e Shram Card e KYC: पूरे देश में सभी श्रम कार्ड धारकों का e केवाईसी शुरू, वरना नहीं मिलेंगे ₹3000

e Shram Card e KYC देश भर में सभी श्रम कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी अभियान शुरू कर दिया गया है । अब सभी को अपने श्रम कार्ड का ई केवाईसी करना होगा, आज का हमारा यह लेख e Shram Card e KYC से संबंधित है, हम यहां पर आपको केवाईसी कैसे करें इसकी विधिवत जानकारी साझा कर रहे हैं ।

देश में चलाए जा रहे e Shram Card e KYC अभियान के अंतर्गत उन सभी को अपना श्रम कार्ड केवाईसी करना होगा जो श्रम कार्ड की ₹3000 की महीने की पेंशन पाना चाहते हैं । इस पेंशन को श्रमिक मंधन पेंशन योजना भी कहते हैं ।

यह पेंशन स्कीम का लाभ उन सभी लाभार्थियों को मिलेगा जिन्होंने श्रम कार्ड बनवाया हुआ है । चलिए जानते हैं विस्तार से की e Shram Card e KYC कैसे होती है, और फ्री में कैसे कर सकते हैं ।

सभी के लिए आवश्यक है e Shram Card e KYC

अगर आपने अपना e-श्रम कार्ड बनवाया है और e Shram Card e KYC अभी तक नहीं कराई है तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है । देश में लगभग करोड़ श्रम कार्ड बनाए गए लेकिन उसे समय किसी भी श्रम कार्ड का केवाईसी पूरा नहीं कराया गया था ।

e Shram Card e KYC

लेकिन अब सभी को श्रम कार्ड पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए जिसमें ₹3000 महीने पेंशन दी जाती है उसके लिए आपको अपनी e Shram Card e KYC करना अत्यंत आवश्यक है ।

आवश्यक दस्तावेज

e Shram Card e KYC के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • श्रम कार्ड
  • श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

मोबाइल से भी कर सकते हैं e Shram Card e KYC

  1. e Shram Card e KYC करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर For Pension of Rs.3000/ Month इस विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अब आप maandhan.in वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
  4. वेबसाइट पर सर्विसेज के विकल्प में अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  5. अब Self Enrollment Using Mobile Number OTP इस पर क्लिक करें.
  6. अब 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखकर प्रोसीड पर क्लिक करें.
  7. अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी सत्यापन कर आगे बढ़े.
  8. अब अपना श्रम कार्ड और आधार कार्ड की सहायता से ई केवाईसी पूरा करें.

इस प्रकार आप अपने e Shram Card e KYC को घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं, और यदि आप इंटरनेट चलाना नहीं जानते हैं तो जन सेवा केंद्र की सहायता से करवा सकते हैं.

e Shram Card e KYC Check

श्रमिक पेंशन: ₹3000 महीना
केवाईसी करने का डायरेक्ट लिंक: यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:-  UPI का उपयोग करने वालों के लिए 2 बड़ी घोषणा, यहां जाने

इसे भी पढ़ें:- श्रमिक कार्ड ! जारी हुए ₹1000, कैसे चेक करें लिस्ट

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment