Voter id Card Me Apna Mobile Number Kaise Link Kare: वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है आसान जाने तरीका

Voter id Card Me Apna Mobile Number Kaise Jode – दोस्तों यदि आप 18 वर्ष से अधिक हो गए हैं और आपका वोटर आईडी कार्ड बन चुका है लेकिन अभी तक आपकी Voter id Card में आपका Mobile Number और Email ID Registerd नहीं हुआ है,  तो दोस्तों बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपने Voter id Card में अपना Mobile Number Link कर सकते हैं। आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

वोटर आईडी में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है, इस जानकारी के आधार पर मोबाइल नंबर लिंक करें ।

Voter id Card Me Apna Mobile Number Kaise Link Kare in 2024

दोस्तों, Voter id Card में Mobile Number Link  करना बहुत जरूरी होता है,  यह आपकी Voter Card को सुरक्षा प्रदान करता है। जिस प्रकार से आप के आधार कार्ड से आपका Mobile Number Link होना आवश्यक है उसी प्रकार से वोटर आईडी कार्ड में भी आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।  साथ ही आपके वोटर आईडी कार्ड में आपकी Email ID  रजिस्टर होनी चाहिए।

Voter id Card Me Apna Mobile Number Kaise Link Kare
Voter id Card Me Apna Mobile Number Kaise Link Kare

जैसा कि जानते होंगे कि वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल बहुत से कार्य के लिए किया जाता है,  जिस वजह से इसका सुरक्षित होना आवश्यक है,  जब आपके वोटर आईडी कार्ड में आपका Mobile Number Link होता है,  तब आपके वोटर आईडी कार्ड में किसी प्रकार का  संशोधन करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP  भेजा जाता है।  जब तक यह OTP  आप किसी के साथ साझा नहीं करेंगे तब तक आप के वोटर आईडी कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन या इसका गलत उपयोग नहीं किया जा सकता है। 

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के प्रकार

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के 2 तरीके होते हैं  ऑनलाइन/ ऑफलाइन

ऑनलाइन तरीका

इसमें आप अपने Voter id card  में खुद ही अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं,  मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको  इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है जहां आप मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।

ऑफलाइन तरीका

इसमें आप अपने voter id card में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए अपनी BLO  से संपर्क कर सकते हैं और साथ ही संबंधित अधिकारी के पास जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

Voter id Card Me Apna Mobile Number Kaise Link Kare

यहां पर आपको  अपने Voter id Card  मैं Mobile Number Register  करने का आसान तरीका बताया गया है। बताए गए Steps  को Follow  करें:-

Step 1. ( पहला तरीका )

  • सबसे पहले आपको NVSP  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
  • NVSP  वेबसाइट  पर आप को  सबसे पहले  अपना Account  बनाना होगा।
  • Account  बनाने के लिए Register  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Account  बनने के बाद वेबसाइट में Login  कर ले।
  • अब My Profile  के विकल्प पर क्लिक करें और Edit Profile के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब  अपना EPIC Number  यानी Voter ID Card  का नंबर  डालें।
  • अब Update  के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब Correction in Personal details. के  क्लिक करें ।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आप को Self  के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक  फार्म खुल जाएगा जहां पर आप अपने कोई भी पर्सनल जानकारी को Update कर सकते हैं साथ ही  अपने  Voter ID Card में Mobile Number Link कर सकते हैं।
  • Update पर क्लिक करें  और आपका Mobile Number Link  हो जाएगा।

Registration  की प्रक्रिया को देखने के लिए यह वीडियो देखें।

Step 2. (  दूसरा तरीका ) 

  • इसमें आप यदि  उत्तर प्रदेश के निवासी हैं  तब  मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, जिला, विकास खंड, ग्राम पंचायत को चुनना होगा।
  • आप के सामने आपका वोटर कार्ड आ जाएगा जहां पर आप को ( पंजीकरण करें )  के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अपना Mobile Number  और Captcha  डाल कर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • आपके Mobile Number  पर एक OTP  आएगा जिसे आप को OTP BOX  मैं डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
  • इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर  आपके वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा। 

संक्षिप्त विवरण 

Voter id card मैं अपना mobile number link  करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट sec.up.nic.in वेबसाइट पर Election  विकल्प में जाकर Panchayat Voter Search  विकल्प पर क्लिक करके जिला, पंचायत, ग्राम का चयन करके सर्च पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर लिख कर Get OTP  पर क्लिक करें,  आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈