MP Free Laptop Scheme News: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने ट्विटर के ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कक्षा 12वीं के छात्रों को Free Laptop Scheme का लाभ देने की बात कही । उन्होंने ट्विटर पर दी गई जानकारी में बताया कि किस तारीख को लैपटॉप दिए जाएंगे और किन बच्चों को दिए जाएंगे ।
यदि आप भी मध्यप्रदेश के छात्र हैं, और कक्षा 12 के छात्र हैं, तो आपके लिए यह जानकारी अत्यंत खास है, क्योंकि यहां पर आपको Laptop से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है । सभी छात्रों से अनुरोध है, कि यहां दी गई जानकारी को पूरा पढ़े ताकि Laptop योजना का लाभ उठाएं ।
यदि आप चाहते हैं, कि आपको इसी प्रकार की योजनाओं और विभिन्न सरकारी अपडेट की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में मिले तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करो ।
MP Free Laptop Scheme News का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | MP फ्री लैपटॉप योजना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के छात्र |
कक्षा | 12वीं के छात्र |
लाभ | फ्री लैपटॉप |
उद्देश्य | शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल करना |
वेबसाइट | https://shikshaportal.mp.gov.in/ |
12वीं के छात्रों को मिलेगा MP Free Laptop Scheme का लाभ, यह है पात्रता
प्रदेश के कक्षा 12वीं के छात्रों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाएगा । ऐसे बहुत सारे छात्रों के मन में प्रश्न है, कि जिन छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा और कितने प्रतिशत वाले छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा ।
आप सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दिया जाए कि कक्षा 12 में 70% से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्रों को 26 जुलाई को लैपटॉप वितरण किया जाएगा । सभी छात्र जिनके अंक 70% से अधिक है, वह इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं । इसे भी पढ़ें 👉 देश के श्रम कार्ड वाले ₹1000 चेक करें, यह है तरीका
MP Free Laptop Scheme की List में नाम देखने के लिए, Online माध्यम का उपयोग करना होगा, इसलिए इसकी पूरी जानकारी हमने यहां नीचे दी हुई है, इस जानकारी को पढ़ें और नीचे दिए गए Direct Link के उपयोग से अपना अपना नाम सूची में चेक करें ।
MP Free Laptop Yojana 2023 Registration करने की प्रक्रिया?
आप सभी मध्यप्रदेश के 12वीं के छात्र यहां नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें, और इसी प्रक्रिया को को अपना करके अपना नाम सूची में चेक करें –
✪ mp free laptop yojana की List देखने के लिए https://shikshaportal.mp.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर लैपटॉप वितरण विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब Check Your Eligibility/ अपनी पात्रता जानें विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ कक्षा 12 का रोल नंबर लिखें और वर्ष का चयन करके Get Details of Meritorious Student विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ यदि आपके नंबर 70% से अधिक हैं आपका नाम सूची में मिल जाएगा ।
महत्वपूर्ण लिंक / Important Link👇
लैपटॉप वितरण यहां देखें | एमपी सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन |
लाडली बहना योजना दूसरी किस्त यहां देखें | मध्य प्रदेश की योजनाएं यहां देखें |
एमपी फ्री लैपटॉप स्कीम से संबंधित प्रश्न
☞ MP फ्री लैपटॉप कितने प्रतिशत वालों को दिए जाएंगे?
फ्री लैपटॉप 12वीं के छात्रों को 70% से अधिक अंक वालों को दिए जाएंगे ।
☞ Madhya Pradesh free laptop kab Diye jaenge?
मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण 26 जुलाई से शुरू किया जाएगा ।