कॉलेज की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें? college ki scholarship kaise check kare

college ki scholarship kaise check kare: कॉलेज के सभी छात्र जो अपना अपना स्कॉलरशिप सर्च करने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि “college ki scholarship kaise check kare”  या “कॉलेज की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें”  यहां दी गई जानकारी के अनुसार अपना स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति चेक कर सकते हैं.

सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि, college ki scholarship check  करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.pfms.nic.in इस वेबसाइट के माध्यम से अपना छात्रवृत्ति चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस वेबसाइट पर अपना छात्रवृत्ति यानी कॉलेज की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें.

college ki scholarship kaise check kare

College ki scholarship kaise check kare?

  • सभी छात्रों को सबसे पहले गूगल में सर्च करना है “pfms.nic.in”  और वेबसाइट पर जाना है.
  • आप सभी की सुविधा के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है –  यहां क्लिक करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर आप सभी छात्रों को “know your payment”  के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब अपना  बैंक नेम,  अकाउंट नंबर,  कंफर्म अकाउंट नंबर  और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • अब आप को “Send OTP on Register Mobile Number”  विकल्प पर क्लिक करना है.
  • आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा OTP सत्यापन करें.
  • अब आपके सामने कॉलेज की स्कॉलरशिप का स्टेटस खुलकर आ जाएगा.

सभी छात्र इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए अपने कॉलेज की छात्रवृत्ति को अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं। यह जानकारी अपने अन्य छात्र मित्रों को भी शेयर करें ताकि वह भी अपना छात्रवृत्ति चेक कर सकें.

छात्रों के लिए अन्य जानकारी इसे पढ़ें

स्कॉलरशिप चेक करने का आसान तरीका  ऐसे चेक करें @pfms.nic.in 
इस महीने आएगी स्कॉलरशिप की पहली किस्त, जानें
जियो फोन में स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

college ki scholarship check करने से संबंधित प्रश्न  ( FAQ )

कॉलेज की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें?

सभी छात्र कॉलेज की छात्रवृत्ति चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pfms.nic.in  पर जाकर know your payment status  पर क्लिक करें.  बैंक का नाम अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड लिखकर स्टेटस चेक करें.

kaise pata kare की scholarship aayi है ya nahi?

स्कॉलरशिप आई है या नहीं इसका पता करने के लिए pfms.nic.in  वेबसाइट पर जाकर know your payment  केमिकल पर क्लिक करके अपनी बैंक का नाम और अकाउंट नंबर लिखकर चेक स्टेटस पर क्लिक करें,  स्कॉलरशिप आई है या नहीं जानकारी मिल जाएगी.

आप सभी छात्रों को “college ki scholarship kaise check kare”  इससे संबंधित यदि कोई सूचना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इसी प्रकार की जानकारी और अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जाए. 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈