JNVST 2nd Waiting List kaise dekhe, pdf download | JNVST 2nd Waiting List Kab Aayegi date, Kaise download kare | नवोदय कक्षा 6 की दूसरी वेटिंग लिस्ट कब आएगी | JNVST Second Waiting List कब आएगी और कैसे देखे कैसे चेक करें |
JNVST 2nd Waiting List 2023: जिन छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की परीक्षा दी थी और उसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, लेकिन कई साल 1 या 2 नंबरों से रुक गया था अब उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । जवाहर नवोदय विद्यालय की 1st waiting list जारी कर दी गई थी और अब इसकी second waiting list भी कुछ ही समय में जारी हो जाएगी ।
कई छात्र गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि “JNVST 2nd Waiting List Kab Tak Aayegi” या किस Date को जारी होगी उन सभी छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है ।
JNVST 2nd Waiting List Kab Aayegi – Overview
समिति का नाम | जवाहर नवोदय विद्यालय |
Class | 6th class |
1sth Waiting List | 23 June 2023 |
JNVST 2nd Waiting List Date | 10 july 2023 |
1st Pdf Download | Click Here |
Official Website | navodaya.gov.in |
JNVST 2nd Waiting List Kab Tak Aayegi
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के सभी अभ्यर्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए बताना चाहते हैं कि, JNVST 2nd Waiting List 10 July 2023 तक जारी की जा सकती है । JNVST Second Waiting List देखने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक करना होगा ।
JNVST Second Waiting List को चेक करने के लिए आप सभी छात्रों को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा और इस प्रक्रिया को कैसे अपनाना है और वेटिंग लिस्ट कैसे चेक करना है इसकी जानकारी नीचे पढ़ें ।
JNVST 2nd Waiting List Kaise Check Kare
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 Second Waiting List चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है, ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसी प्रकार चेक करें –
✪ JNVST 2nd Waiting List Dekhane के लिए navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 दूसरी वेटिंग लिस्ट Link पर क्लिक करें ।
✪ अब PDF Download करें और पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें ।
✪ यदि आपका नाम इस सूची में मिल जाता है तो अब आपका नाम एडमिशन के लिए चयनित कर लिया गया है ।
यह बताई गई प्रक्रिया को अपनाते हुए, JNVST 2nd Waiting List देख सकते हैं, इस जानकारी को अपने अन्य मित्रों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो सके और इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक/ Important Link
पहली सूची डाउनलोड करें | यहां क्लिक करें |
दूसरी सूची | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
रिजल्ट देखने के लिए | यहां क्लिक करें |
JNVST Second Waiting List से संबंधित प्रश्न
☞ JNVST Dusari Waiting List Kab Tak Aayegi?
जवाहर नवोदय विद्यालय दूसरी वेटिंग लिस्ट 10 जुलाई 2023 तक जारी की जा सकती है ।
☞ नवोदय विद्यालय कक्षा 6 दूसरी वेटिंग लिस्ट कैसे चेक करें?
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 दूसरी वेटिंग चेक करने के लिए navodaya.gov.in पर जाएं और वेटिंग लिस्ट पर क्लिक करें पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें ।