ई केवाईसी कैसे करें, shramik e kyc kaise kare, Shramik card ka paise kab aayega, shram card ki pahli kist kab aaegi.
Shram card e kyc – सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पंजीकृत श्रमिकों को “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के अंतर्गत 1000 हजार रुपए की पहली किस्त भेज रही है लेकिन बहुत सारे श्रमिकों को यह पैसा नहीं मिला है आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा।
Contents
Shramik card ka paise kab aayega
श्रम विभाग द्वारा उन सभी श्रमिक भाई बहनों के लिए एक योजना शुरू की गई जिसमें असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिक अपना registration करके श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने shramik card मैं अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत हर महीने ₹500 देने की योजना शुरू की है।

यह योजना केवल अभी 4 माह के लिए शुरू की गई है जिसमें श्रमिकों को ₹2000 दिए जाने हैं जिस की पहली किस्त ₹1000 श्रमिकों के खातों में भेज दी गई है लेकिन इसी बीच बहुत सारे श्रमिक ऐसे भी हैं जिन्हें 1000 हजार रुपए प्राप्त नहीं हुए हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि श्रमिक कार्ड बनाते वक्त काफी गलतियां की गई हैं , मिली जानकारी के अनुसार लाखों की संख्या में श्रमिकों के श्रम कार्ड में गलतियां हुई है जैसे कि नाम, बैंक खाता, आधार नंबर, पता, श्रमिक के द्वारा किया जाने वाला कार्य जिस वजह से उन श्रमिकों को shram card की पहली किस्त 1000 रुपए का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है।
Shramik card ka paise kab aayega Key Highlights
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड योजना |
मिलने वाला लाभ | ₹500 हर महीने दो लाखों रुपए का बीमा अतिरिक्त फायदा |
किसने शुरू की | श्रम विभाग/ केंद्र सरकार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रमिकों को करना होगा यह काम
काफी श्रमिक भाई-बहन इस बात को लेकर काफी परेशान है कि उन्हें shramik card yojana के 1000 रुपए क्यों नहीं दिए गए, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रम कार्ड बनाते वक्त काफी भीड़ भाड़ लोगों द्वारा हो रही थी जिस वजह से बहुत सारी गलतियां हो गई हैं और जिसका खामियाजा श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें e shram card योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इसका एक ही उपाय है कि अब सभी उन श्रमिक भाई बहनों को अपना shramik e kyc update करना होगा ताकि इन गलतियों को सुधारा जा सके और उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके e kyc का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप इसे अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं और यदि आप नहीं करना जानते हैं तब आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं।
E Shram Card E KYC Update ऐसे करें
E kyc करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और Register on e-shram के लिंक पर क्लिक करना

- होगा आप इसके रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।
- आपको यहां पर Already Register के विकल्प में “Update Profile” पर क्लिक करना है।

- अब अपना Aadhar card से लिंक Mobille Number दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें।

- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे आप को डालकर सबमिट करना है।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना आधार नंबर लिखना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
- फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे डालकर वैलिडेट पर क्लिक करना है।
- आपके सामने edit profile / E KYC का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आपको अपनी e kyc यानी कि profile update करनी है।
इसे भी जाने
श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं आसान तरीका
श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें
श्रम कार्ड की पहली किस्त कब आएगी और किसे मिलेगी
इन श्रमिकों को नहीं मिलेंगे ₹1000 जाने क्या है कारण
इस प्रकार आप अपने मोबाइल या किसी भी कंप्यूटर पर आसानी से अपनी e shram card e kyc प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आपको 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है और इसी के साथ स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराया जाता है सरकार आने वाले समय में श्रम कार्ड में और भी योजनाएं देने वाली है इसलिए यदि आप का अभी तक श्रम कार्ड नहीं बना है आज ही अपना श्रम कार्ड बनाएं।
Hamare main Vahi Paisa Nahin Aaya
E saram card ka pesa nhi Aya cm job
Nhi ji
Kaushar
.abhi 1000 rupeeye Nahi Aaya sab feke hai
Ha nhi aye ji
Kisi me Nahi aaya
Hamare account men bhi nahi aaya
Mere khate mai Paisa aia nahi.
Village+post-manderu teh- thoda bhim diast karauli rajy – rajsthan pin-321611