Deen Dayal upadhyaya Yojana kaushalrojgar.in : दीनदयाल उपाध्याय योजना, ऐसे मिलेगा 5 लाख रुपए का लाभ? @dapsy.finhry.gov.in

Deen Dayal upadhyaya Yojana kaushalrojgar : हरियाणा सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष बजट में दीन दयाल परिवार सुरक्षा योजना की शुरुआत की है जिसके आवेदन 17 मार्च 2023 से ऑनलाइन आरंभ कर दिए गए हैं । दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना (Deen Dayal Upadhyaya Parivar Suraksha Yojana) के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 1 लाख से 5 लाख तक का लाभ दिया जाता है.

दीनदयाल उपाध्याय योजना का लाभ प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी ( family ID ) के आधार पर दिया जाता है. योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना (Deen Dayal Upadhyaya Parivar Suraksha Yojana) का लाभ 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयु तक सदस्य की अकस्मात मृत्यु या स्थाई विकलांगता पर दिया जाता है.

Deen Dayal upadhyaya Yojana

Deen Dayal upadhyaya Yojana – Overview

योजना का नामDeen Dayal upadhyaya Yojana
योजना का लाभ1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक
किसे मिलेगाहरियाणा के नागरिकों को
आवेदन प्रक्रियाOnline
सरकारी वेबसाइटdapsy.finhry.gov.in

Deen Dayal upadhyaya Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट dapsy.finhry.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर Apply Scheme पर क्लिक करें.
  • परिवार की आईडी दर्ज करें गेट OTP पर पर क्लिक करें.
  • मेंबर का चयन करें और पूछी गई जानकारी भरें.
  • संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
  • अब जानकारी को चेक करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अपने द्वारा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट कर लें.

आवश्यक दस्तावेज

  • Family ID
  • Income Certificate
  • Aadhar Link Bank Account Verified In Family Id
  • Aadhar Card
  • Death Certificate (accidental death/ natural death) Permanent Disability Certificate
  • Self Declaration Form

योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ मूल रूप से हरियाणा राज्य के नागरिकों को दिया जाएगा.
  • आवेदक की आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
  • योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 5 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए.

दीनदयाल उपाध्याय योजना में मिलने वाला लाभ उम्र के हिसाब से

उम्रसहायता
above 5 years and upto 12 yearsRs. 1 lakh
above 12 years and upto 18 yearsRs. 2 lakh
above 18 years and upto 25 yearsRs. 3 lakh
above 25 years and upto 40 yearsRs. 5 lakh
above 40 years and upto 60 yearsRs. 2 lakh

Important Link

Apply LinkClick Here
Check Family ID Verify IncomeApply Now
Deen Dayal Upadhyaya Parivar Suraksha Yojana Portal LinkClick Here

Deen Dayal upadhyaya Yojana से जुड़े प्रश्न ( FAQ’s )

Deen Dayal upadhyaya Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

दीनदयाल उपाध्याय योजना का लाभ हरियाणा के नागरिकों को मिलेगा.

दीनदयाल उपाध्याय योजना में क्या लाभ मिलेगा?

दीनदयाल उपाध्याय योजना में सदस्य को उम्र के आधार पर लाभ दिया जाएगा इसमें 5 लाख रुपए तक का लाभ दिया जाता है.

दीनदयाल उपाध्याय योजना में आवेदन कैसे करें?

Deen Dayal upadhyaya Yojana आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट dapsy.finhry.gov.in पर जाएं, अप्लाई स्कीम विकल पर क्लिक करें अपनी फैमिली आईडी दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं.

इसी प्रकार की जानकारी मोबाइल पर पानी के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आता है सरकार की योजनाओं की जानकारी आपको मिलती रहे.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment