E Shram Card Registration : श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन, E Shram card registration last date,  Shramik card ka Paisa kaise check Karen,  sram card ka Paisa kab tak milega, श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट।

E Shram Card Registration – श्रम विभाग के द्वारा शुरू की “ श्रमिक कार्ड योजना” का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जा रहा है जो श्रमिक अभी भी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है, इसकी रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है, आइए जानते हैं क्या है, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट,  श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं और श्रमिक कार्ड के क्या लाभ हैं

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी – E Shram Card Registration 2023

श्रम विभाग ने shramik card registration  के लिए  एक portal  की शुरुआत की है जिसका नाम है, eshram.gov.in। इस योजना में श्रमिकों को आर्थिक सहायता के तौर पर 500  रुपए प्रतिमाह की दर से 4 माह तक पैसे दिए जाएंगे। इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस योजना का नाम “श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” है।

E Shram Card Registration
E Shram Card Registration

सरकार की तरफ से “श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना”  की पहली किस्त यानी कि shramik card ki pahi kist 1000  रुपए श्रमिकों के बैंक खातों में भेज दिए गए हैं। और अभी भी या पैसा काफी श्रमिकों को भेजा जा रहा है। ऐसे में काफी  श्रमिक E Shram Card Registration  करने से वंचित रह गए थे लेकिन सरकार ने इसके लिए इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब आप सभी 15 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना की जानकारी

Scheme NameShramik Card Yojana
e shram card
Post Namee Shram Card Registration
BenefitRs-500/per month only 4 Months
for UP Labour
Other BenefitAccidental Insurance
Shramik Card
Official Website
eshram.gov.in

किसे मिलेगा लाभ?

E Shram Card Yojana  का लाभ देश के सभी पात्र श्रमिक/ मजदूर व्यक्ति को दिया जाएगा जो अपना जीवन दिहाड़ी मजदूरी करके यापन करते हैं या फिर किसी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं। जैसे कि मोची, धोबी, लोहार, बढ़ाई, राजमिस्त्री,  मकान बनाने वाला,  रिक्शा चालक,  ऑटो चालक,  दैनिक मजदूर,  खेतों पर काम करने वाला,  इत्यादि।

श्रमिक योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा?

श्रम कार्ड योजना का लाभ मुख्य रूप से आयकर दाता प्राप्त नहीं कर सकता है, और उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना का लाभ वह श्रमिक नहीं प्राप्त कर सकता है, जिसे “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” का लाभ प्राप्त हो रहा है।

Shramik Card Kaise Banaye – E Shram Card Registration

आइए जानते हैं अपना श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करें-  श्रम विभाग की तरफ से श्रमिक कार्ड पंजीकरण  का कोई भी शुल्क नहीं है, यह पूर्णता निशुल्क है, और इसकी वेबसाइट पर आवेदन करने का प्रक्रिया भी बहुत आसान है. आवेदन कैसे करें और कैसे अपना श्रम कार्ड डाउनलोड करें इसकी जानकारी के लिए आप यहां पर क्लिक करें। – श्रम कार्ड ₹3000 योजना शुरू, सभी श्रमिक मोबाइल से करें आवेदन मिलेगा तुरंत लाभ

Shramik Card Ka Paisa Kaise Check Kare?

श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करना आसान है जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि shramik card registration  करते वक्त आपका Bank Account  लगाया जाता है और आपके बैंक अकाउंट में आपका Mobile Number  भी लिंक होता है ऐसे में आपके मोबाइल पर इसका मैसेज भी भेजा जाता है जो कि आप यहां फोटो में देख सकते हैं.

यदि आपको यह मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है तब आप अपनी  बैंक में जाकर Shram Card Ke Paise की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा आप UMANG  वेबसाइट पर जाकर भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए यहां पर क्लिक करें।

सभी श्रमिक पैसा चेक करें आ गया पैसा
इस दिन आएगी खाते में E Shram Card ₹1000 की दूसरी किस्त
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈