mggsk mp registration, महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन । Madhya Pradesh Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra apply, How to apply CSC Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra, मध्य प्रदेश महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र योजना
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई है। सरकार का उद्देश्य बहुत सारे डिजिटल कामों को एक ही सेवा केंद्र से जोड़ना है। महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र भी इसी प्रकार की एक परियोजना है। इस योजना के माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा दी जाएगी। इस योजना का लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकेंगे आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
Contents
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra योजना क्या है?
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल सुविधा प्रदान करने वाली योजना है। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटल सुविधा का लाभ देने के लिए उन्हें ज्यादा दूर ना जाना पड़े इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने की योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ आप अपने ग्राम पंचायत से ही प्राप्त कर सकेंगे।

Highlights of Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra
योजना का नाम | महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र |
योजना का लाभ | ग्राम पंचायत स्तर पर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://mp.gov2egov.com/GeneralPages/Home.aspx |
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र के लाभ
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में ग्रामीणों के होने वाले बहुत से सरकारी कार्यों को प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में ही किया जाएगा।Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के सभी निवासी अपना खसरा, खतौनी, आए, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज ग्रामीण क्षेत्र से ही आवेदन कर सकेंगे और आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साथ महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा के अंतर्गत और भी बहुत सारी योजनाएं जैसे सीएससी ( CSC ) केंद्र की 300 से भी अधिक सेवाओं को जोड़ा जाएगा।
Latest Update:- महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा योजना के अंतर्गत 23000 से भी अधिक सेवा केंद्र MGGSK के Center खोले जाएंगे जिनमें बहुत से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में मिलने वाली योजनाएं
इस ग्रामीण सेवा केंद्र में बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि इसमें सीएससी केंद्र ( CSC Center ) की 300 से अधिक सेवाओं को भी शामिल किया गया है। यहां पर हम आपको नीचे कुछ योजनाओं के नाम बता रहे हैं जो आपको इन केंद्र पर मिल जाएंगी।

- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- पेंशन योजना
- G2b services
- Education services
- All csc services ( CSC,G2C,B2C )
- स्किल इंडिया प्रोग्राम
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- सरकारी पेंशन योजना
Financial Inclusion
- Banking
- Insurance
- Pension
- Aadhaar Enabled Payment System ( AePS )
Education Service
- PMG Disha
- Legal Literacy
- Cybergram
- Skill Course
G2C Service
- PAN Card
- Election Service.
- Ayushman Bharat
- State G2C Service
B2C Service
- IRCTC
- Bus Ticket
- Air Ticket
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- ECommerce
Note:- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा डिजिटल केंद्र के अंदर और भी बहुत सारी services दी जाएंगी।
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने की पात्रता
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में योजना में आवेदन करने वाला मुख्य रूप से मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को कंप्यूटर का विशेष ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक करता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक करता कम से कम हाई स्कूल पास होना चाहिए।
- आवेदक के ऊपर कोई भी केस दर्ज नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को जन सेवा केंद्र में काम करने का विशेष अनुभव होना चाहिए।
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra आवश्यक दस्तावेज
- Graduation Certificate
- Voter ID
- Adhaar Card
- Pan Card
- Bank Passbook
- Resume
- Police Verification Document
- Photo
Important NOTICE
MG-GSK परियोजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है। इसमें किसी भी प्रकार का लेन देन एवम् कोई एजेंसी शामिल नहीं है। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु [email protected] इस ईमेल आईडी पर सूचित करें। आवेदक स्वविवेक का उपयोग करते हूए इस तरह के लोगों से सावधान रहे।
इस परियोजना में सभी पद तीसरे पक्ष के मानदेय पर है और पद पूर्णतः अस्थाई है, तथा सभी पदों की कार्यावधि प्रदर्शन मुल्यांकन और अनुबंध की अवधि तक ही मान्य होगी।
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra के लिए आवेदन कैसे करें?
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह आवेदन प्रक्रिया अभी सिर्फ मध्य प्रदेश के युवक ही कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर पता करना होगा कि आपकी ग्राम पंचायत खाली है या नहीं।
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र के Official Website पर जाना होगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Ragistration का link दिखाई देगा उसके ऊपर Click करना होगा।
- आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा।
- इस पेज में आप से पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है।

- आवेदन करते समय ध्यान रखें आपको यहां पर VLE का चयन ही रखना है।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर User ID और Password भेज दिया जाएगा।
- Log in बटन पर क्लिक करके User id और Password डालकर Log in करना है।

- Log in होने के बाद आपके सामने एक संपूर्ण आवेदन Form खुल जाएगा इस हार में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको सही-सही भरनी है और उसके बाद Submit करना है।
- भरे हुए फॉर्म की जांच होगी इस जांच में कुछ दिनों का समय लग जाता है तथा कुछ दिनों के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर आपको इसकी जानकारी दे दी जाती है। इसके बाद आप यहां पर काम कर सकते हैं।
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra FAQ
What Is Mahatma Gandhi Gram Seva Kendra registration last date?
There is no Last Date of scheme, its first phase process has started and soon the second phase of this recruitment process will start.
What Is Mahatma Gandhi Gram Seva Kendra vacancy 2020?
Mahatma Gandhi Gram Seva Kendra of 5000 Gram Panchayats have been selected in the first phase for the project.The second phase will start soon.
What is Mahatma Gandhi Gram Seva Kendra salary?
This project all the posts are on third party honorarium.
Who can apply in Mahatma Gandhi Gramin Service Kendra Scheme?
An educated citizen of Madhya Pradesh who is more than 18 years old can apply for his Gram Panchayat.