10 Small Business: आज हम आपको यहां पर 10 ऐसे Small Business Idea की जानकारी देंगे जिसे कम पैसे वाला व्यक्ति भी शुरू कर सकता है । दिन प्रतिदिन बेरोजगार युवाओं की गिनती बढ़ती जा रही है ऐसे में रोजगार तलाश में एक बहुत बड़ा संकट है । यहां बताए गए इन 10 व्यवसाय में से किसी भी एक व्यवसाय को आप शुरू कर सकते हैं ।
दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के चलते घर के घर चलाना और समय के साथ अपनी स्थिति में बदलाव करना मुश्किल होता जा रहा है । वैसे तो मार्केट में बहुत सारे बिजनेस उपलब्ध हैं, लेकिन आज हम आपको यहां पर 10 Small Business आइडिया के बारे में जानकारी देंगे जिसे कम पैसे में भी आप शुरू कर सकते हैं ।
इसी प्रकार बिजनेस से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप में इस प्रकार की जानकारी भेजी जाती है ।
10 व्यवसाय शुरू करके कमाए लाखों रुपए – 10 Small Business
आज हम आपको यहां पर खाने पीने से संबंधित 10 ऐसे व्यवसाय की जानकारी देंगे, जिसमें से आप निश्चित ही कोई ना कोई बिजनेस को शुरू करने के लिए सक्षम होंगे । इतना ही नहीं इस व्यवसाय से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा पाएंगे और अपने घर के खर्च और अपने शौक पूरे कर पाएंगे ।
1. फास्ट फूड बिजनेस – यदि आपको पिज़्ज़ा, बर्गर, मोमोज, सैंडविच, चाऊमीन इन सब चीजों को बनाने का ज्ञान है, तो अब आप फास्ट फूड आउटलेट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और आज के समय में चलने वाला यह सबसे ज्यादा बिजनेस है । आने वाले समय में इस बिजनेस की डिमांड और बढ़ेगी और इसकी कमाई भी तेजी से बढ़ रही है ।
2. रेस्टोरेंट:- यदि आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो आप अपना स्वयं का रेस्टोरेंट खोल सकते हैं, इसे आप छोटे स्तर पर भी खोल सकते हैं और बाद में जैसे आपकी आमदनी बढ़ती जाए उसी आमदनी के पैसे को आप अपने बिजनेस में लगाकर एक अच्छा खासा रेस्टोरेंट आने वाले समय में खड़ा कर पाएंगे ।
3. कॉफी या चाय की दुकान – यदि आपको चाय कॉफी बनाना आता है, तो आपके लिए कॉफी या चाय का बिजनेस सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस बिजनेस में लागत भी बहुत कम आती है और प्रॉफिट 60 से 70% होता है ।
4. आइसक्रीम बिजनेस – इसमें आपके पास एक दुकान होनी चाहिए और उस दुकान पर आप विभिन्न कंपनियों की आइसक्रीम लेकर बेच सकते हैं, इसमें आपको 30 से 40% कमीशन दिया जाता है मान लीजिए आपने 10000 की बिक्री की तो उसमें 40 परसेंट आपका होगा ।
5. जूस की दुकान – लोगों का स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है और ऐसे में लोग जूस का सेवन अवश्य करते हैं जूस की दुकान खोलने के लिए बस लोकेशन आपके पास होनी चाहिए यह बिजनेस ज्यादातर अस्पतालों के आसपास चलता है और इसमें भी कम लागत में अच्छा मुनाफा ।
6. भोजन की थाली का बिजनेस – इन दिनों यह सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि ज्यादातर लोग पैसे देना चाहते हैं इधर-उधर सामान लाना इसमें नहीं पढ़ना चाहते हैं इसलिए ऑफिस, शादी फंक्शन और भी कई छोटे-बड़े फंक्शन ओं में लोग भोजन की थाली ही आर्डर करते हैं, जिसमें आपको विभिन्न प्रकार के भोजन उस थाली में उपलब्ध कराने होते हैं ,जो ग्राहक की डिमांड होती है और प्रति थाली आपको पैसे मिलते हैं ।
7. बेकरी बिजनेस – यदि आपको केक या अन्य बेकरी प्रोडक्ट बनाना आता है तो आप एक बेकरी की शॉप खोल सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा लेकर काम कर सकते हैं ।
8. स्नैक्स ठेला गाड़ी – शहरों में चलने वाला यहां स्नैक्स का बिजनेस एक धमाकेदार बिजनेस है, जिसमें बहुत ही कम लागत आती है और मुनाफा अच्छा मिलता है ।
9. सेंडविच शॉप – अब आप विभिन्न प्रकार के सैंडविच बर्गर की बिक्री के लिए एक सेंडविच शॉप खोल सकते हैं, या बिजनेस भी शहरों में चलने वाला बिजनेस है ।
10. चोखा बाटी का बिजनेस – ज्यादातर सभी लोगों ने चोखा बाटी कभी ना कभी खाया होगा, या बिजनेस शहर कस्बों और किसी भी मॉल के आसपास या घूमने वाली जगह के आसपास या भीड़-भाड़ इलाके में भी शुरू कर सकते हैं, इस बिजनेस में ग्राहकों की कमी नहीं है क्योंकि चोखा बाटी की बिक्री सबसे ज्यादा होती है और इसमें मुनाफा भी 50 से 60% का मिलता है ।
अन्य बिजनेस आइडिया 👇