1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

नमस्कार किसान भाइयों,  हम यहां पर जानेंगे कि 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है इसके अलावा 2 बीघा, 10 बीघा, 1 एकड़,  2 एकड़ और 4 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलेगा। इसके अलावा हम आपको यहां पर यह भी जानकारी देने वाले हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपके पास जितने जमीन है उस पर कितना लोन आपको बैंक देगी। चलिए जानते हैं सबसे पहले 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है।

किसान कार्ड पूरे भारत में एकमात्र ऐसा लोन है, ₹300000 तक का लोन आपको 4% वार्षिक ब्याज की दर पर उपलब्ध हो जाता है इसमें आपको बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट के रिक्वायरमेंट नहीं होती है, बहुत ही आसानी से अन्य लोन के अपेक्षा आपको यह लोन बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसमें आप की जमीन बैंक के पास बंधक हो जाती है, इसलिए बैंक आपको बड़ी आसानी से लोन उपलब्ध करा देती है आइए जानते हैं 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है।

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

सभी बैंक के लोन देने से पहले आप की जमीन और उस जमीन पर लगाई जाने वाली फसल कौन सी है साथ ही उसकी लागत और उसकी हानि से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करती है उसी हिसाब से आपको लोन देती है। उत्तर प्रदेश में एक बीघा यानी 20 बिस्वा जमीन पर 50 से लेकर 60 हजार रुपए लोन देती है। 

2 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है 

जिस प्रकार एक बीघा जमीन पर 50 से 60 हजार रुपए लोन बैंक देती है उसी प्रकार 2 बीघा जमीन पर 1  से 1.20  लाख रुपए लोन बैंक देती है यह कम ज्यादा भी हो सकता है उसी प्रकार 3 बीघे पर 1.60  से 1.80  लाख रुपए लोन मिलता है।  4 बीघा जमीन पर 2  लाख से 2.40  लाख रुपए लोन बैंक देती है। 5 बीघा जमीन पर 3  लाख से 4  लाख के बीच आपको लोन मिलता है, इसी प्रकार 6 बीघा, 10 बीघा, 20  बीघा जमीन पर लोन की जानकारी निकाल सकते हैं जितनी ज्यादा जमीन पर आप लोन लेंगे बैंक आपको उतना ही ज्यादा लोन बढ़ा कर देगी।

1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिलता है

1 एकड़ जमीन पर बैंक 75  हजार से 90  हजार रुपए तक लोन देती है यह लोन उत्तर प्रदेश के जमीन के आधार पर बताया जा रहा है क्योंकि कई जगह पर बिस्वा कम होता है जहां पर एक  बीघा 20 बिस्वा का होता है।  इसी प्रकार आप 2 एकड़ जमीन, 3  एकड़ जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि बैंक आपको कितना लोन देगी।

लोन से संबंधित आपके लिए अन्य जानकारी से पढ़ें 

भूमि विकास बैंक कर्ज माफी लिस्ट UP
झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
UP किसानों को मिलेगी फ्री बिजली शुरू कर दी गई योजना
किसानों को मिल रहा है फ्री सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन?
किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

महत्वपूर्ण प्रश्न ( FAQ )

12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

12वीं की मार्कशीट पर 2  लाख रुपए तक लोन मिल सकता है परंतु आप 12वीं में उत्तीर्ण होने चाहिए और बैंक पर भी निर्भर करता है कि वह आपको इस पर कितना लोन देगी इसके लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज एड्रेस प्रूफ पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट आधार कार्ड होने चाहिए।

1 एकड़ में केसीसी लोन कितना मिलता है?

1 एकड़ पर केसीसी लोन 75  से 90  हजार रुपए बैंक देती है लेकिन यह राशि बैंक अपने स्तर पर बढ़ाती भी है और घट आती भी है। इसलिए यह एक अनुमानित राशि है कि बैंक आपको इतना लोन देगी।

KCC  लोन न चुकाने पर क्या होता है?

यदि कोई नागरिक 3 साल तक होने पर लोन नहीं चुका है,  ऐसे में बैंक उसे डिफाल्टर घोषित कर देती है और उसके खाते को NPA  मैं बदल देती है जिसके बाद यह मामला कोर्ट में चला जाता है और फिर कोर्ट अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर देता है।

अगर केसीसी कर्जदार मर जाता है तो क्या होता है?

केसीसी बनवाने वाला नागरिक यदि मर जाता है तो ऐसे में दुर्घटना बीमा के अंतर्गत विकलांगता एवं मृत्यु के लिए ₹50000 तथा अन्य के लिए ₹25000 तक का कवर बैंक तरफ से किया जाता है।

हम आशा करते हैं, 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है इससे संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो चुकी होंगी, जानकारी पसंद आई हो तो इसे अन्य किसानों को व्हाट्सएप पर शेयर करें और इससे संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकी सहायता की जाएगी। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈