UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana in Hindi : गाय पालने वाले नागरिकों के लिए उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा ” गौ संवर्धन योजना” को प्रारंभ किया गया है । गौ संवर्धन योजना में पंजाब से साहिवाल और राजस्थान से थारपारकर और गुजरात से गिर गाय खरीद सकेंगे जिस पर सरकार आपको 40 हजारों रुपए की Subsidy दे रही है ।
दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ गौरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है, यदि आप भी पशु पालक हैं आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है और आप “UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana” का लाभ लेकर अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते हैं ।
गौ संवर्धन योजना क्या है, गौ संवर्धन योजना का लाभ कैसे मिलेगा आवेदन फार्म और Subsidy रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है ।
UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | स्वदेशी गौ संवर्धन योजना |
किसने शुरू की | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
लाभार्थी | पशु पालक |
लाभ | गाय खरीदने पर सब्सिडी |
Subsidy | 40 हजार रुपए |
राज्य | उत्तर प्रदेश योजना |
UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana में 40 हजार रुपए की सब्सिडी
उत्तर प्रदेश के पशु पालकों को मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत किसान पंजाब से साहिवाल राजस्थान से थारपारकर और गुजरात से गिर गाय खरीद सकेंगे जिस पर उन्हें सरकार 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेगी ।
दो गाय खरीदने पर ही मिलेगा अनुदान
गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत पशुपालक किसान को दो गाय खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा । योजना के अंतर्गत किसान को बाहरी राज्य से गाय को लाने पर रास्ते में आने वाला खर्च गाय का बीमा और बीमा करवाने में खर्च होने वाली धनराशि स्वयं राज्य सरकार भरेगी । सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अधिकतम 200 देसी नस्लों की गायों पर सब्सिडी दी जाएगी ।
इस योजना में गाय पालन पर मिलेंगे ₹15000
प्रदेश में शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत स्वदेशी नस्ल की गाय के सभी डेयरी किसानों को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी यह प्रोत्साहन राशि 10 से लेकर 15 हजार रुपए तक दी जाएगी ।
UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana – कौन सी गाय पर मिलेगी कितनी सब्सिडी
उत्तर प्रदेश स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत पशुपालन डेयरी किसानों को देसी नस्ल वाली साहिवाल गिरी गंगा तेरी और हर पाकर गाय का पालन करना होगा ।
इस योजना में दी जाने वाली सब्सिडी अधिकतम लुगाइयों की खरीद पर ही दी जाएगी और इस राशि को दो भागों में विभाजित किया गया है ।
यदि साहिवाल, गिरी और थारपारकर गाय के द्वारा 8 से 10 लीटर प्रतिदिन दूध दिया जाता है तो आपको ₹10000 दिए जाएंगे यदि दूध 12 लीटर से ज्यादा दिया जाता है तो ₹15000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
इसके अतिरिक्त हरियाणा गाय द्वारा यदि प्रतिदिन 6 से 10 लीटर दूध दिया जाता है तो ₹10000 और गंगातीरी गाय यदि 6 से 8 लीटर दूध देती है तो 10800 लीटर से ज्यादा देने पर ₹15000 दिए जाएंगे ।
किसानों के लिए अन्य योजनाएं 👇
👉 PM PRANAM Yojana in Hindi, जाने क्या है पीएम प्रणाम योजना, किसानों को होगा सीधा लाभ
👉 किसानों को खेती के लिए फ्री सोलर बोरिंग योजना
👉 PM Kisan tractor Yojana पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का फॉर्म कैसे भरें
👉 Free Boaring Yojana: किसानों को मिल रहे हैं फ्री सरकारी बोर, तुरंत करें आवेदन
गौ संवर्धन योजना से संबंधित प्रश्न – FAQ
☞ स्वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
गौ संवर्धन योजना का लाभ डेयरी किसानों को दिया जाएगा और यह लाभ अधिकतम दो गायों पर दिया जाएगा ।
☞ UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana को किस राज्य में शुरू किया गया है ?
UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के डेयरी किसानों के लिए शुरू किया गया है ।
☞ यूपी में गाय खरीदने के लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी?
UP मैं खरीदने पर सरकार ₹40000 की सब्सिडी दे रही है ।