india Post Personal Loan Kaise Le : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जो आपको आपकी आवश्यकता अनुसार गोल्ड लोन पर्सनल लोन वाहन लोन इंस्टेंट लोन जैसी सुविधाएं दे रहा है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको india Post Personal Loan Kaise Le इसकी जानकारी दे रहे हैं ताकि आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकें ।
IPPB यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लगभग सभी का डाकघर में यह खाता खुला हुआ है, अब आपको डाकघर के माध्यम से घर बैठे Loan मिल जाएगा इसके लिए आप मोबाइल से india Post Personal Loan Apply Online करेंगे और डाकिया आपके घर जाकर आगे की कार्रवाई करके आपको Personal Loan प्रदान करेगा ।
india Post Personal Loan Kaise Le – Overview
बैंक का नाम | भारतीय डाकघर IPPB |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
Intrest Rate | 10.25% Approx |
लोन लेने की प्रक्रिया | Apply Online |
Official Website | https://www.ippbonline.com/ |
राज्य | All India |
IPPB दे रहा है घर बैठे पर्सनल लोन पाने का सुनहरा मौक india Post Personal Loan Kaise Le
IPPB इंडिया पोस्ट पेमेंट के सभी ग्राहकों का हार्दिक स्वागत करते हुए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपकी पर्सनल लोन लेने की जरूर को पूरा कर रहे हैं । इस आर्टिकल के माध्यम से india Post Personal Loan Kaise Le इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बताएंगे ।
आप सभी को नीचे बताई गई online apply करने की प्रक्रिया ध्यान पूर्वक पढ़नी होगी इसी की सहायता से आप घर बैठे आज के आज पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं वह भी भरोसेमंद डाकघर से ।
यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को बांटा जाएगा 9 लाख रुपए का लोन
india Post Personal Loan Kaise Le Online Apply करने की प्रक्रिया
भारतीय डाकघर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया के आधार पर आवेदन करें –
- india post payment bank personal Loan अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर Menu के विकल्प में Service Request विकल्प पर क्लिक करें.
- अब Non IPPB Customer के विकल्प में Doorstep विकल्प का चयन करें ।
- अब कई विकल्प आएंगे इसमें Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करें.
- नीचे दिया गया आवेदन फार्म सही-सही ध्यान पूर्वक भरें.
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- डाकघर का कर्मचारी आपका फॉर्म सबमिट होने के 10 से 12 दिनों के भीतर निश्चित डेट पर आपके घर जाकर वेरीफिकेशन करेगा.
- वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन मिल जाएगा.
सिर्फ 5% ब्याज पर विश्वकर्मा लोन योजना का लाभ, जाने आवेदन प्रक्रिया और पात्रता
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से भारतीय डाकघर यानी सभी का भरोसेमंद बैंक इसके माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ।