75 Rupaye Ka Sikka: संसद भवन के उद्घाटन के शुभ अवसर पर एक विशेष स्मारक के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा 75 rupay के सिक्के को जारी किया गया है । रविवार 28 मई 2023 को नए संसद भवन ( New Parliament ) के उद्घाटन के दौरान एक विषय स्मारक के रूप में ( 75 rupees coin ) जारी किया है ।
यदि आप सभी या जानना चाहते हैं कि, “75 rupaye ka sikka kahan milega” या “75 rupaye ka sikka kaise Milega” इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें ।
हम आपको इसी प्रकार की जानकारी और सरकारी अपडेट अपने व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप पर उपलब्ध कराते हैं, व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
75 Rupaye Ka Sikka – संक्षिप्त विवरण
Article Name | 75 Rupees Coin |
Who Started | वित्त मंत्रालय भारत सरकार |
सिक्के का वजन | 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम |
सरकारी वेबसाइट | www.indiagovtmint.in |
कैसा होगा ₹75 का सिक्का
मिली जानकारी के अनुसार सिक्के का वजन 34 दशमलव 65 ग्राम से 35.5 ग्राम के बीच में हो सकता है । सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की फोटो होगी जिसके दूसरी तरफ देवनगरी लिपि में भारत जबकि दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा ।
75 rupaye ka sikka kahan milega
₹75 का यह सिक्का एक विशेष मौके पर जारी किया गया है यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि ₹75 का सिक्का कहां मिलेगा और ₹75 का सिक्का कैसे खरीदें इसके लिए कई वेबसाइट उपलब्ध होंगी जिनमें से www.indiagovtmint.in वेबसाइट है । हालांकि यह सिक्का चलन में नहीं होता है यदि आप इसे खरीद कर अपने पास रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं ।
75 rupaye ka sikka kitne Rupay Ka Milega
www.indiagovtmint.in की वेबसाइट के अनुसार 3494 रुपये से 3781 रुपये तक इसकी कीमत हो सकती है हालांकि अभी आशिक का वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है । इस सिक्के में 50% चांदी और 50% में अन्य तांबा और निकल शामिल होंगे ।
आपके लिए अन्य जानकारी इसे पढ़ें: