e pramaan portal : भारत सरकार द्वारा भारत देश के सभी नागरिकों के लिए अब एक ही पोर्टल लांच कर दिया गया है जिसे e pramaan portal के नाम से जाना जाता है । इस पोर्टल पर आपको केंद्र सरकार की सभी योजनाओं ऑन और प्रमाण पत्रों का लाभ मिलेगा ।
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत सरकार द्वारा लांच किए गए इस नए पोर्टल e pramaan portal की पूरी जानकारी देंगे जिसमें हम आपको Registration, Login, Sarkari Yojana, सरकारी प्रमाण पत्र, e pramaan certificate download यानी इसी वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
क्या है भारत सरकार द्वारा लांच किया गया e Pramaan Portal
e pramaan kya hai – देश में विभिन्न सरकारी योजनाओं, सरकारी प्रमाण पत्र Online Certificate जैसी तमाम योजनाएं चल रही हैं जिसके लिए आपको अलग-अलग Sarkari Portal पर जाना होता है । लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी किए गए e Pramaan Portal पर आपको इन सभी सेवाओं के लाभ मिलेंगे ।
आज के इस लेख में हम आप सभी भारतीय नागरिकों का हार्दिक स्वागत करते हुए बताना चाहते हैं, कि यदि आप अपने भविष्य के लिए Sarkari Yojana सरकारी प्रमाण पत्र इत्यादि से संबंधित सहायता और जानकारी चाहते हैं तो आपके लिए यह e प्रमाण पोर्टल बहुत काम आएगा ।
e Pramaan Portal के लाभ
सबसे पहले आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि आपको e Pramaan Portal पर कौन-कौन से लाभ दिए जाएंगे –
1. Password
इस पर आपको e Password जैसे सुविधा का लाभ दिया जाएगा यानी कि आप अलग-अलग वेबसाइट पर किसी भी कार्य के लिए नए-नए यूजर नेम और पासवर्ड बनाते हैं, यदि आप यहां पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाते हैं, तो आप इसी का उपयोग सभी वेबसाइट और प्रत्येक जगह पर कर पाएंगे और यह बिल्कुल सुरक्षित है ।
2. OTP
आप सभी को इस epramaan.gov.in Portal पर उन सभी सेवाओं का लाभ दिया जाएगा इसके लिए OTP Base प्रक्रिया अपनानी होती है यानी कि कई ऐसे कार्य होते हैं जिसमें ओटीपी की आवश्यकता होती है, तो वह सभी कार्य भी यहां पर आप कर पाएंगे ।
3. Digital Certificate
अब आप सभी अपना Digital Certificate इसी e pramaan portal पर बना पाएंगे और उसे सहेज कर रख पाएंगे भविष्य में जहां कहीं भी आपको उसकी आवश्यकता होगी आप अपना Digital Certificate उपयोग कर सकते हैं इसमें सभी प्रकार के सरकारी सर्टिफिकेट किसी सुविधा मिलेगी ।
4. Biometric
आप सभी को epramaan.gov.in Portal पर बायोमेट्रिक की सुविधा दी जाती है, यानी कि आप उन सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे इसके लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना होता है ।
इस वेबसाइट epramaan.gov.in Portal पर आपको 356 सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता है, जो इस वेबसाइट को और भी लाभान्वित बनता है ।
How to E Pramaan Registration Online On epramaan.gov.in Portal
सुविधाओं का लाभ लेने के लिए epramaan.gov.in Portal पर Registration करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –
Step 1. E Pramaan Online Registration के लिए आपको सबसे पहले Official Website के होम पेज पर जाना होगा,
Step 2. Home – Page पर Services के विकल्प में User Registration के विकल्प पर क्लिक करें ।
Step 3. आपके सामने User Registration Form इस प्रकार खुल जाएगा –
Step 4. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें,
Step 5. अंत में Submit विकल्प पर क्लिक करें, और आपको Login Id – Password मिल जाएगा ।
Step 6. अब Login के विकल्प पर क्लिक करें ।
Step 7. Username और Password की सहायता से लॉगिन करें ।
अब आप e Praman Portal पर मिलने वाली उन सभी 356 सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सहायता चाहिए तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं ।
epramaan Portal Contact Us
Centre for Development of Advanced Computing – Gulmohar Cross Road No. 9, Juhu, Mumbai – 400 049
Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) – Electronics Niketan 6, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003
epramaan Portal Direct Link
Online Registration – Click Here
e Praman Portal Login – Click Here
Tptal Services – 356 Cervices
इसे भी पढ़ें:-