उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है क्योंकि प्रदेश में UP Kisan karj mafi योजना शुरू हो चुकी है जिसके अंतर्गत योगी सरकार द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. आप सभी किसानों को बताना चाहते हैं कि वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने पर लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया था.
उस समय काफी मात्रा में किसान रह गए थे क्योंकि उस किसान कर्ज माफी में कुछ नियम और शर्तें भी बनाई गई थी. इस UP Kisan karj mafi scheme के अंतर्गत 19 जिलों के 80 हजार किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
👉👉खुशखबरी, सभी श्रमिकों सभी श्रमिकों के खाते में जमा हुए ₹1000, अब ऐसे चेक होगा सभी का पैसा👈👈
इन जिलों के किसानों का होगा कर्ज माफ
प्रदेश सरकार द्वारा माफ किए जाने वाले कर्ज में आने वाले 19 जिले इस प्रकार हैं – आगरा, अयोध्या, औरैय्या, बलिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, लखीमपुर खीरी,कुशीनगर, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, सम्भल, शामली, सीतापुर और सोनभद्र इन जिलों के किसानों का कर्ज माफ होगा.
👉बीपीएल राशन कार्ड वालों के लिए खुशखबरी अब इतनी योजनाओं का मिलेगा लाभ👈
किसान कर्ज माफी सूची देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं वहां पर आपको किसान ऋण मोचन विकल्प पर क्लिक करके अपना जिला तहसील ग्राम पंचायत बैंक का नाम सेलेक्ट करना और सबमिट करना है. up kisan karj mafi list खुल जाएगी.