What is Uniform Civil Code [ ucc ] | Uniform Civil Code kya hai | UCC ke fayde aur nuksan Kya Hai | यूनिफॉर्म सिविल कोड के फायदे और नुकसान | uniform civil code in hindi pdf |
Uniform Civil Code Kya Hai : यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है ” समान नागरिक संहिता” यानी कि एक देश एक कानून जिसमें व्यक्ति किसी भी धर्म जाति विशेष का क्यों ना हो सभी पर एक ही कानून लागू होगा ।
यूनिफॉर्म सिविल कोड के फायदे और नुकसान क्या है, बहुत सारे लोगों के मन में अनेकों प्रश्न है कि इसके क्या फायदे हैं और इसके क्या नुकसान है किन लोगों पर लागू होगा और इसके आने पर किन-किन चीजों में बदलाव होगा तो इन सभी जानकारियों को यहां पर दिया गया है ।
Uniform Civil Code क्या है ( UCC )
हमारे देश में अभी तक शादी, तलाक, बच्चा गोद लेना, संपत्ति, उत्तराधिकार के लिए सभी धर्मों में अपने अलग-अलग कानून चल रहे हैं । जिसमें हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन के लिए कानून देश आजादी के समय से ही चल रहा है । लेकिन उस वक्त की सरकार ने मुस्लिमों को इसमें शामिल नहीं किया था ।
मुस्लिमों में शादी तलाक उत्तराधिकार इन सभी मामलों में उन्हें अपने मजहब के हिसाब से तय करने का हक दिया गया । जिस पर उस वक्त महिलाओं की स्थिति ना सुधारने का नेहरू पर कांग्रेस के बड़े नेता जी बी कृपलानी जी जिस पर नाराज हुए थे, और उन्होंने उस वक्त UCC को लाने की बात कही थी जब बीजेपी पार्टी का जन्म भी नहीं हुआ था ।
जाने यूनिफॉर्म सिविल कोड के फायदे और नुकसान किसे मिलेंगे
इन दिनों Uniform Civil Code को लेकर एक भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं से उनके अधिकार छीनने की बात कही जा रही है जबकि ऐसा नहीं है सबसे ज्यादा फायदा इस में मुस्लिम महिलाओं को ही मिलेगा क्योंकि हिंदू महिलाओं को पहले से ही उन्हें शादी, तलाक, गुजारा भत्ता, संपत्ति अधिकार, शादी की उम्र इस प्रकार कई मामलों में बराबर का हक है, जबकि मुस्लिम महिलाओं को इस प्रकार का कोई भी हक नहीं है ।
कॉमन सिविल कोड आने के बाद सभी की शादी की उम्र सभी धर्मों में एक कर दी जाएगी, फिर किसी भी धर्म का शख्स उस उम्र से पहले बच्चे की शादी नहीं कर पाएगा । तीन तलाक भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन फिर भी कई ऐसे तरीके हैं जिससे महिलाओं को अभी भी तलाक दिया जा रहा है ।
लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड के आने से तलाक लेने के बाद महिला को अपने शौहर से जायदाद में बराबर का हक और गुजारा भत्ता दिया जाएगा । मुस्लिम महिलाओं को बच्चा गोद लेने की अनुमति मिलेगी, अन्य धर्मों की तरह मुस्लिम लोग भी एक से ज्यादा शादी नहीं कर पाएंगे ।
यूनिफॉर्म सिविल कोड कहां पर चल रहा है
भारत में अभी तक सिर्फ एक ही ऐसा राज्य है जहां पर पुर्तगाली सरकार के समय से ही UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया गया था । गोवा राज्य में वर्ष 1961 में यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ ही सरकार बनाई गई थी जिसमें भारतीय संविधान के भाग 4 में अनुच्छेद 44 के अंतर्गत भारतीय राज्य को देश में सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता यूसीसी का निर्माण करने को कहा गया था ।
इन देशों में पहले से ही लागू है यूनिफॉर्म सिविल कोड
- बांग्लादेश
- तुर्की
- इंडोनेशिया
- सूडान
- आयरलैंड
- इजिप्ट
- मलेशिया
- अमेरिका
- पाकिस्तान
Uniform Civil Code के फायदे
Uniform Civil Code [ ucc ] लागू होने से देश के सभी समुदाय के लोगों को एक समान अधिकार दिए जाएंगे । जिस प्रकार क्राइम करने पर पूरे देश में एक समान दंड दिया जाता है ।
- इस कानून से महिलाओं की स्थिति में विशेष सुधार मिलेगा खासकर मुस्लिम महिलाओं में ।
- कानूनों को समझने में स्पष्टीकरण होगा और लोगों के लिए आसान होंगे ।
- यूनिफॉर्म सिविल कोड आने से महिलाओं को बराबर का हक दिया जाएगा ।
- महिलाओं को अपने पति की संपत्ति में बराबर का हक मिलेगा ।
- मुस्लिम समाज की बेटियों की शादी की उम्र 15 साल है जिसे बंद किया जाएगा क्योंकि सबके लिए एक समान उम्र तय की जाएगी ।
भारत में मुस्लिम समाज की महिलाओं को तलाक मिलने के बाद पति की संपत्ति में कोई भी हक नहीं मिलता है इस नियम के लागू होने से बराबर का हक और गुजारा भत्ता दिया जाएगा ।
यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है किस पर लागू होगा इसके फायदे और नुकसान क्या है इससे संबंधित यहां पर सोशल मीडिया और अन्य समाचार पत्रों से एकत्रित की गई जानकारी आप लोगों के लिए साझा की गई है । आपके विचार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या है नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।
Website | Home Page |
Wikipedia | Click Here |
Uniform Civil Code से जुड़े प्रश्न और उनके सवाल
☞ यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में की गई है?
भारतीय संविधान के आर्टिकल 44 के भाग 4 में यूनिफॉर्म सिविल कोड को देशभर में लागू करने के लिए कहा गया है ।
☞ देश में सबसे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट कहां लागू किया गया?
पुर्तगाल के समय से गोवा राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड सन 1867 से लागू किया गया था ।
☞ किन देशों में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है?
यूनिफॉर्म सिविल कोड अमेरिका पाकिस्तान बांग्लादेश तुर्की मलेशिया सूडान इंडोनेशिया इजिप्ट जैसे विभिन्न देशों में लागू है ।