Hsrp Online Apply 2023: Price Booking & Status Lucknow Uttar Pradesh

Hsrp Online Apply Kaise Kare, high security number plate Kaise banti hai,  hsrp price in  UP, Lucknow,  check status,  hsrp price and cost, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बनवाएं? ऑनलाइन अप्लाई|

Hsrp Online Apply – हाल ही में सरकार ने प्रत्येक राज्य के सभी वाहनों के लिए hsrp  हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ( High Security Number Plate )  को लगवाना अनिवार्य कर दिया है। अब प्रत्येक वाहन दोपहिया, चार पहिया  सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इस  आर्टिकल में जानते हैं, Hsrp Online Apply, Price, Booking Status, bike number plate online की क्या प्रक्रिया है।

Hsrp Online Apply UP

यदि आप किसी वाहन के मालिक हैं तो आपको यह जानना जरूरी है, कि hsrp ( High Security Number Plate )  क्या होती है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस प्लेट पर गाड़ी के इंजन और चेचिस नंबर के साथ होलोग्राम स्टीकर दिया होता है। 

Hsrp Online Apply

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कलर  कोड स्टीकर के साथ आती है।  या हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभी सिर्फ प्रत्येक राज्य के वाहन डीलर के पास से ही लगवा सकते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए hsrp portal  पर जाकर online registration  करके Hsrp Online Apply कर सकते हैं। अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की Online Delivery कुछ जगहों पर शुरू कर दी गई है।

Hsrp Online Apply UP – Overview

NameHigh Security Number Plate ( hsrp )
Registration ProcessOnline
LaunchedAll India
Official Website UPbookmyhsrp

High Security Number Plate Price List UP

दो पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की रजिस्ट्रेशन फीस 300 से ₹400 है वहीं पर  आपको चार पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट High Security Number Plate Price List UP  ₹600 से लेकर ₹1100 तक देनी पड़ सकती है। 

Hsrp Online Apply Bike & Car

हम यहां जानेंगे hsrp  यानी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बनती है या कैसे बनवाएं?, High security number plate ke liye online aavedan kaise kare?

  • High security number plate बनवाने के लिए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे,1  हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट+ कलर स्टीकर / 2.  केवल कलर स्टीकर
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए पहले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने वाहन का चयन करें (  निजी वाहन/  कमर्शियल वाहन)
  • अब Fuel type  का चयन करें जैसे-  पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, सीएनजी+ पैट्रोल, इलेक्ट्रिक वाहन
  • अब वाहन के प्रकार का चयन करें जैसे –  दोपहिया,  चार पहिया  इत्यादि।
  • अब अपने वाहन के  ब्रांड का चयन करें।
  • अब अपने  राज्य का चयन करें।
  • अब अपने नजदीकी  वाहन डीलर का चयन करें।
  • अब अपने वाहन की जानकारी दें जैसे, पंजीकरण संख्या, तारीख, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ,वाहन नंबर इत्यादि।
  • अब Next Button  पर क्लिक करें।
  • अब अपना Registration Fees  का भुगतान करें।
  • आवेदन का भुगतान होने पर आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा जिससे आप अपना Booking Status  जान सकते हैं।
[ Apply online ] High Security Number Plate
बाइक नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Check HSRP Booking Status Online

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग  का स्टेटस इस प्रकार चेक करें –

  • सबसे पहले Bookmyhsrp की Official Website  पर जाना होगा।
  • Track Your Order के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने ऑर्डर से संबंधित जानकारी फार्म में भरें  जैसे- Order No, VehicleReg No, और Search Button  पर क्लिक करें।
  • आपकी hsrp booking Status  खुलकर आ जाएगी।

Hsrp Contact Number & Email id

  • टोल फ्री नंबर – 1800 1200 201
  • ईमेल आईडी – [email protected]

उम्मीद करते हैं यहां दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इससे संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट में पूछ सकते हैं आपके साथ रखी जाएगी। टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें और मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “Hsrp Online Apply 2023: Price Booking & Status Lucknow Uttar Pradesh”

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈