SSSMID 2023 : (SSSM ID By Name) समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (samagra.gov.in)

sssmid : यदि मध्यप्रदेश के नागरिक हैं और आप SSSM ID By Name, सर्च करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है । यहां पर आप जान पाएंगे कि sssm id download यह समग्र आईडी नाम से कैसे सर्च करें । मध्य प्रदेश के सभी नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि समग्र आईडी से संबंधित जानकारी के लिए नीचे तक पड़ेगा ।

मध्य प्रदेश यहां पर सभी सरकारी योजनाओं के लाभ नागरिकों को देने के लिए Samagra ID नाम से एक वेबसाइट चलाई जा रही है, इस SSSMID के माध्यम से अपनी समग्र आईडी बना सकते हैं, समग्र आईडी नाम से देख सकते हैं, साथ ही sssm id login भी कर सकते हैं ।

मध्य प्रदेश की सभी सरकारी योजनाएं और जानकारी के अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें, और मध्य प्रदेश की योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ प्राप्त करें ।

SSSMID का संक्षिप्त विवरण – Overview

Portal NameSamagra Samajik Suraksha Mission ( SSSMID )
Post Namesssm id by name & Other Services
SSSM ID By Name Check
SSSM ID LoginClick Here
Official Portalhttps://samagra.gov.in/

SSSMID Portal पर नागरिकों को दी जाती है यह सुविधाएं

समग्र पोर्टल पर नागरिकों को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती हैं:

शासन की विभिन्नक हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्व यन जैसे कि पेंशन सहायता, विवाह सहायता, छात्रवृत्ति, शिक्षा प्रोत्सा्हन, बीमा सहायता, प्रसूति सहायता , प्रसूति अवकाश सहायता, अंत्येृष्टि सहायता एवं खाद्य सुरक्षा अध्यादेश -2013 के क्रियान्वयन अंतर्गत समस्त बी.पी.एल. परिवार एवं प्राथमिकता परिवार जिसमें श्रमिक संवर्ग कार्डधारी, वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन, विकलांग छात्रावासी बच्चे, अनाथालय मे निवास कर रहे निराश्रित बच्चे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता योजना के लाभांवित हितग्राही एवं अन्य का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से समग्र पोर्टल पर किया जा चुका हैं एवं सतत् प्रक्रिया के माध्य्म से अन्या हितग्राहियों को भी सत्या्पित किया जा रहा हैं। सत्याहपन उपरांत हितग्राही का उसकी पात्रता के अनुसार विभिन्नन योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाता हैं।

Read More: लाडली बहना योजना के पैसे कब मिलेंगे यहां जाने

SSSMID : SSSM ID By Name समग्र आईडी नाम से कैसे सर्च करें?

SSSM ID By Name देखने के लिए नीचे बताएगी प्रक्रिया को पढ़ें और अपनी समग्र आईडी नाम से चेक करें :

⦿ सबसे पहले आपको SSSM ID By Name check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,

⦿ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार खुल जाएगा

SSSMID

⦿ यहां पर समग्र आईडी जाने विकल्प में [ समग्र परिवार के सदस्य आईडी ] इस विकल्प पर क्लिक करें

⦿ अब एक नया पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार दिखाई देगा,

⦿ यहां पर [ परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें। ] इस विकल्प पर क्लिक करें,

SSSMID

⦿ अब समग्र आईडी नाम से खोजने का एक नया पेज खुल जाएगा,

⦿ यहां पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे जिला, नाम, वार्ड और ग्राम पंचायत इन जानकारियों को सही सही दर्ज करें.

⦿ अब [ खोजें ] विकल्प पर क्लिक करें,

SSSMID

⦿ इस प्रकार आपके समग्र आईडी आपने नाम से खोज सकते हैं ।

SSSMID Portal पर मिलने वाली अन्य सुविधाएं

आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें
समग्र आईडी नाम से सर्च करें – यहां जाने
5 मिनट में डाउनलोड करें, लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट?

FAQ’s SSSMID Portal by Name

samagra id download कैसे करें?

samagra id download करने के लिए ऑफिस वेबसाइट पर जाकर दिए गए विकल्पों क्लिक करें, पूछी जा रही जानकारी को सही-सही दर्ज करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.

SSSM ID KYC Kaise Kare?

SSSM ID KYC करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर जाकर केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें, अपनी समग्र आईडी दर्ज करें और खोजे विकल्प पर क्लिक करें इस प्रकार आप अपनी केवाईसी पूरी कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈