मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें और कैसे जमा करें जानकारी यहां मिलेगी। Uttar Pradesh bijli Bill kaise check Kare, मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें | how to check electricity bill, Bijli bill Naam Se Kaise Dekhe, बिजली बिल कैसे चेक करें?
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको up bijli bill kaise check kare और online electricity bijli bill payment kaise kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों यदि आपका भी कोई Bijli Bill बकाया है, और आप जानना चाहते हैं कि आपका कितना बिजली बिल बकाया है तो उसकी जानकारी यहां पर बताई गई है।
बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
दोस्तों आज के समय में प्रत्येक परिवार के पास bijli connection उपलब्ध है, क्योंकि सरकार आर्थिक रुप से गरीब परिवारों को Free Bijli Connection उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं भी चलाई है जिनमें झटपट बिजली कनेक्शन योजना भी शामिल है।

आज के समय में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जिनका बिजली कनेक्शन तो है, लेकिन आज तक कोई बिजली बिल लेने नहीं आया।लेकिन जानकारी के अभाव के चलते लोग अपना bijli bill online check नहीं कर पाते हैं। जिस वजह से काफी लोगों का बिजली बिल बहुत ज्यादा हो जाता है जिसे बाद में इकट्ठा देने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के समय में online bijli bill check करना और online pay करना बहुत ही आसान हो चुका है।
Bijli Bill online Pay करने के लिए कई तरीके हैं जैसे कि paytm, upi, google pay, Debit Card, Credit card, Net Banking, Customer service Point। यहां पर हम आपको Bijli Bill Kaise Check Kare अपने मोबाइल से बहुत ही आसान तरीके से समझाने वाले हैं , आइए जानते हैं।
Bijli Bill Check का संक्षिप्त परिचय
आर्टिकल का नाम | बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से? |
किसके लिए है | प्रदेश के बिजली उपभोक्ता |
बिल चेक करने की प्रक्रिया | Online check Bill & Payment |
Check Bijli Bill | Click Here |
बिल चेक करने की वेबसाइट | uppcl mpower |
बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से?
दोस्तों यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और आपको बिजली बिल चेक करना नहीं पता है नीचे बताए गए तरीके से जान सकते हैं –
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- UPPCL की अधिकारी वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- अब बिल भुगतान/बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपने Bijli Connection का 12 अंकों का Account No. लिखना है।
- नीचे दिए गए कैप्चा कोड को Box में लिख कर Submit Button पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल आ जाएगा।
- इस बिल में आपका नाम, पता, बकाया बिजली बिल आदि की जानकारी आ जाएगी।
- इस बिजली बिल को अपने फोन में Download करने के लिए Print Bill के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप अपना बकाया बिजली बिल देख सकते हैं।
Bijli Bill Account Number Kaise Pata Kare?
Online Bijli Bill देखने के लिए सबसे पहले आपके पास Bijli Bill Account Number होना चाहिए।
- bijli bill account number आपके बिजली बिल रसीद में या फिर आपके कनेक्शन रसीद में दिया होता है।
- bijli bill account number 12 अंको का होता है।
- बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके कस्टमर केयर से bijli bill account number pata किया जा सकता है।
- दूसरा तरीका इसमें आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर अपना अकाउंट नंबर जान सकते हैं।
- इस प्रकार आप अपना bijli bill account number पता कर सकते हैं।
संक्षिप्त परिचय
मोबाइल से Bijli Bill Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट uppcl mpower पर जाकर बिल देखें विकल्प पर क्लिक करें। अब अपना 10 या 12 अंकों का अकाउंट नंबर लिखें और सर्च करें। सर्च क्लिक करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल खुल जाएगा। इस प्रकार आप अपना बिजली बिल मोबाइल फोन से आसानी से चेक कर सकते हैं।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मोबाइल से बिजली का बिल कैसे निकाले?
बिजली बिल निकालने के लिए गूगल में सर्च करें bijlibillpay.com और अपना बिजली बिल मोबाइल से चेक करें।
नाम से बिजली का बिल कैसे निकाले?
नाम से बिजली बिल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिजली बिल चेक के विकल्प पर क्लिक करें अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
पुराना बिजली बिल कैसे निकाले?
पुराने बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने बिजली बिल चेक करें और वहीं पर आपको पुराने बिजली बिल की रसीद दिखाई देगी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
बिजली कनेक्शन किसके नाम से है कैसे पता करें?
आपकी बिजली बिल की रसीद पर यह नाम लिखा होता है अपनी बिजली बिल रसीद चेक करें।
गूगल पर किए गए सर्च
bijli bill check | बिल चेक करे | बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से | कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें | बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up | ग्रामीण बिजली बिल चेक | यूपी बिजली बिल | नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें |
बिजली बिल चेक करने से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कृपया कमेंट में पूछ सकते हैं। हमारी अवसर पर आने के लिए धन्यवाद अन्य जानकारी के लिए गूगल में हमेशा सर्च करें sarkarieyojana.in और आप हमारी वेबसाइट पर आ जाएंगे।