Bijli Bill Mafi Yojana 2023: यूपी बिजली बिल माफी योजना यहां देखें

UP Bijli Bill Mafi Yojana | 100% Surcharge mafi Yojana | gharelu bijli Bill mafi Yojana | Uttar Pradesh Ek must Samadhan Yojana | Online registration |application form | last date | घरेलू बिजली बिल माफी योजना।

बिजली बिल में बड़ी छूट पाने का यह एक सुनहरा मौका है। हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत UP Bijli Bill Mafi Yojana  की शुरुआत की गई है।  यदि आपका भी कोई  घरेलू बिजली बिल  बकाया है,  तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इस आर्टिकल में आपको बिजली बिल में मिलने वाली छूट के ऊपर संपूर्ण जानकारी दी गई है। आर्टिकल को अंत तक पढ़े हैं।

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023

उत्तर प्रदेश में  राज्य सरकार द्वारा बकाया बिजली बिल के ऊपर अब ग्राहकों को बहुत बड़ी राहत दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में  एकमुश्त समाधान योजना  के अंतर्गत अब राज्य सरकार की तरफ से Gharelu Bijli Bill में  लगने वाले Surcharge  को अब 100%  माफ किया जा रहा है।

Bijli Bill Mafi Yojana
Bijli Bill Mafi Yojana

“ Ek must Samadhan Yojana” के अंतर्गत  राज्य सरकार  अब LMV-1 (  घरेलू )  और LMV-5 (  निजी नलकूप )  के बकाया  बिजली बिलों पर 100% Surcharge mafi दे रही है। Bijli Bill Mafi Yojana  मैं Registration  करने की अंतिम तारीख 01 मार्च  से 15  मार्च 2021 तय की गई है। 

Bijli Bill Mafi Yojana – Overview

Scheme NameEk Must Samadhan Yojana
Application ProcessOnline
BeneficiaryUP citizens
Benefit100% Surcharge mafi Bijli Bill
Official WebsiteClick Here

बिजली बिल माफी योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बकाया बिजली बिलों को जमा कराने के लिए बहुत बड़ी छूट प्रदान कर रही है।  यह छूट  निम्न ग्राहकों को दी जाएगी।

  • ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली कनेक्शन ( LMV-1 )
  •  सिंचाई कार्य के निजी नलकूप ( LMV-5 )

UP Bijli Bill Mafi Yojana Last Date

उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही  “एकमुश्त समाधान योजना”  जिसके अंतर्गत  बकाया बिजली बिल पर 100% Surcharge mafi Yojana चलाई जा रही है।  बिजली बिल माफी योजना की अंतिम तारीख 01  मार्च से 31 मार्च तय की गई है। 

Note:-  यदि भविष्य में तारीख बढ़ाइए घटाई जा सकती है, या फिर बिजली बिल माफी योजना से जुड़ी और कोई Update  आती है ,  वह आपको यहां पर बताई जाएगी।

अपना बिजली बिल माफी कैसे देखें?

हम यहां पर आपको  अपना घरेलू बिजली बिल मोबाइल से कैसे देखें?,  इसकी जानकारी देने वाले हैं।  आप अपना Bijli Bill Mobile से इस प्रकार देख सकते हैं-

  • मोबाइल से बिजली बिल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • आपके सामने Website का Home Page खुल जाएगा।
  • आपके सामने 1 Option  दिखाई देगा।
  • यहां आपको अपना 12  अंको का Account No. डालना होगा।
  • अब Captcha  डाल कर Submit Button  पर Click  करें। 
  • आपके सामने  आपका Bijli Bill Mafi दिख जाएगा।
  • अब View/Print  पर क्लिक करके  अपना Bill Download  कर सकते हैं। 

UP Bijli Bill Mafi Yojana: यूपी बिजली बिल माफी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 1. surcharge samadhan yojana “ घरेलू बिजली बिल माफी योजना” के अंतर्गत  मिलने वाली 100%  छूट  का  Online Registration Proces इस प्रकार है-

  • सबसे पहले Uttar Pradesh Power Corporation Limited  की Official  वेबसाइट पर जाएं।
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • आपके सामने Website  का Home Page  खुल जाएगा।
  • वेबसाइट पर आपको “एकमुश्त सरचार्ज समाधान योजना(OTS)”  का एक New  विकल्प दिखाई देगा।
  • अब “OTS भुगतान/रसीद देखे”  पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना 12  अंको का Account Number दर्ज करना होगा, और Captcha  डाल कर Submit Button  पर Click  करना होगा।
  • आपके सामने आपकी Bijli Bill Mafi  दिखाई देगी।

Step 2. 100% Surcharge mafi के बाद  शेष बचा हुआ Bill  आपको जमा करना है,  जिसे आप  किसी भी CSC Center यानी “ जन सेवा केंद्र”  या फिर  उपखंड कार्यालय पर जाकर जमा कर सकते हैं। 

Important Information

  • OTS Registration Amount  मैं दिखाई दे रहा पैसा आप को 15  मार्च तक  जमा कर देना आवश्यक है, तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
  • शेष बचा हुआ पैसा आप को 31  मार्च तक जमा कर देना आवश्यक है।

इस प्रकार आप घर बैठे अपने बिजली बिल की छूट को देख भी सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं।  यह बिजली बिल की सरचार्ज माफी योजना प्रतिवर्ष आती है जो मार्च के महीने में आपको अक्सर कर मिल जाएगी।

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

ग्रामीण क्षेत्र बिजली बिल छूट योजना कब आएगी?

बिजली बिल पर छूट  मार्च महीने में दी जाती है।

बिजली बिल माफी योजना Last Date क्या है?

वर्तमान समय में bijli bill mafi yojana  की last date 15  मार्च है।

बकाया घरेलू बिजली बिल में कितनी छूट मिलेगी?

वर्तमान समय में चल रही एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत  बकाया बिजली बिल 100%  सरचार्ज की छूट मिल रही है।

बिजली बिल छूट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

छूट प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या बिजली  कार्यालय पर संपर्क करें । 

अगर बिजली बिल माफी योजना से संबंधित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं। इसी प्रकार की अन्य जानकारियों के लिए हमेशा गूगल में सर्च करें sarkarieyojana.in  और आप हमारी वेबसाइट पर आ जाएंगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment