Ayushman Card me Sudhar Kaise Kare : अपने आयुष्मान कार्ड में कोई भी सुधार करें ऐसे घर बैठे, यहां जाने प्रक्रिया

ayushman card me sudhar kaise kare : नमस्कार दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यदि आपने अपना Ayushman Card बनवाया था लेकिन अब उसमें किसी प्रकार की कोई कमी आ गई है तो आप उसमें सुधार कर सकते हैं ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको, ayushman card me sudhar kaise kare इसकी पूरी प्रक्रिया बताएंगे साथ ही online correction कैसे करना है इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हमने दी है ।

ayushman card me sudhar kaise kare – Overview

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
आर्टिकल का नामAyushman card correction online
ProcessOnline by mobile
विभागनेशनल हेल्थ अथॉरिटी
आवेदन शुल्कफ्री
ऑफिशल वेबसाइटClick Here

घर बैठे सुधार सकते हैं अपने आयुष्मान कार्ड की गलतियां – ayushman card me sudhar kaise kare

दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल उन सभी दोस्तों के लिए है जो अपने आयुष्मान कार्ड में हुई गलतियों जिसमें जैसे- Name, Address, DOB, Photo इस प्रकार की गलतियों का सुधार करना चाहते हैं । हम आप सभी दोस्तों को बताना चाहते हैं कि आप ऑनलाइन इस प्रकार के काम कर सकते हैं ।

Ayushman Card me Sudhar Kaise Kare

आप सभी को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए हमने ayushman card me sudhar kaise kare इसकी Online Correction Process को नीचे दिया है ।

अब बिना ओटीपी के डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ओटीपी का झंझट नहीं

Ayushman Card me Sudhar Kaise Kare मोबाइल से ?

Ayushman Card correction करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है इसी प्रक्रिया के आधार पर correction करें –

  • Ayushman Card me Sudhar करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाएं,
  • Mobile Number की सहायता से लॉगिन करें ।
  • अब स्कीम का नाम, राज्य, जिला का चयन करें ।
  • अब आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जाएंगे ।
  • अब जिस आयुष्मान कार्ड में Correction करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें ।
  • अब Redo eKYC के विकल्प पर क्लिक करें, और Aadhaar नंबर की सहायता से लॉगिन करें ।
  • अब आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, अब यहां पर आप जो भी Correction करना चाहते हैं उस Correction को आसानी से कर सकते हैं ।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल से Ayushman Card me Sudhar Kaise Kare इस जानकारी की सहायता से घर बैठे सुधार कर सकते हैं ।

Ayushman Card Bimari List pdf: आयुष्मान कार्ड पर कौन सी बीमारियों का इलाज होता है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

घर बैठे ऑनलाइन नया आयुष्मान कार्ड बनाना सीखे, पूरी प्रक्रिया देखें

सारांश :

हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी की सहायता के लिए Ayushman Card me Correction Kaise Kare इसकी जानकारी दी हुई है, यदि आपके यहां दी गई जानकारी पढ़कर सहायता मिली है, तो कृपया इस जानकारी को लाइक शेयर कमेंट करें और इसी प्रकार की जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment