e Shram Card e KYC देश भर में सभी श्रम कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी अभियान शुरू कर दिया गया है । अब सभी को अपने श्रम कार्ड का ई केवाईसी करना होगा, आज का हमारा यह लेख e Shram Card e KYC से संबंधित है, हम यहां पर आपको केवाईसी कैसे करें इसकी विधिवत जानकारी साझा कर रहे हैं ।
देश में चलाए जा रहे e Shram Card e KYC अभियान के अंतर्गत उन सभी को अपना श्रम कार्ड केवाईसी करना होगा जो श्रम कार्ड की ₹3000 की महीने की पेंशन पाना चाहते हैं । इस पेंशन को श्रमिक मंधन पेंशन योजना भी कहते हैं ।
यह पेंशन स्कीम का लाभ उन सभी लाभार्थियों को मिलेगा जिन्होंने श्रम कार्ड बनवाया हुआ है । चलिए जानते हैं विस्तार से की e Shram Card e KYC कैसे होती है, और फ्री में कैसे कर सकते हैं ।
सभी के लिए आवश्यक है e Shram Card e KYC
अगर आपने अपना e-श्रम कार्ड बनवाया है और e Shram Card e KYC अभी तक नहीं कराई है तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है । देश में लगभग करोड़ श्रम कार्ड बनाए गए लेकिन उसे समय किसी भी श्रम कार्ड का केवाईसी पूरा नहीं कराया गया था ।
लेकिन अब सभी को श्रम कार्ड पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए जिसमें ₹3000 महीने पेंशन दी जाती है उसके लिए आपको अपनी e Shram Card e KYC करना अत्यंत आवश्यक है ।
आवश्यक दस्तावेज
e Shram Card e KYC के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज चाहिए –
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- श्रम कार्ड
- श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
मोबाइल से भी कर सकते हैं e Shram Card e KYC
- e Shram Card e KYC करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर For Pension of Rs.3000/ Month इस विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आप maandhan.in वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
- वेबसाइट पर सर्विसेज के विकल्प में अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करें.
- अब Self Enrollment Using Mobile Number OTP इस पर क्लिक करें.
- अब 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखकर प्रोसीड पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी सत्यापन कर आगे बढ़े.
- अब अपना श्रम कार्ड और आधार कार्ड की सहायता से ई केवाईसी पूरा करें.
इस प्रकार आप अपने e Shram Card e KYC को घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं, और यदि आप इंटरनेट चलाना नहीं जानते हैं तो जन सेवा केंद्र की सहायता से करवा सकते हैं.
e Shram Card e KYC Check
श्रमिक पेंशन: ₹3000 महीना
केवाईसी करने का डायरेक्ट लिंक: यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें:- UPI का उपयोग करने वालों के लिए 2 बड़ी घोषणा, यहां जाने
इसे भी पढ़ें:- श्रमिक कार्ड ! जारी हुए ₹1000, कैसे चेक करें लिस्ट