India Post GDS Online Form 2023: क्या आपकी पोस्ट ऑफिस में नौकरी करना चाहते हैं, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, बिना परीक्षा India Post Gramin Dak Sevaks Online Recruitment 2023 में 12828 Post पर सीधी भर्ती निकाली गई । यहां पर आपको India Post GDS Online Form 2023 के बारे में बताएंगे ।
आप सभी को बताना चाहते हैं कि, India Post GDS Online Form 2023 के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा कुल 12828 पदों पर वित्तीय निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 22 मई 2023 से प्रारंभ किया जाएगा । सभी आवेदक इसकी Last Date 11 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें, ताकि आपके काम की जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त हो ।
India Post GDS Online Form 2023 – Overview
पद का नाम | ग्रामीण डाक सेवक |
विभाग का नाम | भारतीय डाक विभाग |
Post Name | India Post Gramin Dak Sevaks Online Recruitment 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
चयन प्रक्रिया | Merit List |
Application Start Date | 22/05/2023 |
Last Date | 11/06/2023 |
Apply Online | Click Here |
Total post | 12,828 Vacancies |
आवेदन शुल्क | SC/ST applicants, PwD applicants and Transwomen applicants – NIL Other Categories – 100 Rs |
Official Website | indiapostgdsonline.gov.in |
पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन – India Post GDS Online Form 2023?
इस आर्टिकल में हम सभी युवाओं का हार्दिक स्वागत करते हुए बताना चाहते हैं कि, लंबे समय से जो युवक 10वीं पास थे और Dak Vibhag में सेवा करके अपना करियर बनाना चाहते थे ,उनके लिए, ‘Gramin Dak Sevak (GDS) Online Engagement-Special Gycle, May,2023 जारी किया गया है, इसकी पूरी जानकारी यहां आर्टिकल में दी गई है ।
इसके अतिरिक्त किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, India Post GDS Online Form 2023 के लिए आप सभी युवक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को किस प्रकार पूरा करेंगे और क्या आवश्यक दस्तावेज इसमें लगेंगे । Gramin Dak Sevak Vacancy 2023 की आवेदन प्रक्रिया 22 मई से 13 जून तक चलेगी ।
India Post GDS Jobs Required Documents
- ओरिजिनल मार्कशीट
- ओरिजिनल कास्ट सर्टिफिकेट
- ओरिजिनल PWD सर्टिफिकेट
- फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
How to Apply India Post GDS Online Form 2023?
पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवा भर्ती के लिए नीचे दिए गए निम्न चरणों का पालन करना होगा :-
- सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार दिखाई देगी ,
- वेबसाइट पर दिए गए “Post Office GDS Online Form” लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा ,जो इस प्रकार होगा –
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको सही-सही भरना होगा,
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन रसीद को प्रिंट करें.
- यह रसीद आपके भविष्य में काम आएगी ।
Salary Details of India Post GDS Vacancy 2023?
BRANCH POSTMASTER (BPM) – Rs.12,000-29,380
ASSISTANT BRANCH POSTMASTER (ABPM) – Rs.10,000-24,470
Important Links
Registration | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Check Status | Click Here |
निष्कर्ष:
आने वाले समय में India Post GDS Vacancy से संबंधित अपडेट पाने के लिए जैसे Merit List, Result के लिए हमारे सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले ताकि आपको समय-समय पर जानकारी मिलती रहे