PM PRANAM Yojana in Hindi, जाने क्या है पीएम प्रणाम योजना, किसानों को होगा सीधा लाभ

पीएम प्रणाम योजना क्या है | PM PRANAM Yojana in Hindi | Benefit, pm pranam scheme kya hai, kab shuru huyi, labh kaise milega kise milega | किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना शुरू हुई पीएम प्रणाम योजना ।

PM PRANAM Yojana : पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत सरकार 3.68 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी, नमस्कार किसान भाइयों सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है आइए जानते हैं यम प्रणाम योजना क्या है इसका लाभ कैसे मिलेगा किन किसानों को मिलेगा पूरी जानकारी ।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा, हमारे किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की केंद्रीय योजनाएं चलाई जाती हैं । प्रणाम योजना को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है, इस योजना में बहुत ही महत्वपूर्ण लाभ किसानों के लिए दिए गए हैं ।

PM PRANAM Yojana क्या है – संक्षिप्त विवरण

योजना का नामपीएम-प्रणाम योजना
लाभार्थीदे के किसान
योजना का उद्देश्यकिसानों का उत्थान
बजट3.68 लाख करोड़
वर्ष2023
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा

क्या है पीएम प्रणाम योजना? PM PRANAM Yojana in Hindi

पीएम प्रणाम योजना – देश के किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए इस PM PRANAM Scheme को मंजूरी दी गई है । यूरिया सब्सिडी योजना को सम्मिलित किया गया है ताकि किसानों को यूरिया की खरीद पर सब्सिडी दी जाए ।

PM PRANAM Yojana in Hindi

इसके अतिरिक्त पीएम प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश्य वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना तथा केमिकल फर्टिलाइजर को संतुलित करना है । ताकि खेतों में पढ़ रहे जहर को कम किया जा सके । देश में दिन प्रतिदिन बीमारियां बढ़ती जा रही हैं और ऐसे में इन फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ही हानिकारक हो रहा है ।

किसे मिलेगा इस PM PRANAM Yojana का लाभ

» पीएम प्रणाम योजना को मुख्य रूप से देश के किसानों के लिए शुरू किया गया है ।

» इस योजना में किसानों को यूरिया की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी ।

» किसानों को फ़र्टिलाइज़र का उपयोग सीमित करने के लिए जागरूक किया जाएगा ।

» किसानों को वैकल्पिक उर्वरकों को इस्तेमाल करने के लिए विभिन्न सब्सिडी योजनाएं चलाई जाएंगी ।

» खाद और बीज पर 30 से 40% तक की सब्सिडी दी जाएगी ।

» सब्सिडी की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों तक पहुंचाई जाएगी ।

PM PRANAM Yojana ka Labh Kase Milega – Registration लाभ लेने की प्रक्रिया

PM PRANAM Scheme 2023 का लाभ मुख्य रूप से किसानों को ही दिया जाएगा इसका रजिस्ट्रेशन यानी इसका लाभ लेने के लिए किसानों को खाद और बीज तथा रासायनिक उर्वरकों के स्टोर पर खरीदारी करते समय अपना आधार कार्ड देना होगा । आधार कार्ड के जरिए खरीदे गए उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी ।

इसे भी पढ़ें अन्य योजनाएं👇

👉 किसानों को खेती के लिए फ्री सोलर बोरिंग योजना

👉 PM Kisan tractor Yojana पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का फॉर्म कैसे भरें

👉 Free Boaring Yojana: किसानों को मिल रहे हैं फ्री सरकारी बोर, तुरंत करें आवेदन

FAQ – PM PRANAM Yojana से संबंधित प्रश्न

☞ पीएम प्रणाम योजना क्या है?

पीएम प्रणाम योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए शुरू की गई योजना है जिसमें रासायनिक फ़र्टिलाइज़र के इस्तेमाल को कम करके वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना है ।

☞ पीएम प्रणाम योजना में क्या लाभ मिलेगा?

प्रणाम योजना में किसानों को वैकल्पिक उर्वरकों की खरीद पर डायरेक्ट सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी जो 30 से 40% तक की होगी ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment