nielit O Level Result 2023 : लंबे समय से छात्र nielit O Level रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे अब आप सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है यदि आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि “nielit O Level result kab aayega” या “nielit O Level result kaise dekhe” यहां पर आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे. इस जानकारी को पूरा पढ़े ताकि आप सभी अपना अपना रिजल्ट चेक कर सके और इसे मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकें.
nielit O Level की परीक्षा के बाद से ही छात्रों में इसके रिजल्ट को लेकर काफी उत्साह था, इस बार के रिजल्ट में काफी छात्रों को कामयाबी मिली आज ओ लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि इसी प्रकार के रिजल्ट से संबंधित एडमिट कार्ड और सरकारी जॉब से संबंधित अपडेट के नोटिफिकेशन मोबाइल पर पानी के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आप हमसे सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहे.
nielit O Level Result Kaise Check Kare?
सभी उम्मीदवार छात्र nielit O Level का रिजल्ट देखने और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे बताइए पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- सबसे पहले छात्रों को nielit O Level रिजल्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आपको View Result के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब नया पेज खुल जाएगा यहां O Level विकल्प पर क्लिक करें.
- अब परीक्षा का वर्ष और परीक्षा का नाम सेलेक्ट करें.
- अब अपना रोल नंबर डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके view विकल्प पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप nielit O Level Result को मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं.
nielit O Level रिजल्ट ऐसे चेक होगा?
सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि nielit O Level का रिजल्ट आप सभी की ईमेल आईडी पर भेज दिया गया है आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो ईमेल आईडी दर्ज कराई थी उसी ईमेल आईडी को चेक करें वहीं पर आपको इसका सर्टिफिकेट भी भेजा गया है.
महत्वपूर्ण लिंक
हमारा टेलीग्राम ज्वाइन करें | यहां क्लिक करें |
रिजल्ट देखने की वेबसाइट | student.nielit.gov.in |
nielit O Level Result से संबंधित प्रश्न
ओ लेवल का रिजल्ट कैसे चेक करें?
सभी छात्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करें और ओ लेवल का चयन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसकी विद्युत जानकारी के लिए ऊपर दी गई जानकारी को पढ़ें.
ओ लेवल का रिजल्ट कब आएगा?
सभी छात्रों का ओ लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है यह आपने ओ लेवल के लिए पेपर दिया था तो आपका भी रिजल्ट जारी हो चुका है आपकी ईमेल आईडी पर मेल आ चुकी होगी.