New Voter List Kaise Download Kare 2024: नई वोटर लिस्ट चुटकियों में डाउनलोड करें किसी भी ग्राम पंचायत की, जाने तरीका

New voter list kaise download kare 2024: अब देश के किसी भी राज्य की New Voter List को एक ही वेबसाइट से Download कर सकते हैं । आप किसी भी राज्य के हो Uttar Pradesh, Bihar, Madhya Pradesh, Delhi सभी की वोटर लिस्ट एक ही वेबसाइट पर मिल जाएगी ।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि, New voter list kaise download kare 2024 मोबाइल से वह भी एकदम आसान तरीके से । चुनाव के समय हमें New Voter List 2024 की आवश्यकता होती है, और अपना Voter ID Card Download करने के लिए भी हमें Voter List की आवश्यकता होती है, क्योंकि उसमें हमारा Voter ID Number होता है ।

New Voter List Kaise Download Kare 2024
New Voter List Kaise Download Kare 2024

New Voter List के लिए शुरू हुई eci.gov.in वेबसाइट

इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया द्वारा eci.gov.in वेबसाइट शुरू की गई है, जिस पर देश के सभी राज्यों की New Voter List 2024 उपलब्ध है । इस वेबसाइट पर आपको विभिन्न सेवाएं जैसे New Registration, पोलिंग बूथ की जानकारी, वोटर लिस्ट में नाम करेक्शन, वोटर लिस्ट मास्टर रोल और भी 100 से ज्यादा सेवाएं Voter ID से संबंधित मिल जाती हैं ।

इस वेबसाइट पर जाकर देश का कोई भी नागरिक अपनी नई वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर सकता है । यदि आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि “New Voter List Kaise Download Kare 2024यहां पर आपके लिए नई वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है ।

वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए यहां क्लिक करें

अंत में आपको महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं, जिसकी सहायता से आपको eci.gov.in वेबसाइट को गूगल में सच नहीं करना होगा आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डायरेक्ट Voter List की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे ।

New Voter List Kaise Download Kare 2024 Full Process in Hindi

नई वोटर कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस नीचे यहां समझाया गया है –

  • New Voter List 2024 Download करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुल जाएगा,
  • यहां Menu विकल्प पर क्लिक करें और electoral roll पर क्लिक करें ।
New Voter List Kaise Download Kare
New Voter List Kaise Download Kare
  • अब यहां पर LINK TO PDF E-ROLL विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब देश के सभी राज्यों के नाम आ जाएंगे अपने राज्य का चयन करें ।
  • अब अपने जिले का चयन और असेंबली का चयन करें और Show विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब आपकी असेंबली के सभी पोलिंग स्टेशन के नाम आ जाएंगे ।
  • पोलिंग स्टेशन के सामने दिए गए View विकल्प पर क्लिक करें और नई वोटर लिस्ट खुल जाएगी ।
New Voter List Kaise Download Kare
New Voter List Kaise Download Kare
  • अब New Voter List 2024 Download करने के लिए PDF विकल्प पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

इस प्रकार आप New Voter List Kaise Download Kare 2024 इसकी जानकारी हमने यहां पर दे दी है, और इसके डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं । इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ,और इसी प्रकार की जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

New Voter List Download Link

ऑफिशल वेबसाइट: यहां क्लिक करें
न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड: यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:-

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment