जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें: Jal Jivan Mission Me Apna Naam kaise Check Kare

Jal Jivan Mission Me Apna Naam kaise Check Kare: जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट, नमस्कार दोस्तों हम यहां पर जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप सभी अपना नाम यहां देख सके। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन भर्ती के अंतर्गत लोगों को  नियुक्त  किया जा रहा है।

पूरे  प्रदेश में जल जीवन मिशन भर्ती योजना चल रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 लोगों की भर्ती की जाएगी।  यहां पर बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आप अपना नाम आसानी से चेक कर पाएं। मोबाइल से भी आप अपना ना जल जीवन मिशन भर्ती में देख सकते हैं।

Jal Jivan Mission Me Apna Naam kaise Check Kare

Jal Jivan Mission Me Apna Naam kaise Check Kare?

जल जीवन मिशन अपना नाम कैसे चेक करें इसकी जानकारी के लिए नीचे बताई गई इस प्रक्रिया को पढ़ें और आसानी से अपना नाम चेक करें।

  • सबसे पहले आपको इसकी सरकारी वेबसाइट jjmup.org पर जाना है।
  • वेबसाइट में आप को सबसे नीचे जाना है और Notification  के विकल्प में आपको कई नोटिफिकेशन चलती हुई दिखाई देंगी।
  • यहां पर आपको ( इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ के ‘मार्स हाॅल’ में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (ToT) का आयोजन ) के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने प्रदेश के सभी जिलों की सूची आएगी यहां पर अपने जिले का चयन करें।
  • अब आपके जिले से संबंधित सभी ब्लॉक और ग्राम पंचायत की सूची खुल जाएगी।
  • अब इस जल जीवन मिशन सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • इस प्रकार यह बताइए प्रक्रिया के अनुसार, आप सभी उम्मीदवार अपना अपना नाम जल जीवन मिशन की सूची में देख सकते हैं।

हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई Jal Jivan Mission Me Apna Naam kaise Check Kare  से संबंधित जानकारी से आपको सहायता मिली होगी। जल जीवन मिशन से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

जल जीवन मिशन से संबंधित जानकारी पढ़ें

जल जीवन मिशन भर्ती UP 2024
UP नल जल योजना में भर्ती आवेदन करें
मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन भर्ती

महत्वपूर्ण लिंक

जल जीवन मिशन की सूचीTelegram Join Kare
उत्तर प्रदेशजल जीवन मिशन वेबसाइट

जल जीवन मिशन से संबंधित अन्य जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि सबसे पहले आपको अपडेट मिले। 

Jal Jivan Mission से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट कैसे चेक करें?

जल जीवन मिशन रजिस्ट्रेशन लिस्ट jal jeevan mission registration list ( JJM Village List ) मैं नाम चेक करने के लिए jjmup.org वेबसाइट पर जाएं, और नोटिफिकेशन के विकल्प में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ विकल्प पर क्लिक करें, अब अपना जिला ग्राम पंचायत ब्लॉक सेलेक्ट करें और सूची खुल जाएगी ।

jal jeevan Mission Contractor list near lucknow uttar pradesh?

जल जीवन मिशन कांटेक्ट लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट jjmup.org / https://ejalshakti.gov.in/ पर जाकर चेक करें.

jjm गांव लिस्ट की लिस्ट?

jjm गांव लिस्ट की लिस्ट देखने के लिए jjmup.org वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन विकल्प पर क्लिक करें अपना जिला ब्लॉक ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें और अपने गांव की सूची चेक कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

16 thoughts on “जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें: Jal Jivan Mission Me Apna Naam kaise Check Kare”

    • मेरा नाम सोमदत्त मौर्य फतेहपुर से मैं जल जीवन मिशन tot का ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर का प्रशिक्षण लेने फूलपुर बसनेहटा प्रतापपुर अमोलवा तिराहा पहुंचा 14/04/2023 से 15/04/2023 तक तारीख को दोनों दिन में उपस्थित रहा मैंने फार्म भर के जमा कर दिया था और टीए फार्म नहीं जमा किया था दूसरे दिन मैंने प्रशिक्षण हेड से बात किया उन्होंने कहा आप चलिए बुलाएंगे बाद में तो मैं प्रशिक्षण हॉल में बैठ गया जाके बाद मे मेरे पास फोन आता है कि आप आइए और मैं गया वहां तो उन्होंने फार्म निकाल कर दिया इतने में शिक्षण हेड साहब ने कहा की आपको इतनी देर क्यों हो गई इतने फार्म को फाड़ दिया था और यह कहा कि अब नहीं हो पाएगा कुछ आप जा सकते हैं और उतनी समय सभी को बुला बुला कर फार्म भराए जा रहे थे मैं मौजूद था मेरा फार्म भर गया था और मुझे प्रशिक्षण से बाहर कर दिया गया और कह रहे थे कि हम लोग धूप में दिन दुपहरी मर रहे हैं हम लोग को कुछ बचत नहीं हो रहा इसलिए आप का नहीं हो पाएगा आप जा सकते हैं प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र मिलाया जाए माननीय मंत्री से अनुरोध है

      Reply
      • राज कुमार यादव s/o श्री राम यादव विलेज विशुनपुरा पोस्ट सुरेमनपुर थाना बारिया जिला बलिया pin नंबर 277208 मोबाइल नंबर 872668**** अभी हम जॉब कर रहा हु पटना बिहार मैं मुझे यूपी मैं काम करना है इस लिए यहां से काम छोड़ना चाह रहा है मेरा कुलीफेकेशन B.A है हेल्प किया जाय

        Reply

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈