Shramik Card Kaise Banaye Mobile se: ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?  

क्या अभी तक आपने अपना श्रम कार्ड नहीं बनाया तो आज ही यहां से ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं मोबाइल से इसकी जानकारी देंगे ताकि अपना नया श्रम कार्ड बना सकें। 

नमस्कार श्रमिक भाइयों श्रम विभाग की तरफ से सभी श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना Shramik Card शुरू की गई है।Shramik card kaise banaye mobile se  और घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं या  श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें इसकी जानकारी मिल जाएगी पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Shramik Card Kaise Banaye Mobile se?

श्रम विभाग ने सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों मजदूरों को  लाभ पहुंचाने के लिए Shramik card  बनाना शुरू किया है। इस shramik card  को  अपने  मोबाइल से घर बैठे बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। जिन श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बन गया है उन्हें श्रमिक कार्ड पर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

Shramik Card Kaise Banaye Mobile se
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ऑनलाइन

मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं यह बहुत आसान प्रक्रिया है, इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है घर बैठे श्रमिक कार्ड बनाने के लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क सरकार की तरफ से लागू नहीं किया गया है यह पूर्णता फ्री है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड धारकों को 4 महीने तक ₹500 दिए जाने का शासनादेश भी जारी किया गया है।

यहां पर आपको e Shramik card kaise banaye mobile se  और Shramik card ke fayde kya hai  तथा श्रमिक कार्ड कैसे बनता है सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं जानकारी shramik card kaise banaya jata hai को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं संक्षिप्त विवरण 

Post Nameमोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
isrm card kaise banvaen
Portal NameeShram gov in
Benefitश्रमिक को 4 महीने तक ₹500
BeneficiaryIndian Labour Citizen
RegistrationClick Here
Official Websitehttp://eshram.gov.in/home

मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

घर बैठे मोबाइल से shramik card  बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-

  • श्रमिक मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए
  • श्रमिक का बैंक पासबुक
  • मोबाइल
  • आधार कार्ड ( जिसमें मोबाइल नंबर लिंक हो )
श्रम कार्ड ₹1000 नहीं मिले जाने क्या है कारण

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ऑनलाइन? – e shram card kaise banaye mobile se

श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले Self रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है जो प्रक्रिया नीचे बताई गई है उसे देखें और Self रजिस्ट्रेशन पहले करें। 

  • सबसे पहले आपको Shramik Card  की Official Website eshram.gov.in  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आपके सामने e shram portal  का home page  खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको e shram self registration का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने e shram card self regsitration का form  खुल जाएगा जहां पर आपको अपना “aadhra card number”  लिखना होगा।
  • अब captcha code  डाल कर “send otp”  पर क्लिक करें आपके  आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP  भेजा जाएगा जिसे वेबसाइट में लिख कर  वेरीफाई करना होगा।

अब आपके सामने Shramik Card Registration Form  खुल जाएगा जहां पर आप से विभिन्न जानकारी पूछी जाएंगे इस प्रक्रिया को हम Step By Step  समझेंगे।

1. पर्सनल जानकारी भरें Same as Aadhar

यहां पर सबसे पहले अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम,  जन्मतिथि,पता,  जिला, पिन कोड भरने के बाद Continue to inter other details पर Click  करें।

2. पर्सनल जानकारी

आपको यहां पर भी अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,  पिता का नाम,  विवाहित या अविवाहित, अपनी कैटेगरी  आप किस कैटेगरी के हैं, अपना ब्लड ग्रुप  और अगर आप अपना Nomnee Add  करना चाहते हैं तो Yes करेंगे  और अगर नहीं तो Save & Continue  पर Click  करेंगे।

3. Fill Address

अब यहां पर आपको अपने Address  की जानकारी भरनी होगी जैसे अपना राज्य, मकान नंबर,  जिला  और पिन कोड और आप इस पते पर कितने वर्ष से रह रहे हैं उसकी जानकारी सिलेक्ट करेंगे और अब Save & Continue  पर क्लिक करेंगे।

4. शैक्षिक योग्यता

अब आपको अपनी Education Qualification  की जानकारी भरनी होगी जैसे – आप कितना पढ़े हैं या फिर नहीं पढ़े हैं और अगर आप चाहते हैं तो अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं वरना छोड़ भी सकते हैं और इसके बाद आपको अपनी इनकम भरनी होगी कि आप महीने में कितना कमा लेते हैं और इसके बाद आपको Save & Continue  पर Click   करना होगा।

5. अपने काम की जानकारी

अब आपको अपने काम की जानकारी देनी होगी कि आप क्या काम करते हैं उसका Code Number  जो कि आपको वहीं पर  “Click to View NCO Code List” पर क्लिक करके मिल जाएगा और इसके बाद आप कितने वर्षों से वह काम कर रहे हैं उसकी जानकारी देनी होगी और अब Save & Continue  पर क्लिक करें। 

6. बैंक जानकारी

यहां पर आपको अपनी बैंक की जानकारी भरनी होगी जैसे   अपना नाम जो बैंक पासबुक में हो,  बैंक खाता संख्या,  बैंक आईएफएससी कोड और Save & Continue  पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने आपका पूरा registration form  आ जाएगा जिसे हम सही सही चेक कर लेंगे कि कहीं पर कोई गलती तो नहीं हुई है यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि हुई है तो उसका सुधार कर लेंगे ।

अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही हैं तब आपको Submit  पर क्लिक करना है , सबमिट पर क्लिक करते ही आपका shramik card  बनकर तैयार हो जाएगा इस कार्ड में आपका नाम, पिता का नाम, आपका पता इत्यादि की जानकारी दर्ज होती है।

Shramik card Download  करने के लिए आपको  यही ऊपर की तरफ आपको एक विकल्प दिया जाएगा “Download UAN Card” जिस पर आप को क्लिक करना है। क्लिक करते ही यह PDF Fille  डाउनलोड हो जाती है जिसे आप किसी भी दुकान पर जाकर Print  निकलवा सकते हैं और इसे अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

श्रम कार्ड ₹1000 की किस्त ऐसे चेक करें

FAQ’s of श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

ई श्रम कार्ड खुद मोबाइल से कैसे बनाएं

मोबाइल से स्वयं श्रम कार्ड बनाने के लिए  सरकारी वेबसाइट eshram.gov.in  पर जाएं। e shram registration  पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर लिखकर सेंड ओटीपी करें। ओटीपी दर्ज करें और जानकारी सही-सही भरें। इस प्रकार आप खुद  श्रम कार्ड बना सकते हैं।

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है

श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में कोई अंतर नहीं है बस लोगों के समझने का फर्क है दोनों का मतलब एक ही है।

ई श्रमिक कार्ड में पैसे कब आएंगे?

सभी श्रमिकों को ₹1000 भेजे जा रहे हैं यह पैसा चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upssb.in  पर जाकर श्रमिक भरण-पोषण भत्ता विकल्प पर क्लिक करें मोबाइल नंबर लिखें और सर्च करें।

ई श्रमिक कार्ड का क्या लाभ है

श्रम कार्ड के विभिन्न लाभ है जैसे आवास योजना, भत्ता योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था, शादी विवाह में आर्थिक सहायता, दुर्घटना बीमा इस प्रकार की तमाम योजनाएं इस कार्ड से मिलती हैं।

ई श्रम कार्ड के नुकसान क्या है ?

श्रम कार्ड से कोई भी नुकसान नहीं है जो भी श्रमिक  इससे बनवा ता है, उसे लाभ ही दिया जाएगा और आने वाले समय में श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाएं सरकार इसी कार्ड के माध्यम से देगी।

इस प्रकार आपका श्रम कार्ड घर बैठे  मोबाइल से बनकर तैयार हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे यदि अभी भी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

6 thoughts on “Shramik Card Kaise Banaye Mobile se: ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से?  ”

Leave a Comment