bhulekh up naksha, UP Land Records, खसरा खतौनी नाम अनुसार, khasra khatauni kaise dekhe, upbhulekh.gov.in, भूलेख यूपी नकल नक्शा। यूपी भूलेख खसरा खतौनी की नकल कैसे देखें, और इसे अपने मोबाइल फोन में कैसे Download करें। नमस्कार किसान भाइयों क्या आप अपनी जमीन के कागजात और इसकी जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते हैं। यहां से आप बड़ी आसानी से अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी खसरा खतौनी bhulekh up नक्शा देख पाएंगे।
Bhulekh UP Land Records (upbhulekh.gov.in)
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जमीनों की जानकारी को डिजिटलीकरण का रूप देकर ऑनलाइन कर दिया है। अब प्रदेश का कोई भी नागरिक जो अपनी खेती से जुड़ी जानकारी या अपनी किसी अन्य जमीन की जानकारी को प्राप्त करना चाहता है वह अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही Online bhulekh up की वेबसाइट पर देख सकता है।
जमीन से जुड़ी जानकारी जैसे खसरा खतौनी की नकल, भूलेख नक्शा यूपी और अन्य किसी जमीनी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
UP Bhulekh का संक्षिप्त विवरण
Name | UP Bhulekh Khasra Khatauni |
Name of Portal | upbhulekh.gov.in |
Benefit | Online Land Records Information |
Beneficiary | UP Citizen |
यहां देखें | खसरा खतौनी |
Service | Bhulekh UP, Naksha, Land Records, Khasra, Khatauni Nakal |
Search Type | Online |
यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के फायदे
जब से जमीन से जुड़ी जानकारी का डिजिटलीकरण किया गया है और इसकी सभी जानकारी ऑनलाइन दी जाने लगी है तब से किसान भाइयों को तथा अन्य जिन्हें जमीन की जानकारी प्राप्त करना होता है उनके लिए बहुत ही आसान हो चुका है।
क्योंकि अब किसी भी सरकारी कर्मचारी को आपको पैसे नहीं देने हैं ना ही बार-बार उनके पास जाने की आवश्यकता है, अब घर बैठे ही आप अपने मोबाइल फोन से अपनी जमीन के कागजात यानी की खसरा खतौनी की नकल अपने नाम से सर्च कर सकते हैं या फिर गाटा संख्या या खाता संख्या से भी प्राप्त कर सकते हैं।
Bhulekh UP खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखें?
नीचे बताए गए निम्नलिखित तरीके से आप अपनी जमीन का खसरा खतौनी व नक्शा देख सकते हैं-
- खसरा खतौनी की नकल देखने के लिए सबसे पहले आपको यू पी भूलेख UP Bhulekh के Portal upbhulekh.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे कि जनपद चुने, तहसील चुने, ग्राम चुने, ग्राम का पहला अक्षर चुनें।
- अब सबसे पहले अपना जनपद चुने।
- अब अपनी तहसील चुने।
- अब अपना ग्राम चुने।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे।
- अब यहां पर आप अपनी खसरा खतौनी 4 प्रकार से देख सकते हैं जिनमें खसरा/ गाटा संख्या द्वारा खोजें, खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम के द्वारा खोजें, नामांतरण दिनांक से खोजें।
1. खसरा/ गाटा संख्या द्वारा खोजें
खसरा गाटा संख्या द्वारा खोजने के लिए आपको दिए गए बॉक्स में अपनी खसरा या गाटा संख्या लिखनी होगी। अब खोजे पर क्लिक करें। आपके सामने नीचे कुछ परिणाम दिखाई देंगे आप जिस परिणाम को देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और उद्धरण देखें पर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको एक कोड दिखाई देगा जिसे आपको बॉक्स में डालकर वेरीफाई करना होगा और इस प्रकार आपकी खसरा खतौनी खुलकर सामने आ जाएगी।
2. खसरा खतौनी खाता संख्या द्वारा कैसे खोजें
यहां पर भी आप अपनी खसरा खतौनी देखने के लिए आपको खाता संख्या बॉक्स में भरनी होगी और खोजे पर क्लिक करना होगा आपके सामने कुछ परिणाम आएंगे जिन पर क्लिक करके उद्धरण देखें पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपके सामने आप की खसरा खतौनी की नकल खाता संख्या द्वारा खुलकर आ जाएगी।
3. खसरा खतौनी नाम से कैसे देखें
यह तीसरा विकल्प है इसमें आप खातेदार के नाम के द्वारा उसकी खसरा खतौनी देख सकते हैं इसके लिए आपको उस व्यक्ति के नाम के अक्षर बॉक्स में लिखने होते हैं और खोजें पर क्लिक करना होता है। आपके सामने अक्षरों से जुड़े कुछ परिणाम दिखाई देंगे आप जिस व्यक्ति की खसरा खतौनी नाम से देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करके और कोर्ट को डालकर खसरा खतौनी नाम से देख सकते हैं।
4. नामांतरण दिनांक से खोजें
इसमें आप अपने खतरा खतौनी की नकल नामांतरण दिनांक से खोज सकते हैं इसके लिए आपको उस तारीख को बॉक्स में लिखकर खोजना होगा और आपके सामने परिणाम आ जाएगा उस पर नाम पर क्लिक करके आप आसानी से खसरा खतौनी देख सकते हैं।
इस प्रकार आप अपनी यूपी भूलेख खसरा खतौनी की नकल नाम से /गाटा संख्या से/ खसरा संख्या से/ चेक कर सकते हैं।
UP Bhulekh District Wise
Bhulekh UP पर मौजूद कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Bhulekh UP Land Records FAQ
यूपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे निकाले?
खसरा खतौनी देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर अपना नाम गाटा संख्या या खाता संख्या द्वारा खसरा खतौनी देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
अपना खाता कैसे देखें यूपी?
अपना खाता देखने के लिए यूपी भूलेख वेबसाइट को खोलें या इस वेबसाइट को खोलें।
नाम से खतौनी कैसे निकाले?
अपने नाम से खसरा खतौनी देखने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा जाने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें यूपी?
जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं।
भूलेख लखनऊ खसरा खतौनी कैसे देखें?
यदि आप लखनऊ जिला के रहने वाले हैं और आप अपना खसरा खतौनी देखना चाहते हैं इस वेबसाइट पर जाएं।