Dream11 me Backup Kaise Kare in Hindi: अब dream11 में 1 करोड़ जीतना आसान हो गया, फटाफट जाने तरीका @dream11.com

हेलो दोस्तों यदि आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि “Dream11 me Backup Kaise Kare in Hindi” या “dream11 में backup कैसे करें in हिंदी” जब आप dream11 में टीम बनाते हैं वहीं पर आपको My Team के विकल्प में dream11 बैकअप का विकल्प मिल जाता है । आइए जानते हैं dream11 में बैकअप कैसे करें इससे जुड़ी पूरी जानकारी ।

Dream11 एक ऐसा App है जिसे देश में करोड़ों लोग पैसा लगाते हैं, खेलते हैं इसमें आपको टीम बनानी होती है और यहां पर आप करोड़ों रुपए जीत सकते हैं, लेकिन यदि आप इसमें एकदम नए हैं तो यहां पर आप अपने काफी पैसे गवा भी सकते हैं । इसलिए dream11 को खेलने से पहले उसके बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है, dream11 ने एक नया विकल्प जारी किया है जिसे “Dream 11 Backup” नाम दिया है । आइए जानते हैं Dream11 me backup kya hota hai & Dream 11 backup rules in hindi के बारे में विस्तार से ।

dream11 me backup kaise kare in hindi

Dream11 me Backup Kaise Kare in Hindi

Dream 11 me Backup ka Matlab kya Hota हाल ही में dream11 की तरफ से बैकअप Rules शुरू किया गया है या एकदम नया अपडेट है, जिसे शायद बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं, कई बार ऐसा होता है कि मैच शुरू होने से पहले ही हम अपनी टीम बना लेते थे, लेकिन इस बार टीम में कौन सा खिलाड़ी खेल रहा है यह मैच शुरू होने के कुछ देर पहले ही पता चलता है, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है ।

ऐसे में मान लीजिए आप ने अपनी टीम बना रखी है और आपने उसमें जो भी प्लेयर्स सिलेक्ट किए हैं और वह प्लेयर्स खेल ही नहीं रहे हैं तो ऐसे में आप जीतने की संभावना ही छोड़ दें, इसलिए आपको Dream11 me Backup Kaise Kare in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होनी चाहिए । अगर आपको नहीं पता है कि dream 11 me backup player kaise use kare या player kaise lagaye इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें ।

dream11 me backup kaise kare in hindi

Dream11 का Backup Update इसमें आपकी बहुत ज्यादा मदद करता है, यह आपको टीम बनाते समय चार बैकअप प्लेयर्स सेट करने का ऑप्शन देता है इसलिए ताकि मान लीजिए कोई प्लेयर नहीं खेल रहा है, तब आप बैकअप अपडेट का इस्तेमाल करके उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

Read More: Game खेले और महीने के लाखों रुपए कमाए, Khiladi App पर कैसे कमाए यहां जाने?

Dream11 me Backup Kaise Kare in Hindi – आइए जानते हैं dream11 में बैकअप कैसे करें?

सभी खिलाड़ी नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि अपना dream11 बैकअप सेट कर सकें –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में dream11 App को ओपन करना है,
  • अब आपको अपनी टीम बना लेनी है जिस प्रकार आप टीम बनाते हैं ।
  • अब आपको My Team वाले विकल्प में जाना है जो आपने टीम बनाई होगी ठीक उसके ऊपर “Backup Add” करने का विकल्प मिल जाएगा ।
  • यदि आपके dream11 App में या विकल्प नहीं आ रहा है तो आप इसे प्ले स्टोर से पहले अपडेट करें ।
  • जैसे ही आप Backup विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने 4 box आएंगे यहां पर आप अतिरिक्त 4 Players Add कर सकते हैं ।
  • इस प्रकार अब आपके Team मैं 4 Backup Players Add हो चुके हैं, अब आपकी टीम में बनाए हुए प्लेयर्स में यदि कोई नहीं खेलता है तो यहां से अपने आप नया प्लेयर ऐड हो जाएगा ।

इस प्रकार आप dream11 बैकअप प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसका एक छोटा सा नियम भी है पहले वह भी जान लें ।

Read More: लूडो खेल कर पैसा कमाए, प्रतिदिन होगी मोटी कमाई?

Dream 11 backup Rules in hindi

यदि आपको नहीं पता कि dream11 me backup player kaise change kare इसके लिए Dream11 Backup Players Add करते समय आपको ध्यान रखना है, कि आप अपनी Priority के हिसाब से प्लेयर्स को सेलेक्ट करें, क्योंकि मान लीजिए यहां पर आपने A1, A2, A3, A4 Players Add किए हैं, तो सबसे पहले A1 Player ही ऐड होगा इसी प्रकार क्रम Wise सभी ऐड होंगे ।

Dream 11 backup से जुड़े प्रश्न

Dream 11 में बैकअप कैसे सेट करें?

Dream11 में बैकअप सेट करने के लिए My Team विकल्प में जाकर Backup विकल्प पर क्लिक करके 4 Players को Add कर सकते हैं जो आपको बैकअप देंगे यानी कि अगर कोई खिलाड़ी आपकी टीम का नहीं खेलता है तो उस समय इसी बैकअप से खिलाड़ी ऐड कर दिया जाएगा ।

दोस्तों यदि Dream 11 backup से जुड़ा कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और इसे अपने अन्य मित्रों को व्हाट्सएप पर शेयर करें साथ ही हमारे सोशल मीडिया अकाउंट और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “Dream11 me Backup Kaise Kare in Hindi: अब dream11 में 1 करोड़ जीतना आसान हो गया, फटाफट जाने तरीका @dream11.com”

  1. Dream11 में बैकअप खिलाड़ी कैसे सेट करें बताइए

    Reply
  2. Dream11 एप बैकअप की खिलाड़ी कैसे सेट करें बताइए

    Reply

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈