एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे mobile: मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश की सभी भूमि को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है ताकि मध्यप्रदेश में कोई भी नागरिक खसरा खतौनी नाम अनुसार mp देख सके। पहले आप लोगों को खसरा खतौनी के लिए तहसील के और लेखपालों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही भूलेख खसरा खतौनी देख सकते हैं।
यह सुविधा मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए फ्री है, सभी नागरिक एमपी भूलेख खसरा खतौनी मोबाइल फोन से देख सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होती है, और ऑफिशियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाकर भूलेख और खसरा खतौनी देखा जाता है। हम यहां पर आपको एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे mobile से इसकी पूरी जानकारी नीचे दे रहे हैं।
एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे Mobile
- एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे Mobile से इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर जाने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है – यहां क्लिक करें
- वेबसाइट पर दिए गए भू – अभिलेख विकल्प पर क्लिक करें,
- अब जिला तहसील गांव का चयन करें,
- अब Landowner, Khasra No. Plot No का चयन करें जिसे आप देखना चाहे.
- अब captcha Code लिख कर View Details विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब View खसरा पर क्लिक करें, और खसरा खतौनी की जानकारी सुनकर आ जाएगी।
संक्षिप्त विवरण -:
एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे Mobile से सबसे पहले mpbhulekh.gov.in वेबसाइट पर जाकर भू अभिलेख विकल्प पर क्लिक करें और जिला तहसील गांव का चयन करें और नाम से खसरा संख्या से या प्लाट संख्या से किसी एक का चयन करके View Details पर क्लिक करें खसरा खतौनी खुलकर आ जाएगा।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से ही खसरा खतौनी नाम अनुसार प्लाट संख्या अनुसार या खसरा संख्या के अनुसार खोज सकते हैं।
आपके लिए इसे भी पढ़ें
ग्राम पंचायत आवास सूची MP |
लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा |
खसरा खतौनी नाम अनुसार 2023 कैसे देखें |
मध्य प्रदेश बीपीएल लिस्ट कैसे देखें? |
महत्वपूर्ण प्रश्न ( FAQ )
खसरा खतौनी कैसे देखे नाम अनुसार MP?
मध्य प्रदेश के निवासी खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाकर भूअभिलेख पर क्लिक करें अपना तहसील गांव का चयन करें और नाम से विकल्प पर क्लिक करके डिटेल भरें।
मध्य प्रदेश की खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे निकाले?
मध्य प्रदेश खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाकर भूअभिलेख पर क्लिक करें तहसील गांव सिलेक्ट करें इस प्रकार आप खसरा खतौनी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे Mobile से इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हमने आप सभी को दे दी है हमारा उद्देश्य आपको जानकारी देना है ताकि आप सभी आसानी से खसरा खतौनी निकाल सके इस जानकारी को अपने अन्य मित्रों को व्हाट्सएप पर शेयर करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।