Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare: लाडली बहना योजना के दूसरी किस्त ₹1000 भेजे गए, कैसे चेक करें अपना पैसा?

Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare : लाडली योजना की दूसरी किस्त 10 जुलाई को महिलाओं के बैंक खाते में भेजी गई है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा सभी बहनों को लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त के ₹1000 भेज दिए गए हैं ।

यदि आप मध्य प्रदेश की रहने वाली है, और आपको अभी तक लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त का लाभ नहीं मिला है, या Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare इसकी जानकारी चाहते हैं, यहां दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें यहां पर आपकी पूरी सहायता होगी ।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त भेजी जाती है । कई महिलाओं को इस बार Dusari Kist का लाभ नहीं मिला है, उन्हें क्या करना होगा और जिन्हें लाभ मिला है, वह अपना पैसा कैसे चेक करें ।

Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare

Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare – इसका संक्षिप्त विवरण

योजना का नामLadli Bahan Yojana मध्य प्रदेश
पहली किस्त10 जून 2023
दूरी किस्त10 जुलाई 2023
तीसरी किस्त10 अगस्त 2023 ( जल्द आएगी )
वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

इस कारण नहीं मिली है, Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist फटाफट करें यह काम

इस आर्टिकल में, अभी तक Ladli Bahan Yojana की Dusari Kist का लाभ नहीं मिला है । लाडली बहना योजना का पैसा DBT के माध्यम से बहनों के खाते में भेजा गया था, जिस की पहली किस्त 10 जून को भेजी गई थी, जो सभी महिलाओं को लगभग मिल चुकी है ।

फिर भी बहुत सारी महिलाओं को इस बार Ladli Bahan Yojana की Dusari Kist नहीं मिली है, इसका सबसे बड़ा कारण है – कि आपके बैंक खाते से आपका आधार Link हट गया होगा या फिर अपना DBT Status एक बार पुनः चेक करवा ले, क्योंकि इस कारण से भी कई महिलाओं का पैसा रुक गया है ।

Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare

दूसरी किस्त का पैसा नहीं मिला है, अभी यहां से सभी महिलाएं चेक करें अपना डीबीटी स्टेटस इसे पढ़ें 👉 लाडली बहना योजना का DBT Status ऐसे चेक करें

Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Kaise Check Kare आसन तरीका

लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त का पैसा चेक करने के लिए नीचे दी गई इस प्रक्रिया को पढ़ें और पैसा चेक करें –

✪ Ladli Bahan Yojana Ki Dusri Kist Check करने के लिए वेबसाइट पर जाएं ।

✪ वेबसाइट पर भुगतान स्थिति पर क्लिक करें ।

✪ अपनी समग्र आईडी अथवा पंजीयन संख्या दर्ज करें ।

सर्च बटन पर क्लिक करें ।

✪ अब आपके भुगतान की स्थिति खुलकर आ जाएगी ।

योजना से संबंधित जानकारी 👇

लाडली बहना योजना दूसरी किस्त से संबंधित प्रश्न

☞ मेरी लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त क्यों नहीं आई?

यदि आपको योजना की पहली किस्त मिल गई थी, लेकिन इस बार की दूसरी किस्त नहीं मिली है, कृपया अपना आधार लिंक या डीबीटी स्टेटस चेक करें ।

☞ ladli Behna Yojana ka Paisa kab aaega?

लाडली बहना योजना कि अभी तक 2 किस्ते दी जा चुके हैं, प्रत्येक 10 तारीख को इसकी अगली किस्त भेजी जाती है ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment