मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें: सरकार द्वारा मजदूरों को नरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जाता है ऐसे में कई बार मजदूरों के साथ धोखाधड़ी कर दी जाती है मजदूर 50 दिन काम करते हैं लेकिन उनकी हाजिरी सिर्फ 45 दिन के ही चढ़ी होते हैं, इसलिए सरकार ने अब यह पूरा डाटा ऑनलाइन कर दिया है ताकि सभी मजदूर घर बैठे मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी चेक कर सकते हैं। आप सभी मजदूरों को यहां पर इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।
सरकार द्वारा सभी मजदूरों को प्रत्येक हाजिरी के अनुसार ही पैसा उनके बैंक खाते में भेजा जाता है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड बनाए जाते हैं और इसी जॉब कार्ड पर मजदूर की हाजिरी चढ़ाई जाती है। यह जॉब कार्ड या लेबर कार्ड ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है और उसी लेबर कार्ड में मजदूरों की हाजिरी भी चढ़ी हुई है, किस मजदूर ने कितना काम किया है और कहां पर काम किया है, इसकी पूरी जानकारी उस लेबर कार्ड में दे दी जाती है। आइए जानते हैं, मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें अपने मोबाइल फोन से।
मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें ?
✪ मनरेगा में अपनी हाजिरी देखने के लिए आपको इसकी वेबसाइट nregastrep.nic.in पर जाना होगा आप सभी की सुविधा के लिए हमने यहां पर डायरेक्ट लिंक दिया – यहां क्लिक करें
✪ अब नरेगा की वेबसाइट खुल जाएगी यहां आपको Job Card विकल्प पर क्लिक करना है।
✪ अब देश के सभी प्रदेश की लिस्ट आएगी यहां पर अपना प्रदेश सिलेक्ट करें।
✪ अब वर्ष 2023, जिले का नाम, अपने ब्लॉक का नाम एवं अपने ग्राम पंचायत का नाम सिलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें।
✪ अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां पर आपको (R1 में Job card/Employment Register) विकल्प पर क्लिक करना है।
✪ अब आपके सामने मनरेगा की पूरी सूची खुल जाएगी इस मनरेगा लिस्ट में आपको अपना नाम ढूंढना है।
✪ नाम के सामने दिए गए Nrega Job Card Number पर क्लिक करें।
✪ आपका जॉब कार्ड खुल जाएगा और यहां पर आपका नाम पिता का नाम निवास पूरी जानकारी लिखी होगी।
यहां पर आपके द्वारा किए गए सभी कार्य और उसकी हाजिरी दिखाई देगी उसके अलावा सरकार ने आकर बैंक खाते में कितने पैसे भेजे हैं वह भी यहां पर दिखाई देंगे।
संक्षिप्त विवरण :-
मनरेगा में हाजिरी देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएं और रिपोर्ट विकल्प में job card विकल्प पर क्लिक करें ,वित्तीय वर्ष, जिला,ग्राम पंचायत, ब्लॉक सिलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें और मनरेगा की हाजिरी देख सकते हैं।
अन्य योजनाएं इन्हें भी जाने
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहां देखें |
जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें |
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से |
श्रम कार्ड पैसा ऐसे देखें मिलेंगे ₹1000 |
आज ही करें यह काम मिलेगा रुका हुआ पैसा |
मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें से जुड़े प्रश्न ( FAQ )
जॉब कार्ड में कितना पैसा आया है कैसे चेक करें?
आपके जॉब कार्ड तो यह सरकार द्वारा कितना पैसा आपके काम पर भेजा गया है इसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया में समझाई गई है उसे पढ़े और उसी प्रकार से चेक करें आपके द्वारा किए गए काम पर सरकार ने कितना पैसा भेजा है इसकी जानकारी मिल जाएगी।
नया जॉब कार्ड कैसे बनवाएं?
नया जॉब कार्ड ग्राम प्रधान के द्वारा बनवा सकते हैं यदि आप एक मजदूर हैं और आप रोजगार अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों में काम करना चाहते हैं।
मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें इससे जुड़े हमने महत्वपूर्ण जानकारी यहां पर आप सभी के लिए उपलब्ध कराई है यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कुछ जानकारी चाहिए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऊपर दिए गए अटकल में अन्य योजनाओं को भी पढ़ें ताकि आपको सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके और आप उनका लाभ उठा सकें।