kist, e shram card 1st, 2nd, 3rd installment.
Shram Card Payment Status: अगर आप एक श्रमिक है और आपने अपना Shram Card Online बनवाया हुआ था तो आपको भी सरकार की तरफ से श्रम कार्ड का पैसा भेजा गया होगा। इसकी जानकारी के लिए आप अपना e shram Payment Status चेक कर सकते हैं चेक करने की पूरी प्रक्रिया यहां समझाई गई है।
Contents
E Shram Card योजना
कोरोनावायरस के वजह से देश के काफी कमजोर वर्ग के श्रमिक प्रभावित हुए थे और उन सभी श्रमिकों की आमदनी का कोई भी स्रोत नहीं बचा था इसीलिए श्रम विभाग द्वारा इन सभी श्रमिकों की सहायता के E Shram Card Scheme कुछ शुरू किया गया। इसी के साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना का शुभारंभ किया और ₹2000 प्रत्येक श्रमिक को देने का एलान किया।

श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना की पहली किस्त 5 जनवरी 2022 को ₹1000 सभी श्रमिकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे। जिसके बाद इस योजना की दूसरी किस्त के ₹500 मार्च महीने में श्रमिकों के बैंक खातों में भेजे गए हाल ही में सरकार एक की तीसरी किस्त का पैसा भी भेज रही है।
रुक जाएगा आपका E Shram Card का पैसा
काफी श्रमिकों की शिकायत है कि अभी भी उन्हें श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना में मिलने वाले पैसे उनके बैंक खातों में अभी तक नहीं पहुंचे हैं। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन श्रमिकों को यह पैसा नहीं मिला है उन्हें सबसे पहले अपना श्रम कार्ड अपडेट करने की आवश्यकता है।
श्रम कार्ड आवास योजना, अब सभी श्रमिकों को मिलेगा पक्का मकान
अगर आप अपना श्रम कार्ड अपडेट नहीं करते हैं तब आपका पैसा रुक जाएगा इसलिए जल्द से जल्द अपना श्रम कार्ड अपडेट कर दें और इस योजना के पैसे अपने बैंक खाते में प्राप्त करें यह पैसा 10 जुलाई तक सभी श्रमिकों के बैंक खातों में भेजने की तैयारी की जा रही है।
Key Highlights of Shramik Card Scheme
Name of Scheme | E Shram Card Scheme |
किसने शुरू की | श्रम विभाग रोजगार मंत्रालय/केंद्र सरकार |
लाभार्थी | देश के सभी श्रमिक/ लेबर/ मजदूर |
लाभ | दुर्घटना सहायता योजना, श्रमिक मानधन पेंशन योजना, श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना |
पहली किस्त | चेक करें |
दूसरी किस्त | चेक करें |
तीसरी किस्त | चेक करें |
श्रमिक कार्ड के फायदे
श्रमिक कार्ड योजना श्रम विभाग तथा केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इसका मुख्य कारण था कि श्रमिकों को मिलने वाले सभी लाभों को उन तक पहुंचाया जा सके । इस योजना में श्रमिकों को श्रमिक मानधन योजना के अंतर्गत ₹3000 मासिक पेंशन श्रमिक भत्ता योजना में ₹500 महीना, दुर्घटना सहायता योजना और इसी के साथ 12 अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

- बचे हुए लोगों के खाते में आ गए पैसे, ऐसे चेक करें तुरंत
- श्रम कार्ड तीसरी किस्त आना शुरू, आप भी चेक करें अपना पैसा
- सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन
- नया राशन कार्ड अब ऐसे बनेगा मोबाइल से ऑनलाइन
- घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड
- मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें
- सभी प्रदेशों के शौचालय लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम
Shram Card ka Paisa kaise check kare
श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सरकार ने वेबसाइट शुरू कर दी है यहां पर सिर्फ अपना मोबाइल नंबर लिखकर पैसा चेक किया जा सकता है नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड upssb.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर श्रम कार्ड विकल्प पर क्लिक करें।

- अब अपना मोबाइल नंबर लिखकर सर्च पर क्लिक करें

- आपके खाते में भेजे गए पैसे की जानकारी खुलकर आ जाएगी इस प्रकार आप अपना और अपने मित्रों का भी इसी के साथ घर वालों का भी पैसा चेक कर सकते हैं।
FAQ of E Sram Card Yojana
Q1. Shram card ki kist Kab Aaegi?
श्रम कार्ड की किस्त आनी शुरू हो गई है जल्द से जल्द अपना पैसा चेक करें।
Q2. श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?
श्रम कार्ड की दूसरी किस्त मार्च महीने में भेज दी गई थी जिनमें श्रमिकों का पैसा रह गया था, उन्हें आज से भेजना शुरू हुआ है।
Q3. श्रम कार्ड की तीसरी किस्त का पैसा कब आएगा?
श्रम कार्ड की तीसरी किस्त जारी कर दी गई है पैसा चेक करने के upssb.in पर जाएं।
Q4. ₹1000 की दूसरी किस्त कब आएगी?
₹1000 की दूसरी किस्त भेज दी गई है जल्द से जल्द अपना पैसा चेक करें।